Funny Jokes in Hindi: जीवन में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हंसना-मुस्कुराना जरूरी है। आज कल काम के दबाव की वजह से लोग हंसना भूल रहे हैं। लेकिन ऐसे में कई बार जोक्स और चुटकुलें आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं जिससे आपका माइंड और मूड दोनों फ्रेश हो जाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। तो दर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
फनी जोक्स (Funny Jokes In Hindi)-
पप्पू – मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो…
पप्पू की मां – क्यों..?
पप्पू – क्योंकि मेरा दोस्त डब्बू आ रहा है..
पप्पू की मां – डब्बू खिलौने चुरा लेगा क्या…?
पप्पू – नहीं, वह अपने खिलौने पहचान लेगा..
बेटा – पिता जी, आप बहुत किस्मत वाले हैं?
पिता जी – वो कैसे बेटा?
बेटा – क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,
आपको मेरे लिए नई किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी।
छात्र – सर जी..
टीचर – हां बोलो
छात्र – मैंने जो काम नहीं किया क्या आप उसकी मुझे सजा देंगे..?
टीचर – नहीं, बिल्कुल नहीं!
छात्र – मैंने आज होमवर्क नहीं किया…
पागलखाने में एक डॉक्टर मरीजों से घूम-घूम कर मिल रहा था।
एक मरीज के पास वह पहुंचा तो वह मरीज बोला, ‘डॉक्टर साहब, आप पिछले डॉक्टर से ज्यादा अच्छे हैं।
डॉक्टर मरीज की बात सुनकर खुश हुआ। उसने पूछा, ‘ऐसा क्यों?’
मरीज : ‘क्योंकि आप हम लोगों जैसे ही लगते हैं।’ मरीज उत्साह से बोला।
स्टूडेंट (टीचर से) – Miss आपने कल मुझे कॉल किया था क्या ..?
टीचर – नहीं तो…?
स्टूडेंट – कमाल है… मेरे फोन पर लिखा था Miss Call