
Farzi OTT Release Date: शाहिद कपूर के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। आपको बता दें कि एक्टर शाहिद कपूर (sahid kapoor) वेब सीरीज ‘फर्जी’ (Farzi) से अपना डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। वही इस वेब सीरिज में तमिल के सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Setupati) का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। बीते दिन एक्टर ने इसका टीजर (Farzi OTT Release Date) जारी कर फैंस के दिलों की धकड़कन को बढ़ा दिया है। साथ ही ‘फर्जी’ की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है। इस सीरीज को 10 फरवरी, 2023 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा।
बता दें कि ‘फर्जी’ (Farzi) वेब सीरीज का डायरेक्शन राज एंड डीके ने किया है। इस सीरीज में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) के साथ राशी खन्ना (Raashii Khanna) नजर आने वाली हैं। वहीं विजय सेतुपति के आउट हुए फर्स्ट लुक पोस्टर पर गौर फरमाएं तो, वो सूट बूट पहन अपने साइड लुक से लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने हाथ में गन भी पकड़ रखी है।

शाहिद कपूर ने ‘फर्जी’ (Farzi OTT Release Date) वेब सीरीज का टीजर बीते दिन ही जारी किया था। टीजर में शाहिद, हाथ में ब्रश पकड़ कैनवास पेंट करते देखे गए। टीजर में शाहिद को कहते सुना गया, ‘मेरी लाइफ का नया फेज क्या लोगों को पसंद आएगा।’ इसके बाद एक्टर कहते हैं,’लेकिन आर्टिस्ट तो आर्टिस्ट होता है…नहीं।’
यहां देखें टीजर…
शाहिद कपूर और विजय सेतुपति स्टारर वेब सीरीज ‘फर्जी’ (Farzi OTT Release Date) क्राइम ड्रामा होने वाली है। ये सीरीज फेक करंसी के ईर्द-गिर्द बुनी गई है। सीरीज में शाहिद कपूर, एक कॉनमैन की भूमिका में होंगे जो सरकारी सिस्टम के खिलाफ काम करेगा। वहीं विजय सेतुपति अधिकारी के किरदार में कॉनमैन की असलियत सबके सामने लाएंगे। 8 एपिसोड की सीरीज ‘फर्जी’ 10 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
Latest News
- Balaji Engineering College: बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ वार्षिक उत्सव का आयोजन
- Betul Samachar: रामनवमी पर निकली एतिहासिक भव्य शोभायात्रा, जनप्रतिनिधि भजनों पर जम कर थिरके, झांकिया रहीं आकर्षण का केन्द्र
- Betul News: घर घर राम, घर घर सीता, कौशल्या हर माता, दशरथ हर पिता, नन्हे-मुन्ने बने राम और सीता
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 31 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
- Betul Today Samachar: शासकीय सेवारत पुत्र को न्याय दिलाने वृद्ध माता-पिता ने घर त्यागा, 10 दिनों से भटक रहे सड़कों पर, शुक्रवार का दिन जिला पंचायत के हनुमान मंदिर पर बीता