Funny Jokes in Hindi: जीवन में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हंसना-मुस्कुराना जरूरी है। आज कल काम के दबाव की वजह से लोग हंसना भूल रहे हैं। लेकिन ऐसे में कई बार जोक्स और चुटकुलें आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं जिससे आपका माइंड और मूड दोनों फ्रेश हो जाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। तो दर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
तूफानी बारिश में आधी रात को एक आदमी पिज्जा लेने गया।
पिज्जा वाला – आप शादीशुदा हो?
आदमी – ऐसे तूफान में कौन-सी मां अपने बेटे को पिज्जा लेने भेजेगी।
लड़की – मेरे चेहरे में जलन हो रही है
डॅाक्टर – आपके चेहरे का हमें एक्स रे करना पड़ेगा
लड़की – एक्स रे में क्या होता है
डॅाक्टर – चेहरे की फोटो खींची जाती है
लड़की – 5 मिनट रूको मैं मेकअप कर लूं
डॅाक्टर बेहोश
सुबह एक महिला फल वाले से अंग्रेजी में फल मांग रही थी ये बोलकर
Give me some destroyed husband,
एक घंटा लगा यह समझने में कि वह ,नाशपति, मांग रही थी।
एक हवाई जहाज तूफान में फंस गया…
पायलट (यात्रियों से) बोला- किसी को
बचने की दुआ आती है क्या?
एक बाबा खुश होकर बोले- हां,
मुझे आती है।
पायलट – ठीक है बाबा, आप दुआ कीजिए,
एक पैराशूट कम है…!!!
बाबा बेहोश…
पप्पू – दुपट्टा फंसा था आज पड़ोसन का
मेरे शर्ट की बाजू में…
गप्पू – अच्छा, फिर क्या हुआ?
पप्पू – बस वो छुड़ाने के लिए आने ही वाली थी
कि बटन ही टूट गया…
निकम्मा दर्जी…!!!
अखबार के पहले पेज पर लिखा हुआ था
चाय मांगने पर पति की हत्या ।
यह देख टीटू बोला आज से चाय बंद
साला जान है तो जहान है