Funny Jokes in Hindi: जीवन में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हंसना-मुस्कुराना जरूरी है। आज कल काम के दबाव की वजह से लोग हंसना भूल रहे हैं। लेकिन ऐसे में कई बार जोक्स और चुटकुलें आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं जिससे आपका माइंड और मूड दोनों फ्रेश हो जाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। तो दर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
फनी जोक्स (Funny Jokes In Hindi)-
संता ने बंता को थप्पड़ मारा।
बंता – ये तूने मज़ाक में मारा या सिरियस में।
संता – सीरियस में।
बंता – फिर ठीक है, मज़ाक मुझे बिल्कुल पसंद नही।
- Also Read: Inspirational Quotes : जैसे-जैसे उम्र बढे़गी, आपके फोन की कोंटेक्ट लिस्ट भी घटेगी; ये बात याद रखना
संता – कौन सी कास्ट(जाती) के लोग अच्छे होते हैं?
बंता – बनिए…..!
संता – वो कैसे?
बंता – हर जगह लिखा होता है, देश के अच्छे नागरिक ‘बनिए’। देशभक्त ‘बनिए’।
संता – परसों मेरी बीवी कुएं में गिर गई थी, बहुत चोट लगी, बहुत चिल्ला रही थी।
बंता – अब कैसी है?
संता – अब ठीक है, कल से कुएं से आवाज नी आई।
- Also Read: Inspirational Quotes : जैसे-जैसे उम्र बढे़गी, आपके फोन की कोंटेक्ट लिस्ट भी घटेगी; ये बात याद रखना
संता और बंता जंगल में, सामने आया शेर।
बंता ने शेर की आंखों में मिट्टी फेंक दी,
और भागने लगा, और संता को भी भागने को कहा।
संता – मैं क्यों भागु मिट्टी तो तुने फेंकि है।
संता का बेटा पांव फैलाकर सो रहा था।
संता – उठ बे..
बेटा – क्या हुआ?
संता – स्कूल क्यों नहीं गया?
बेटा – तुमने ही तो कहा था, एक ही जगह बार बार जाने से इज्ज़त कम हो जाती है।
संता बेहोश।
- Also Read: Inspirational Quotes : जो इंसान दूसरो के उलझे कार्य सुलझाता हैै कुदरत हमेशा उसका साथ देती है
इंजीनियर स्टूडेंट्स से पड़ोसी –
क्या कर रहे हो बेटा…?
लड़का – बस नहाने जा रहा हूं
पड़ोसी – वो सब तो ठीक है पर,
आगे के लिए बाल्टी भर जाए फिर मोटर बंद कर दूंगा…
पड़ोसी बेहोश…
पिता (पुत्र से)- बेटा स्कूल में यह इनाम क्यों मिला है?
पुत्र (पिता से)- वाद विवाद में एक घंटा बोलने पर।
पिता- अच्छा वाद विवाद का विषय क्या था?
पुत्र- कम बोलने से होने वाले फायदे।