Funny Jokes in Hindi: जीवन में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हंसना-मुस्कुराना जरूरी है। आज कल काम के दबाव की वजह से लोग हंसना भूल रहे हैं। लेकिन ऐसे में कई बार जोक्स और चुटकुलें आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं जिससे आपका माइंड और मूड दोनों फ्रेश हो जाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। तो दर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
गुरू जी- पप्पू अस्पताल में
जो + का निशान
होता है उसका क्या
मतलब होता है ?
पप्पू- जो खड़ा है
वो डॅाक्टर और
जो आड़ा है वो मरीज !
- Also Read : Crunchy Snacks Recipe : सूजी से बनाएं बहुत ही आसान तरीके से कुरकुरे स्नैक्स, कुछ नये में
आधी रात को पप्पू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था,
एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो?
शराबी- दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने।
पुलिस वाला- इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?
शराबी- नहीं, साहब बीवी देगी।
- Also Read : Inspirational Quotes : आपकी जिन्दगी बहुत ही अनमोल और सुन्दर है, इसे फालतू और बेकार बातों में नही गवाएं।
टीचर ने पूछा- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए..?
छात्र- क्योंकि पता नहीं परीक्षा में किसके पीछे बैठना पड़ जाए।
टीचर बेहोश
डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे?
मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं……
आपकी फ्री में खोद दूंगा।
टीचर चिंटू से – बताओ संसार का सबसे पुराना जीव कौन सा है…?
चिंटू- जेबरा
टीचर- वो कैसे?
चिंटू- वो ब्लैक एंड व्हाइट है ना।
गांव से एक लड़का शहर
पढ़ने आया।
एक लड़की ने पूछा – तुम्हारा निकनेम क्या है?
लड़का – हैं? वो क्या होता है?
लड़की – मतलब तुम्हें घर पर सब किस नाम से
बुलाते हैं?
लड़का – कामचोर!
कितनी भी अच्छी मूवी
देखलो पर
जो मजा मोहल्ले कि लड़ाई
देखने में आता है
वो मजा कहीं नही मिलता