Funny Jokes in Hindi: जीवन में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हंसना-मुस्कुराना जरूरी है। आज कल काम के दबाव की वजह से लोग हंसना भूल रहे हैं। लेकिन ऐसे में कई बार जोक्स और चुटकुलें आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं जिससे आपका माइंड और मूड दोनों फ्रेश हो जाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। तो दर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
- Also Read : Inspirational Quotes : विश्वास वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता हैं।
संता- हैलो जान कैसी हो, “I Miss you so much”
महिला- तू संता बोल रहा है ना?
संता- अरे वाह, मेरी आवाज़ से ही पहचान लिया।
महिला- तेरे पापा का नाम हीरालाल ही है ना।
संता- चौंककर हां, बिल्कुल सही।
महिला- और तेरे दादा का नाम बनवारीलाल है?
संता- अरे लगता है तू मेरी दीवानी हो गयी है, मेरी पूरी डिटेल रखने लगी है तू।
महिला- अबे गधे मैं तेरी मां बोल रही हूं,
संता- मजाक क्यों कर रही हो पम्मी उधर से आवाज आती है अरे बेवकूफ पम्मी की जगह गलती से मम्मी का नंबर लगा दिया है।
तू घर आ फिर बताती हुं तुझे।
भूगोल की खूबसूरत टीचर ने टीटू से पूछा…
टीचर- गंगा कहां से निकलती है और कहां मिलती है?
टीटू- घर से स्कूल के लिए मेकअप करके निकलती है, और स्कूल के पीछे कालू से मिलती है।
टीटू को पड़े जोर के थप्पड़!
एक साधू था, उसे गाने का बहुत शौक था, लेकिन उसकी आवाज बहुत बुरी थी
होली के दिन भांग पीकर वह अपनी फटी हुई आवाज में गाना गाने लगा, महबूबा महबूबा..
गाना गाते हुए वह बेचारा भांग के नशे में नाले में जा गिरा
फिर नाले से उसकी आवाज आई मैं डूबा, मैं डूबा, अरे कोई तो बचाओ में डूबा मैं डूबा….
- Also Read : Inspirational Quotes : आपकी जिन्दगी बहुत ही अनमोल और सुन्दर है, इसे फालतू और बेकार बातों में नही गवाएं।
लड़का- हर संडे के दिन तुम्हारे चेहरे पर रंग क्यों लगा होता है
लड़की- अरे मैं हर संडे होली खेलती हूं…
लड़का- क्यों?
लड़की- अरे हमारे स्कूल में टीचर ने बताया है कि Sunday मतलब Holi Day…
- Also Read : Crunchy Snacks Recipe : सूजी से बनाएं बहुत ही आसान तरीके से कुरकुरे स्नैक्स, कुछ नये में
क्लास में मास्टर जी ने बच्चों से पूछा: बताओ, कांटों भरे
रास्ते पर आपका साथ कौन देगा? पति, पत्नी, मां-बाप, प्रेमी, प्रेमिका या दोस्त?
बिल्लू खड़े होकर बोला: सर चप्पल!
फिर मास्टर जी ने चप्पल से की बिल्लू की पिटाई।
- Also Read : Hanuman Chalisa Ke Fayde : श्री हनुमान चालीसा क्यों पढ़नी चाहिए, जानें इसके महत्व और फायदे
टिल्लू- पापा मुझे एक लड़की पसंद है,
मैं उससे शादी करना चाहता हूं..
पापा- क्या वो भी तुझे पसन्द करती है?
टिल्लू- हां जी हां..
पापा- जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता!