Funny Jokes in Hindi: जीवन में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हंसना-मुस्कुराना जरूरी है। आज कल काम के दबाव की वजह से लोग हंसना भूल रहे हैं। लेकिन ऐसे में कई बार जोक्स और चुटकुलें आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं जिससे आपका माइंड और मूड दोनों फ्रेश हो जाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। तो दर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
पापा बेटी से –
बेटी पहले तो तुम मुझे पापा कहती थी,
लेकिन अब तुम मुझे डैड कहती हो, क्यों?
बेटी – ओह डैड, पापा कहने से लिपस्टिक खराब होती है।
- Also Read : Thandai Recipe in Hindi: होली पर यूं बनाएं रिफ्रेशिंग और स्वादिष्ट ठंडाई, नोट करें सही विधि
पत्नी – हमेशा मेरा आधा माथा दुखता है,
लगता है डॉक्टर को दिखाना पड़ेगा..
पति – अरे उसमे डॉक्टर को क्या बताना !
वो तो जितना है उतना दुखेगा ही।
बस तब से ही पति का पूरा बदन दुःख रहा है।
पति अपनी पत्नी से – मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना।
पत्नी – ठीक है
कुछ देर बाद
पति – मेरी शर्ट को प्रेस कर दिया क्या
पत्नी – नहीं अभी नहीं
पति – क्यों.?
पत्नी – अभी मुझे उल्टी ही नही आ रही तो उल्टी करके कैसे प्रेस करूँ।
पति बेहोश।
- Also Read : Funny Jokes in Hindi : पहले लोग दरवाजे की घण्टी बजा कर भाग जाते थे और बन्दा सोचता रह जाता था की कौन था?
फादर – अगर इस बार तुम इम्तिहान मे फैल हुए तो,
मुझे पापा मत कहना।
इम्तिहान के बाद,
फादर – How is Your Result?
सन – दिमाग का दही मत कर
बाबूलाल तु पिता कहलाने का हक खो चूका है।
- Also Read : Inspirational Quotes : विश्वास वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता हैं।
पति – अल्लाह ने तुम्हें 2 आँखे दी हैं,
चावल से पत्थर नही निकाल सकती?
पत्नी – अल्लाह ने तुम्हे 32 दांत दिए है,
2-4 पत्थर नही चबा सकते?
- Also Read : Raita Recipe : गर्मियों में ठंडक का एहसास देगा, इस तरह से घर पर बनाएं आसान तरीके सेे अलग-अलग प्रकार के रायते
थप्पड मारने पर नाराज वाईफ
से हसबंड बोला।
“आदमी उसी को मारता है जिससे वो प्यार करता है।”
वाईफ ने हसबंड को 2 थप्पड मारे और
बोली “आप क्या समझते है मै आपसे प्यार नही करती”।।