कालीदास चौरासे
Food Poisoning सारनी। ग्राम पंचायत छतरपुर के उमरी गांव के प्राथमिक शाला में अध्ययनरत 33 बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए ग्रामीण बताते हैं कि दोपहर 2 से 3 के बीच बच्चों ने मध्यान भोजन किया था। इसके बाद से ही बच्चे एक-एक कर बीमार पड़ने लगे शाम 6 बजे के बाद बच्चों की हालत बिगड़ने पर पूरे विकासखंड क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर एक-एक कर तीन एंबुलेंस पहुंची। जिसमें बच्चों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोड़ाडोंगरी ले जाया गया। फिलहाल सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।
लेकिन एक साथ इतने अधिक बच्चों के बीमार पड़ने से पूरे गांव में गुस्सा सा माहौल है। सूचना मिलते ही मौके पर आनन-फानन में सारणी पुलिस बल भी पहुंचा और ग्रामीणों को समझाइश देकर बच्चों को अस्पताल पहुंचाने में पुलिसकर्मी जुटे रहे। टीआई रत्नाकार हिंग्वे ने बताया मध्यान भोजन में कड़ी और चावल बना था जिसे बच्चों ने दोपहर बाद सेवन किया शाम 4 बजे के बाद सभी बच्चों को उल्टियां होने लगी। सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।