
Dhokla Recipe : ढोकला एक लोकप्रिय गुजराती व्यंजन है। यह ढोकला रेसिपी गुजरात का प्रसिध्द व्यंजन है। यह ढोकला इस रेसिपी बहुत ही आसानी से बन जाता है और इसे दही और ईनो के बिना भी बनाया जा सकता है । यह रुई जैसा सॉफ्ट और स्पंजी ढोकला सूजी के ढोकले और बेसन के ढोकले के जैसे ही बेहद ही स्वादिष्ट बनते हैं।
ये बहुत की सॉफ्ट और स्पंजी बनते हैं और साथ ही यह तडके के साथ बहुत ही स्वाद लगते हैं। इसे आप घर पर आसानी से बनाकर तैयार कर सकते हैं। एकदम कम तेल में बना हुआ बेसन और सूजी का स्पंजी, खट्टा मीठा और बहुत ही सोफ्ट ढोकला खाने को मिले तो मजा ही जाता है। आप इसे ब्रेकफास्ट या पिकनिक पर जा रहे है तो भी इसे बनाकर ले जा सकते हैं। (Dhokla Recipe)
यहां देखें वीडियो….
(डिस्क्लेमर : Sanjhveertimes.com के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। बैतूल अपडेट दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट बैतूल अपडेट के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।)
ये भी पढ़े- Soya Tikka Recipe: घर पर बनाए प्रोटीन से भरपूर एक हेल्दी ब्रेकफास्ट सोयाबीन टिक्का, देखें आसान रेसिपी
- MP Congress: लांगड़े प्रदेश महासचिव बने, पहली बार बैतूल पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
MP Congress: (बैतूल)। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आदेशानुसार म.प्र. राष्ट्रीय कांग्रेस की उपभोक्ता संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा की सहमति से पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे की अनुशंसा पर म.प्र. कांग्रेस कमेटी प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी धनोदिया द्वारा देवेन्द्र लांगड़े को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों श्री लांगड़े को गैर राजनैतिक संगठन अनुसूचित जाति एवं जनजाती का जिला अध्यक्ष भी मनोनीत किया गया है। जिसके पश्चात पहली बार बैतूल प्रवास के बाद तरंग मैरिज लॉन में श्री लांगड़े का भव्य स्वागत किया गया और तिलक वार्ड में आमसभा का आयोजन किया गया। विशाल रैली निकालकर निकालकर मांतग मोहल्ले में अन्नाभाउ साठे की प्रतिमा, अम्बेडकर चौक पर बाबा साहेब अम्बेडकर एवं रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया।
आनंदराव गोरले, श्री जौंधलेकर, लखन लोखंडे, एलएस तायवाड़े, रवि खंडारे, अनिल बनखेड़े, बबन देव्हारे, संतोष वानखेड़े, सागर जौंधलेकर, दशरथ खड़से, लोकेश गायकवाड़, संजु जौंधलेकर, राजेश सनेसर, नरेश देव्हारे, सुरेश हिवराये, कृष्णा सोनारे, दीपक कसारे, बंटी चौहान, मनोज इंगले, प्रकाश वानखेड़े, हेमंत लांडगे, राम गायकवाड़, दुर्गेश वानखेड़े, विशाल, राहुल, राजा देव्हारे, अजय सनेसर सहित ईष्ट मित्रों और परिजनों ने बधाई देते हुए रामू टेकाम, अरूण गोठी, डॉ.रमेश काकोडिय़ा के प्रति आभार व्यक्त किया है।
- Also Read: Betul Vishwa Hindu Parishad: विषम परिस्थिति में धर्म परिवर्तन नहीं करने वाले सम्मान के पात्र, खाडक़ुंड में रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न
- Also Read: Board Exam Betul: बोर्ड परीक्षा से गायब बच्चों को ढूंढने पहुंचे शिक्षक: कोई महुआ बीन रहा था तो कोई काट रहा था फसल, किसी को नींद से जगाकर परीक्षा दिलाई
- Betul Vishwa Hindu Parishad: विषम परिस्थिति में धर्म परिवर्तन नहीं करने वाले सम्मान के पात्र, खाडक़ुंड में रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न
Betul Vishwa Hindu Parishad: (बैतूल)। विश्व हिंदूपरिषद मध्य भारत प्रांत ग्रामीण प्रखंड के खाडक़ुंड ग्राम में श्री हनुमान जी के मंदिर में रामोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें हनुमान चालीसा पाठ, श्री राम दरबार पूजन, शिव जी की आरती और मंदिर पर भगवा ध्वज लगाए गए। इस मौके पर सामाजिक समरसता जिला संयोजक मधु देव्हारे ने बताया कि सन 1964 में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना पूज्य श्री गुरुजी माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर द्वारा व हजारों संतों आव्हान से की गई। विहिप की स्थापना देश से जातिगत भेदभाव ऊंच-नीच छुआछूत मिटाकर समरस राष्ट्र बनाने जैसे महान उद्देश को लेकर की गई थी। विहिप सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सतत सामाजिक समरसता को बढ़ावा दे रहा है। उन्होने कहा कि मुगलशासक काल से लेकर अंग्रेजों के शासनकाल से जातिगत भेदभाव बढ़ाकर देश की अखंडता को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास किया गया। जिसे अब समाप्त करने का समय है।
देव्हारे ने बताया कि मुगल शासकाल के समय हिंदू भाइयों ने अपने सर पर मुगलों का मैला उठाना स्वीकार किया परंतु अपना हिंदू धर्म परिवर्तन नहीं किया। ऐसे लोग और ऐसी जाति सम्मान की पात्र हैं। विषम परिस्थति में धर्म परिवर्तन नहीं करने वाले सम्मान का पात्र। विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रचार जिला संयोजक कमलेश प्रजापति द्वारा अपनी भारतीय संस्कृति एवं उसके संरक्षण और श्रीराम जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। उन्होने कहा कि मंदिर में सत्संग के माध्यम से अपनी संस्कृति को बनाए रखने होगा। आभार व्यक्त सामाजिक समरसता ग्रामीण प्रखंड संयोजकगौरव गाडगे द्वारा व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विहिप सामाजिक समरसता बैतूल प्रखंड संयोजक गौरव गाडगे, पूर्व प्रखंड सह मंत्री विशाल बेले, सामाजिक समरसता प्रखंड सदस्य देवेश पंडाग्रे, सामाजिक समरसता प्रखंड सदस्य सागर प्रधान, पूर्व घोड़ाडोंगरी प्रखंड संयोजक मनोज राठौर, राजन राठौर, ग्राम प्रधान फुल सिंह धुर्वे, सतीश राठौर ,पारस धुर्वे, मोहित यादव, जितेंद्र राखसे, अतुल नागवंशी, राकेश धुर्वे, अर्जुन धुर्वे, मयंक राठौर, कमल परते, प्रतीक राठौर वं ग्राम के सदस्यगण उपस्थित रहे।
- Betul Hanuman Janmotsav News: धूमधाम से निकलेगी हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा, तैयारियों को लेकर समितियों की बैठक संपन्न
Betul Hanuman Janmotsav News: (बैतूल)। हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने को लेकर गर्गकॉलोनी के सभी मंदिर समिति जिसमें हनुमान मंदिर हनुमान नगर गर्ग कॉलोनी, राम मंदिर समिति, साईं मंदिर समिति, वैष्णो मंदिर समिति, शारदा मंदिर की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि 6 अप्रैल को 2 बजे हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अखाड़े और झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकलेगी। जिसके कर्तब, पिरामिड, आग के गोले आदि के लिए बच्चों ने अभ्यास प्रारंभ कर दिया है। यह शोभायात्रा विगत 27 वर्षो से निरंतर निकाली जा रही है। यह शोभायात्रा 6 अप्रैल को हनुमान मंदिर प्रांगण हनुमान नगर गर्ग कॉलोनी से 2 निकाली जाएगी, जो मां शारदा मंदिर पहुंचेगी
जहां मंदिर समिति द्वारा भगवान हनुमान जी महाराज की आरती पूजन कर यात्रा वैष्णो मंदिर वैष्णो नगर के बाद साईं मंदिर साई, रामनगर पहुचेगी जहां हनुमान जी महाराज, भगवान श्री राम जी के दर्शन पश्चात पटवारी कॉलोनी, अंडर ग्राउंड ब्रिज, गंज पेट्रोल पंप, कांति शिवा चौक, कल्पना स्टोर, बाबू चौक, लोहिया चौक, दिलबहार चौक टेंट एसोसिएशन द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। यात्रा का स्वागत जगह जगह पर किया जाएगा। समितियों ने सभी से शोभायात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है।
- Board Exam Betul: बोर्ड परीक्षा से गायब बच्चों को ढूंढने पहुंचे शिक्षक: कोई महुआ बीन रहा था तो कोई काट रहा था फसल, किसी को नींद से जगाकर परीक्षा दिलाई
Board Exam Betul: (बैतूल/आमला)। खबर का शीर्षक पढ़कर आप चौक जरूर गए होंगे, लेकिन यह हकीकत है। आमला ब्लॉक मुख्यालय से सटे गांव में पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होने पर भी छात्रों को कोई सरोकार नहीं। जब परीक्षा में कम बच्चें आए तो खुद शिक्षक इन्हें तलाशने पहुंचे। हैरत की बात यह थी कि इनमें से कुछ बच्चे महुआ बिन रहे थे तो कुछ बच्चे फसल काट रहे थे। इतना ही नहीं कुछ बच्चे ऐसे भी थे जो माता-पिता की बात को नजर अंदाज कर आराम फरमा रहे थे। इन्हें शिक्षकों ने घर पहुंचकर नींद से जगाया और मान-मनोहार कर परीक्षा केंद्र तक ले जाने के प्रयास किए। शिक्षकों के इस प्रयास से कुछ बच्चे तो परीक्षा दे पाए, लेकिन कई परीक्षा देने से वंचित रह गए।
यह दृश्य था गत सोमवार सुबह 7 बजे का, यहां एक शासकीय शिक्षक ठानी के एक शासकीय स्कूल में पढऩे वाली छात्रा को सुबह-सुबह पुचकार कर उठा रहा है, क्योंकि सोमवार आठवीं कक्षा का दूसरा पेपर है और पहले पेपर में उक्त छात्रा परीक्षा केंद्र ही नहीं पहुंचे थे। ब्लॉक के ज्यादातर क्षेत्रों में इस तरह की कई तस्वीरें देखने को मिली है, जहां प्राथमिक और मिडिल कक्षा में पढऩे वाले कई छात्र-छात्राएं परीक्षा के दौरान नदारद मिले। ऐसे में शासन की मंशा अनुसार परीक्षा से गायब रहने वाले ऐसे छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक लाने के लिए शिक्षक ही छात्र-छात्राओं को उनके घरों से परीक्षा केंद्र तक मान-मनोहार कर पहुंचा रहे हैं। जब इस तरह की तस्वीरें सामने आती है तो अपने साथ कई सवाल भी लाती है कि आखिर क्यों ऐसे हालात बन रहे हैं।
- Also Read: Betul News Ramotsav program: राम राज्य आज की आवश्यकता, विहिप का रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न
शिक्षक को कोई खेत में मिला तो कोई जंगल में (Board Exam Betul)
ब्लॉक के ठानी गांव में यहां प्राथमिक और मिडिल स्कूल में पढऩे वाले कई छात्र-छात्राएं जब अपने पहले पेपर में परीक्षा देने नहीं पहुंचे तो यहां के शिक्षकों की चिंताएं बढ़ गई, और ऐसे में सोमवार को होने वाले अगले पेपर के लिए स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक राजू साहू और यशोदा इवने अलसुबह परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही गांव पहुंच गए और फिर बच्चों को ढूंढने का सिलसिला शुरू हुआ। ऐसे में कई बच्चे अपने घरों में सोते मिले, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद पुचकार कर नींद से उठाया गया, तो वहीं कुछ बच्चे खेतों में गेहूं की फसल काटने पहुंच गए थे। यही नहीं कुछ बच्चे तो जंगल में महुआ बिनते भी मिले। शिक्षिका यशोदा इवने ने बताया कि कटाई और महुआ के समय इस तरह के हालात सामने आते हैं। बच्चे अक्सर फसल कटाई करने चले जाते हैं, जो पेपर तक देने स्कूल नहीं आते हैं।
427 में से 140 छात्र-छात्राएं रहे अनुपस्थित (Board Exam Betul)
प्राथमिक-माध्यमिक बोर्ड कक्षा की परीक्षा से दूरी बना रहे बच्चों की संख्या की बानगी अगर आंकड़ों से समझे तो परीक्षा में इस वर्ष कुल 427 परीक्षार्थियों को शामिल होना था पर परीक्षा के पहले दिन 140 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यह हालात देख अगले दिन शिक्षक समय से पूर्व स्कूल पहुंचकर गांव में बच्चों को ढूंढने निकल पड़े। शिक्षक कड़ी मशक्कत के बाद आठ बच्चों को ही परीक्षा केंद्र तक लाने में सफल रहे। बीएसी अशोक धुर्वे ने बताया कि शिक्षक बच्चों को परीक्षा के लिए लाने गए तो कोई खेतों में गन्ना तो कोई गेहूं काट रहा था, तो कई बच्चे महुआ बीनने चले गए थे। उन्होंने बताया कि कई बच्चे परीक्षा के डर से जंगल की ओर भी भाग गए थे। हमारे द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि बच्चे शत प्रतिशत परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 28 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 28 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
Indore Mandi Bhav Today: इंदौर मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी है, वही इंदौर मंडी मध्य प्रदेश की बड़ी मंडियों में से एक है, जहां पर लगभग हर फसल खरीदी और बेची जाती हैं। इंदौर मंडी एक साफ व स्वच्छ मंडी है, यहां से निकलने वाले कचरे को प्रतिदिन रिसायकल किया जाता है। मंडी परिसर में साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाता है, ताकि प्रत्येक दिन आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो और उन्हें साफ सुथरा मंडी परिसर प्राप्त हो। वही इंदौर ने स्वच्छता में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इंदौर मंडी में डाॅलर चना, सोयाबीन, गेंहू, मूंग, लहसुन, प्याज, आदि मुख्य रूप से खरीदी और बेची जाते हैं। इसके अलावा भी मक्का, उड़द, बटना, तुअर, मैथी, तिल्ली, मिर्ची आदि फसलें खरीदी-बेची जाती हैं।
इसी के साथ हमारे द्वारा आप सभी को इंदौर के मंडी भाव के प्रतिदिन ताजे दामों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें आप सभी को प्याज, आलू, सरसों, गेंहू, उड़द/उरदा, सोयाबीन, लहसुन, मिर्ची, चना, डॉलर चना, मूंग, मक्का/भुट्टा इत्यादि के प्रतिदिन ताजा मंडी भाव उपलब्ध कराए जाएंगे।
आइए जानते हैै इंदौर के मंडी भाव (Indore Mandi Bhav Today): (दिनांक 28 March, 2023)
सं.क्र.फसलकुल आवक(टन में)न्यूनतम दरउचत्तम दरमॉडल दर1 गेहूं 341.10 1690 2600 2125 2 लहसुन 137.21 1445 4835 3500 3 आलू 80.07 677 1215 1215 4 हल्दी 79.55 0 0 0 5 प्याज 49.09 484 929 929 6 डॉलर चना 45.44 9090 11150 11150 7 चना 9.20 10110 10600 10600 8 धनिया 0.91 7150 7150 7150