Funny Jokes in Hindi: जीवन में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हंसना-मुस्कुराना जरूरी है। आज कल काम के दबाव की वजह से लोग हंसना भूल रहे हैं। लेकिन ऐसे में कई बार जोक्स और चुटकुलें आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं जिससे आपका माइंड और मूड दोनों फ्रेश हो जाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। तो दर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
लड़की बंटी से- क्या कर रहे हो?
बंटी – मच्छर मार रहा हूं।
लड़की – अब तक कितने मारे?
बंटी- पांच मारे.. तीन फीमेल और दो मेल।
लड़की – कैसे पता चला कि मेल कौन है और फीमेल कौन?
बंटी – तीन आईने पर बैठे थे और दो बियर के पास।
एक हवाई जहाज तूफान में फंस गया…
पायलट (यात्रियों से) बोला- किसी को
बचने की दुआ आती है क्या?
एक बाबा खुश होकर बोले- हां,
मुझे आती है।
पायलट – ठीक है बाबा, आप दुआ कीजिए,
एक पैराशूट कम है…!!!
बाबा बेहोश…
टीचर- रमेश, बताओ अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड और तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे हों,
तो तुम पहले किसको बचाओगे?
रमेश- डूब जाने दूंगा दोनों को…
आखिर दोनों एक साथ कर क्या रहे थे।
लड़की – मेरे चेहरे में जलन हो रही है
डॅाक्टर – आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा
लड़की – एक्स रे में क्या होता है
डॅाक्टर – चेहरे की फोटो खींची जाती है
लड़की – 5 मिनट रूको मैं मेकअप कर लूं
डॅाक्टर बेहोश
अखबार के पहले पेज पर लिखा हुआ था
चाय मांगने पर पति की हत्या ।
यह देख टीटू बोला आज से चाय बंद
साला जान है तो जहान है