Funny Jokes in Hindi: जीवन में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हंसना-मुस्कुराना जरूरी है। आज कल काम के दबाव की वजह से लोग हंसना भूल रहे हैं। लेकिन ऐसे में कई बार जोक्स और चुटकुलें आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं जिससे आपका माइंड और मूड दोनों फ्रेश हो जाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। तो दर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
फनी जोक्स (Funny Jokes In Hindi)-
पप्पू – अपने दोस्त पिंकू के साथ डिनर करने के लिए बैठा
तभी अचानक से पिंकू की रोटी के ऊपर से चूहा गुजर गया !
पिंकू – यार मुझे नहीं खानी चूहे के पैर से रौंदी हुई यह रोटी
पप्पू खाले यार …?
कोनसा चूहे ने चप्पल पहन रखी थी।
एक बार चींटी ऑटो में बैठकर कहीं जा रही थी।
थोड़ी देर बाद उसने अपना एक पैर ऑटो से बाहर निकाल लिया।
ऑटो वाला बोला- मैडम, पैर अंदर कर लो।
चिंटी ने जवाब दिया- तुम चुप करो, मुझे हाथी को लात मारनी है उसने कल मुझे आंख मारी थी…
एक चोर पप्पू का सेल फ़ोन लेकर भाग गया।
पप्पू जोर जोर से हसने लगा…?
दोस्त वो तुम्हारा मोबाइल चोरी करके ले गया और तुम हस रहे हो।
पप्पू – भागने दो सालो को, मोबाइल का चार्जर तो मेरे पास है।
गर्लफ्रेंड – सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है…
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा…!!!
फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई…
पप्पू – अपने घर के बाथरूम में कपड़े धो रहा था अचानक उसका दोस्त आ जाता है
और बोलता है यार तुमने तो काम वाली बाई रख रखी है
फिर तुम क्यों कपड़े धो रहे हो
पप्पू बोलता है मैंने उसके साथ शादी कर ली यार ।