
Funny Jokes in Hindi: जीवन में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हंसना-मुस्कुराना जरूरी है। आज कल काम के दबाव की वजह से लोग हंसना भूल रहे हैं। लेकिन ऐसे में कई बार जोक्स और चुटकुलें आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं जिससे आपका माइंड और मूड दोनों फ्रेश हो जाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। तो दर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
फनी जोक्स (Funny Jokes In Hindi)-
गोलू- दुनिया में दो तरह के नेटवर्क ही सबसे तेज़ होते हैं।
भोलू- कौन-कौन से?
गोलू- एक ईमेल और दूसरा फीमेल,
एक मिनट में इधर की बात उधर पहुँचा देती हैं।
मोटू ने कंडक्टर से पूछा- आप कितने घंटे बस में रहते हो?
कंडक्टर- जी 24 घंटे।
मोटू- वो कैसे?
कंडक्टर- देखिए, 8 घंटे तो सिटी बस में रहता हूं
और बाकी के 16 घंटे बीवी के बस में रहता हूं।
एक दिन राहुल साइकिल से मार्केट जा रहा था।
एक विदेशी आदमी आया और उसने चिंटू को रोक लिया।
विदेशी- मुझे ताजमहल जाना है।
राहुल- तो जा न…सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब?
विदाई के समय दूल्हे का मोबाइल बजा
दुल्हन ने जोर का थप्पड़ जड़ दिया।
रिश्तेदार: ऐसा क्यों ?
क्योंकि उसकी रिंगटोन थी-
“दिल में छुपाकर प्यार का अरमान ले चले
हम आज अपनी मौत का सामान ले चले”।
देर रात तक लड़के से बात करते नालायक बेटी को थप्पड़
मारकर पिता गुस्से में बोला…
बाप- तेरी हरकत से मैं परेशान हूं।
तुम तो घर की बर्बादी करने पर तुली हो।
अब तो, पानी सर से बह रहा है।
यह सुनते ही बाथरूम में नहा रही बीवी नल बंद कर बोली-ए जी,
आप कहां से मुझे देख रहो हो…
और पानी ही बहाया है,
सासु मां की तरह दौलत दान नहीं…
एक लडकी थी.. बहुत एटिट्यूड
दिखाती थी .. और कहती थी की ..
मे तो ऐसे लड़के से शादी करूँगी
जिसके पास औडी कार हो..
आज वो बहुत दिनो बाद ..
अपने पति के साथ ..उसकी
मोटर- साइकिल
की टंकी मे फूंक मारती दिखी…
कसम से मुझे तो रोना आ गया