
District Hospital Betul: बैतूल जिला अस्पताल में फिर एक गर्भवती महिला की मौत हो गई है। महिला की हालत कमजोर होने के कारण उसे जिला अस्पताल से भोपाल रेफर किया था, लेकिन परिजन लेकर नहीं गए और महिला की मौत हो गई। महिला का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण सामने आएगा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आदर्श पिपरिया चिचोली निवासी सीमा पति शिवराम परते (40) को प्रसव के लिए जिला अस्पताल में सोमवार के दिन भर्ती किया था। अस्पताल में भर्ती होने के बाद डॉक्टरों ने महिला की जांच की। डॉक्टरों ने महिला की हालत को देखते हुए एनेस्थीसिया देने की स्थिति में नहीं होना बताया गया। महिला की हालत कमजोर होने पर उसे जिला अस्पताल से भोपाल रेफर कर दिया। परिजन महिला को भोपाल लेकर नहीं गए। मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे जच्चा-बच्चा की मौत हो गई।
डॉक्टरों की टीम करेगी पोस्टमार्टम
मृतिका का जिला अस्पताल में तीन से चार डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल जाएगा कि महिला की किस कारण से मौत हुई है। पोस्टमार्टम के लिए महिला डॉक्टर सहित अन्य डॉक्टरों की टीम बनाई गई है। इन टीम द्वारा पोस्टमार्टम कर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। हालांकि महिला की मौत के मामले में अधिकारी भी कुछ अधिक बोलने की स्थिति में नहीं है। महिला की मौत के मामले में परिजन भी कुछ नहीं बता पा रहे है।
इसके पूर्व भी हो चुकी है मौत की घटनाएं
जिला अस्पताल में गर्भवती महिला का मौत का यह कोई पहला मौका नहीं है। इसके पहले भी लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी। जिसकी जांच हुई, लेकिन एक महिला डॉक्टर को निलंबित कर जांच की खानापूर्ति हो गई थी। अब कुछ ही महीने बाद फिर से गर्भवती महिला की मौत होने का मामला सामने आया है। इस मामले में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि महिला की हालत ठीक नहीं थी, परिजनों को पहले ही भोपाल ले जाने के लिए कहा था, लेकिन परिजन महिला को लेकर नहीं गए।
इनका कहना…
महिला को सोमवार के दिन प्रसव के लिए भर्ती किया था। महिला की हालत ठीक नहीं थी। जिससे महिला को भोपाल रेफर कर दिया था, लेकिन परिजन महिला को लेकर नहीं गए और मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण सामने आएगा।
डॉ अशोक बारंगा, सिविल सर्जन, बैतूल