Dates in Cold Weather: ठंड के दिनों में सेहत का ख्याल रखना भी आवश्यक होता है और ठंड के मौसम में खजूर का सेवन सेहत के लिए काफी लाभदायक माना गया है। खजूर में कई तरह के पोषक तत्व के महत्वपूर्ण गुण मौजूद होते हैं। खजूर में आयरन, मिनरल, कैल्शियम अमीनो, एसिड, फास्फोरस और विटामिंस काफी मात्रा में पाए जाते हैं। खजूर (Dates in Cold Weather) का सेवन शरीर के हड्डी, स्किन, वजन कम करने यदि जैसे कई बेहतरीन फायदे होते हैं। तो सर्दियों के मौसम में आप भी जरूर अपने डेली रूटीन में शामिल करें खजूर का सेवन। आइए जानते है खजूर खाने के फायदे….
कब्ज की समस्या होगी दूर (Dates in Cold Weather)
खजूर में फाइबर की मात्रा बहुत अधिक होती है, जो कब्ज को दूर करने और पाचन का समर्थन करने में मदद करता है। ब्रिटिश जर्नल ऑफ न्यूट्रिशन में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, 21 दिनों तक दिन में सात खजूर खाने से मल त्याग में काफी सुधार हो सकता है। इसलिए यदि आप कब्ज से पीड़ित हैं, तो आपको अपने दिन की शुरुआत खजूर से करनी चाहिए, उन्हें अपनी सुबह की स्मूदी, दही या सलाद में शामिल करना चाहिए।
2015 के एक अध्ययन से पता चला है कि खजूर के सेवन से कोलन कैंसर का खतरा कम हो सकता है। खजूर में पाई जाने वाली उच्च फाइबर और पॉली फिनोल कैंसर से बचाती है।
खजूर में है एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा (Dates in Cold Weather)
खजूर पॉलीफेनोल्स, फ्लेवोनोइड्स और कैरोटेनॉयड्स से भरपूर एक एंटीऑक्सीडेंट है, जो पुरानी बीमारी के जोखिम को रोकने में मदद करता है। सभी समान प्रकार के सूखे मेवों की तुलना में खजूर में सबसे अधिक एंटीऑक्सीडेंट सामग्री होती है। पॉलीफेनोल्स कैंसर या हृदय रोग के जोखिम को कम कर सकते हैं। फ्लेवोनोइड्स भी महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट हैं, जो सूजन को कम करने और मधुमेह, कैंसर या अल्जाइमर रोग के जोखिम को कम करने में मदद कर सकते हैं। कैरोटेनॉयड्स भी हृदय को सुरक्षित रखता है। खजूर में विटामिन बी के साथ-साथ विटामिन के, आयरन, कैल्शियम, मैंगनीज, पोटेशियम और जिंक भी भरपूर मात्रा में होते हैं।
(Disclaimer: ऊपर दिए गया लेख केवल आम जानकारी प्रदान करने के लिए है। हम किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी स्वीकार नही करते है, अधिक जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
कमलनाथ से करीबी होने का एक और इनाम मिला, अब भैंसदेही से विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें भी तेज
Ramu Tekam Betul : बैतूल। जिले के आदिवासी नेता और बीते चुनाव में कांग्रेस की तरफ से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे रामू टेकाम का का कद एक बार फिर प्रदेश की कांग्रेस राजनीति में बढ़ गया है। कुछ माह पहले वह एकमात्र जिले के कांग्रेसी नेता थे, जिन्हें कमलनाथ ने अपनी टीम में प्रदेश महासचिव बनाया था। इसके कुछ दिनों बाद उन्हें सीधे आदिवासी कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया है। सूत्र बताते हैं कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उनके नाम की अनुशंसा केंद्रीय नेतृत्व को भेजी थी। शनिवार को रामू को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने आदिवासी कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। इससे पहले अजय शाह इस पद पर लंबे समय से आसीन थे। इसी के साथ उनकी भैंसदेही से विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें भी तेज हो गई हैं।
युवाओं और आदिवासियों के बीच रामू की गहरी पैठ बताई जाती है। खासकर भैंसदेही विधानसभा में उनकी सक्रियता देखते ही बनती है। भोपाल में भी आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रहने के नाते कांग्रेसी सरकार रहते और इसके बाद भी समस्याओं के निराकरण का प्रयास करते रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें सक्रियता का इनाम कमलनाथ द्वारा दिया गया। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले महत्वपूर्ण दायित्व मिलने से रामू का जिले की कांग्रेज़ राजनीति में एक बार फिर बढ़ गया है।
रामू युवा होने के साथ आदिवासी युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष भी है। उनकी सक्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वे जनता से जुड़े मामलों में भोपाल जाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करते रहते है। इसके साथ ही जिले की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपने के अलावा अधिकारियों से भी मिलते रहते हैं। इसी वजह उनकी सक्रियता काफी अधिक बताई जाती है। कमलनाथ का विश्वासपात्र होने के कारण उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है । अपनी नियुक्ति पर खुशी जताते हुए रामू ने कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी का निर्वाहन करेंगे। रामू ने पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं का भी अपनी नियुक्ति पर आभार माना है।
Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 1 अप्रैल 2023| इंदौर का मंडी भाव|
Indore Mandi Bhav Today: इंदौर मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी है, वही इंदौर मंडी मध्य प्रदेश की बड़ी मंडियों में से एक है, जहां पर लगभग हर फसल खरीदी और बेची जाती हैं। इंदौर मंडी एक साफ व स्वच्छ मंडी है, यहां से निकलने वाले कचरे को प्रतिदिन रिसायकल किया जाता है। मंडी परिसर में साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाता है, ताकि प्रत्येक दिन आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो और उन्हें साफ सुथरा मंडी परिसर प्राप्त हो। वही इंदौर ने स्वच्छता में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इंदौर मंडी में डाॅलर चना, सोयाबीन, गेंहू, मूंग, लहसुन, प्याज, आदि मुख्य रूप से खरीदी और बेची जाते हैं। इसके अलावा भी मक्का, उड़द, बटना, तुअर, मैथी, तिल्ली, मिर्ची आदि फसलें खरीदी-बेची जाती हैं।
इसी के साथ हमारे द्वारा आप सभी को इंदौर के मंडी भाव के प्रतिदिन ताजे दामों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें आप सभी को प्याज, आलू, सरसों, गेंहू, उड़द/उरदा, सोयाबीन, लहसुन, मिर्ची, चना, डॉलर चना, मूंग, मक्का/भुट्टा इत्यादि के प्रतिदिन ताजा मंडी भाव उपलब्ध कराए जाएंगे।
Betul Samachar: (बैतूल)। भाजपा नगर मंडल कोठीबाजार के अध्यक्ष विक्रम वैद्य के लगातार अस्वस्थ रहने के कारण मोतीवार्ड के पूर्व पार्षद कैलाश (बंडू) धोटे को अस्थाई अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। धोटे की नियुक्ति को लेकर हालांकि भाजपा ने किसी तरह की घोषणा नहीं की है, लेकिन जिला भाजपा कार्यालय से आने वाले प्रेस नोट में कैलाश धोटे को विक्रम वैद्य के साथ कोठीबाजार मंडल का अध्यक्ष बताया जा रहा है। लिहाजा उन्हें बीमार चल रहे विक्रम की जगह जिला मुख्यालय के कोठीबाजार मंडल की जिम्मेदारी सौंपे जाने की चर्चा है।
सूत्र बताते है कि पिछले 4-5 माह से कोठीबाजार मंडल अध्यक्ष लगातार अस्वस्थ चल रहे है
वे पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हो पा रहे है। चूकि कोठीबाजार मंडल जिला मुख्यालय का महत्वपूर्ण मंडल माना जाता है। विक्रम के अस्वस्थ रहने से मंडल में कई तरह की दिक्कते आने के बाद मोतीवार्ड के पूर्व पार्षद कैलाश धोटे को कार्यवाहक मंडल अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा है। हालांकि विक्रम वैद्य को पार्टी ने पद से नहीं हटाया है, लेकिन उनके साथ कैलाश को भी संयुक्त रूप से दायित्व सौंप दिया गया है। यदि विक्रम स्वस्थ्य होकर लौट जाता है तो कैलाश से कार्यभार लिया जा सकता है।
सूत्र बताते है कि कैलाश धोटे पूर्व में भी मंडल अध्यक्ष के सशक्त दावेदार थे, लेकिन पार्षद होने के कारण उनका दावा कमजोर साबित हो गया। विक्रम वैद्य को कोठीबाजार और विकास मिश्रा को गंज मंडल अध्यक्ष की कमान सौंपी गई थी। बीते दिनों बंडू की पत्नी का नगर पालिका अध्यक्ष के लिए नाम सबसे अधिक चर्चा में था, किंतु सीनियर पार्षद पार्वती बाई बारस्कर को भाजपा ने दोबारा अध्यक्ष बनाया। इसके बाद से ही कैलाश को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपे जाने की चर्चा चल रही थी। इस बीच कोठीबाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य के लगातार अस्वस्थ्य होने के कारण कैलाश को कोठीबाजार का कार्यवाहक मंडल अध्यक्ष बनाया है। बंडू पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष के बेहद करीबी बताए जाते है।
CM Shivraj In Betul: (बैतूल)। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 3 अप्रैल को प्रस्तावित बैतूल जिले के दौरे पर संकट के बादल मंडरा रहे है। आमला ब्लॉक के कुजबा में स्वालंबन केन्द्र का भूमिपूजन करने के लिए मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय माना जा रहा था। हालांकि पिछले दो दिनों से मौसम ने फिर करवट बदल ली है। इसके अलावा 3 अप्रैल को महावीर जयंती के राज्य स्तर पर भी कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इसी वजह समय की कमी के कारण कुजबा में आयोजित स्वालंबन केन्द्र के भूमिपूजन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल नहंी हो पाएंगे। समाचार लिखे जाने तक मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय नहीं हो पाया है, इसलिए बैतूल के पुलिस ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम में भी संशय बरकरार है। वैसे प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस ग्राउंड में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आने की संभावना जताई है।
चार महीने में दूसरी मर्तबा मुख्यमंत्री चौहान का 3 अप्रैल को बैतूल जिले में दूसरा दौरा एक पखवाड़े से तय माना जा रहा है। दरअसल आमला ब्लॉक के कुजबा में गायत्री परिवार के स्वालंबन केन्द्र के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को चिन्मय पंड्या के साथ शामिल होना था। कार्यक्रम के लिए कुजबा में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। गायत्री परिवार के प्रदेश और अन्य जगह से अनुयायियों का पहुंचना भी शुरू हो गया, लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में पर शनिवार को संकट के बादल छा गए है। बैतूल में सीएम हाउस से अधिकारियों के पास पहुंच रही खबर पर यकीन करें तो कुजबा में स्वालंबन केन्द्र के भूमिपूजन में मुख्यमंत्री का आना रद्द हो गया है। इसकी दो वजह बताई जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम और करीब 8 मीटर से अधिक कच्चे मार्ग पर मुख्यमंत्री के काफिले को चलाना जोखिम भरा हो सकता है, जबकि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पुलिस ग्राउंड में शामिल होने में मुख्यमंत्री को देरी हो सकती है, इसलिए समयाभाव के कारण मुख्यमंत्री कुजबा नहीं जाएंगे। यहां उन्हें कार्यक्रम में भूमिपूजन के बाद सभा को भी संबोधित करना था, लिहाजा बैतूल आने में समय लग सकता था, इसलिए कार्यक्रम रद्द होने के आसार है।
मिनट टू मिनट के बाद तय होगा बैतूल दौरा (CM Shivraj In Betul)
प्रशासनिक सूत्र बताते है कि पुलिस ग्राउंड पर राज्य स्तरीय भू-अधिकार दिवस के कार्यक्रम में 3 अप्रैल को बैतूल आएंगे। हालांकि मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो पाएंगा कि मुख्यमंत्री यहां आएंगे। वैसे अधिकारियों ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि केवल कुजबा का कार्यक्रम रद्द हो हुआ, बैतूल में पूर्व निर्धारित समय के पहले ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हो सकते है। लगभग 11.30 बजे मुख्यमंत्री का उडऩ खटोला पुलिस ग्राउंड में उतरेंगे, इसके बाद वे भू-अधिकार दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होकर विशाल आमसभा को भी संबोधित करेंगे। संभावना है कि देर शाम तक मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो सकता है।
पुलिस ग्राउंड में टेंट लगे, तैयारी पूर्ण (CM Shivraj In Betul)
जानकारी मिली है कि पुलिस ग्राउंड में 3 अप्रैल को होने वाले भू-अधिकार दिवस के राज्य स्तरीय सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूर्ण की जा चुकी है। इसी वजह यह कार्यक्रम रद्द होने की संभावना कम है। इधर एक जानकार सूत्र बताते है कि 3 अप्रैल को यदि किसी कारणवश मुख्यमंत्री कार्यक्रम रद्द होता भी है तो टेंट आदि लगने के कारण कार्यक्रम अगले दिन या 5 अप्रैल तक होना तय है। इसी लिहाज से अधिकारी मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में लगे है। कल ही नर्मदापुरम के कमिश्रर और आईजी ने बैतूल के पुलिस ग्राउंड और कुजबा में कार्यक्रम स्थल देखा था।
दूसरे दिन जनप्रतिनिधि-अधिकारी पहुंचे पुलिस ग्राउंड (CM Shivraj In Betul)
मुख्यमंत्री के दौरे पर असमंजस्य के बीच शनिवार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने पुलिस ग्राउंड पहुंचकर संयुक्त रूप से पहुंचकर कार्यक्रम का जायजा लिया है। जगह स्थल पर कुछ बदलाव भी करने के सुझाव मिले है। इस दौरान पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल, आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, एएसपी नीरज सोनी, सीएमओ अक्षत बुंदेला समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Betul BJP: (बैतूल)। भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा व रीति-नीति से प्रभावित होकर एवं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियो व राज्य की शिवराज सरकार की जनहितैषी योजनाओ, युवा नीतियो से प्रभावित होकर बैतूल नगर के दो दर्जन से अधिक युवाओ ने कुशाभाउ ठाकरे न्यास म.प्र. के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल तथा भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। जहां पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने सभी का पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर भाजपा परिवार में उनका स्वागत किया। इस अवसर पर कोठीबाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, कैलाश धोटे, विकास मिश्रा, सहित कोठीबाजार मंडल के पार्टी पदाधिकारी मौजूद थें।
ये हुए भाजपा में शामिल (Betul BJP)
भाजपा में शामिल होने वालो में पवन शर्मा, नीलेश रघुवंशी, महेश पाण्डे, प्रितेश मालवी, प्रवीण सुमन्त, प्रतीक माहोरे, जयंत सोनकपुरिया, शशिकांत मिश्रा, कैलाश पंवार, रविकांत उपासे, विनीत सोनकपुरिया, अमन, नितेश सोनी, नितेश मालवीय, सोनू जैन, शिवम साहू, शुभम सोनी, विवेक पाटनकर, गज्जू दत्त, विजय , जितेन्द्र भाटिया, तरूण घोडकी, पम्मू प्रियांशु शर्मा, अनिल लोखंडे और सुदीप जायसवाल इत्यादि प्रमुख है।
Akhand Hanuman Chalisa: (सारणी)। सी एच पी – 4 में चल रहे अखंड हनुमान चालीसा पाठ में पधारे जामसांवली मंदिर के पूज्य दद्दा श्री धनाराम जी मायवाड पूज्य महराज जी ने सारनी नगर की समृद्धि के लिऐ चल रहे 11 दिवसीय अखंड हनुमान चालीसा पाठ की सराहना करते हुए सभी उपस्थित धर्म प्रेमी बंधुओं को आशीर्वाद दिया।
ज्ञात हो कि सी एच पी – 4 में चल रही चालीसा जो दिनाक 26 मार्च से आरम्भ हुई है एवं 06 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव के दिन हवन पूजन एवं भंडारे के साथ समापन होगा मंदिर के पुजारी आनंदी जी एवं मंदिर से जुड़े समाजसेवी मुकेश सोनी ने बताया कि नगर एवं आस पास के छेत्र के धर्मप्रेमी, विभिन्न रामायण मंडल एवं चालीसा मंडल के सदस्य अपना कीमती समय देकर चालीसा पाठ करने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं । एवं सभी धर्म प्रेमी अपनी उपस्थिति अधिक से अधिक संख्या मे दे।
इस अवसर पर जामसांवली मंदिर के पूज्य महराज जी के साथ आनंदी यादव, संजय झरबड़े, मुकेश सोनी, पिंटू कुंभारे, राकेश सोनी, गिरीश देवकते, राजकुमार बरोडे, रंजीत सिंह, गजेंद्र मानकर, प्रवीण सोनी, सतीश माथनकर एवं मंदिर समिती के सदस्य उपस्थित हुए।
Betul Samachar: (बैतूल)। संयुक्त मोर्चा आईसीडीएस परियोजना अधिकारी संघ, पर्यवेक्षक कल्याण संघ एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं की यूनियनों के द्वारा 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। हड़ताल के 17वे दिन धरना रत कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर कलेक्टर और डीपीओ को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से बताया जायज मांगों को लेकर अनेकों बार ज्ञापन सौंपा, लेकिन सरकार के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं परियोजना अधिकारी व सुपरवाईजरो की मांगो को पूर्ण नहीं किया है। कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को मजबूर हो गई है। हड़ताल आगे भी जारी रखने का संयुक्त मोर्चा के द्वारा फैसला लिया गया है। कार्यकर्ताओं की हड़ताल पर जाने से शासन के सभी कार्य प्रभावित हो गए हैं। वर्तमान में सरकार के द्वारा लाड़ली बहना योजना की समीक्षा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति ठीक नहीं आने पर महिला एवं बाल विकास विभाग सहयोग नहीं मिलने के चलते नाराजगी दिखाते हुए आंदोलन रत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका पर्यवेक्षकों, परियोजना अधिकारी के खिलाफ दमनकारी नीति अपनाते हुए सेवा समाप्ती-निलम्बन की कार्यवाही प्रारंभ की गई, जिससे आहत होकर संयुक्त मोर्चा के द्वारा आयुक्त महिला एवं बाल विकास के नाम कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से मांगों को पूर्ण करने की मांग करते हुए की जा रही दमनकारी कार्यवाही पर रोक लगाए जाने की मांग की। वहीं की गई कार्यवाही को वापस लेने की बात कही। ऐसा नहीं होने पर संभाग व प्रदेश स्तर पर परिवार सहित धरना-प्रदर्शन, भूख हड़ताल किए जाने की बात कही । आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन की महासचिव पुषपा वाइकर ने बताया कि मुख्यमंत्री के बैतूल प्रवास के दौरान संयुक्त मोर्चा के द्वारा अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा जाएगा। ज्ञापन सौपने वालों में पर्यवेक्षक कल्याण संघ की जिला अध्यक्ष अर्चना तिवारी, सचिव रूपा मिश्रा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एकता यूनियन की जिला अध्यक्ष सुनिता राजपाल, महासचिव पुषपा वाइकर, कोषाध्यक्ष संगीता कनाठे, सचिव गीता मालवीय, सुनीता तिवारी, नारी बुलंद संगठन की अध्यक्ष उषा सातनकर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन के संरक्षक कामरेड कुन्दन राजपाल सहित जिले की सैकड़ों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका, पर्यवेक्षक उपस्थित थी।
Betul Today News: (बैतूल)। स्व. श्री भवरचंद गर्ग की धर्मपत्नी, जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकृष्ण गर्ग, अभय गर्ग और अनिल गर्ग की भाभी जी एवं सुभाष गर्ग, श्रीमती नीलम कनकरणीय, डॉक्टर संगीता मोदी, राजेश गर्ग और प्रवीण गर्ग की माता जी श्रीमती ग्यारसी बाई गर्ग का आज सुबह 93 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया। श्रीमती ग्यारसी बाई गर्ग की अंतिम यात्रा लिंक रोड स्थित गर्ग कम्पाउंड से कल 2 अप्रैल दिन रविवार को प्रात: 9 बजे निकाली जाएगी और गंज मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्रीमती ग्यारसी बाई गर्ग के निधन पर अग्रवाल समाज, गर्ग परिवार के शुभचिंतकों, अधिवक्ताओं, गणमान्य नागरिकों ने शोक संवेदना व्यक्त की है। सांध्य दैनिक खबरवाणी परिवार की ओर से श्रद्धांजलि।
Betul Today News: (बैतूल)। सनातन धर्म प्रचार प्रसार पीताम्बरा संस्थान समिति के तत्वाधान में मां बगलामुखी मन्दिर आठनेर सावंगी में गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ श्री पीताम्बरा की मूर्ति स्थापना की गई। परम पूजनीय तपस्वी संतश्री डॉ सत्यनारायण गिरी गोस्वामी महाराज द्वारा मां पीताम्बरा बगलामुखी और बटुक भैरव की प्रतिमा का मंत्रोच्चार के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। पिछले 8 दिनों से चली पूजा के बाद मूर्तियो का अभिषेक करवाकर विराजमान किया गया। जिसके बाद हवन पूजा, महाआरती और महा प्रसादी वितरित की गई। जिलेभर के मां बगलामुखी साधकों ने सैंकड़ो की संख्या में मां बगलामुखी हवन पूजा और महाप्रसादी में हिस्सा लिया। मां बगलामुखी साधक रविन्द्र मानकर ने बताया कि मां बगलामुखी दरबार में प्रवेश से पहले बाबा बटुक भैरव जी विराजमान किए है।
उन्होंने कहा कि यह चमत्कारी मन्दिर है, जहां श्रद्धालूओ की बहुत मन्नते पूरी होती है। इस अवसर पर माँ बगलामुखी माता को पीले वस्त्र, पीला भोग, पीली हल्दी अर्पित कर, अटूट भंडारा भी वितरित किया गया। इस अवसर पर देवास के मां बगलामुखी साधक कृष्णपाल सेंधालकर, गोपाल घोरसे, रितिक दवन्डे, पवन ठाकरे, कमलेश लोखंडे, सुदामा गोस्वामी, जगदीश नावंगे, संजू बारस्कर हनुवंतराव पांसे, अधिवक्ता रोशन मगरदे, चैतराम बनखेडे, दिनेश कालभोर, वरिष्ठ भाजपा नेता मनीष माथनकर, मां भवानी के उपासक गोलू उघडे, रविन्द्र मानकर अन्य उपस्थित थे।
माँ बगलामुखी देवी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम एक आत्मज्ञानी ब्रम्हज्ञानी दिव्य परमहंस सदगुरु के द्वारा संपन्न हुआ। महंत सदगुरुदेव संत श्री 1008 डॉ सत्यनारायण गिरी गोस्वामी महाराज द्वारा सिवनी जिले के बजरवाडा में 3 माह 13 दिनों तक, मंडला जिले के सहस्त्रारा में 9 दिनों तक और महाकालेश्वर धाम बोरदेही टेकडी में 5 दिनों तक अखंड ब्रम्हध्यानालीन जीवित भूमिगत समाधि ली है। उन्हीं परम तपस्वी परम योगी परमहंस सदगुरु भगवान के श्री मुखार बिन्द के दिव्य और अलौकिक मंत्रों से माँ बगलामुखी माता एवं बाबा बटुक भैरव जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
भक्तों को अब नहीं जाना होगा नखखेडा, दतिया और बनखंडी
जीवन में आ रही जटिल समस्याओं और राजसत्ता प्राप्ति के लिये जिलेभर के भक्त मां बगलामुखी देवी के प्रसिध्द मन्दिर नलखेडा, दतिया, बनखंडी जाते थे, लेकिन जिले में मां बगलामुखी माता का मन्दिर बनने से भक्तों को दूर जाना नहीं होगा। मां बगलामुखी मन्दिर सावंगी के मां बगलामुखी साधक रविन्द्र मानकर पिछले तीन वर्षों से लगातार मां बगलामुखी की साधना कर रहे है। वहीं तंत्र जगत की महाविद्या मां बगलामुखी देवी की अनन्य कृपा की प्राप्त कर रहे है। मां बगलामुखी साधना और उपासना की गुप्त विधिया होती है जो एक दिव्य गुरू हि अपने शिष्य को प्रधान करता है। ऐसे ही मां बगलामुखी साधक रविन्द्र मानकर को इनके दिव्यगुरू परम तपस्वी तीन माह 13 दिनों तक जीवित भूमिगत समाधि लगा चुके डॉ सत्यनारायण गिरी महाराज द्वारा प्रधान की गई है।
आमतौर में भारत देश में हजारों जगह पर प्रतिदिन देवी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा होती रहती है लेकिन प्राण प्रतिष्ठा करने वाले साधक और पुजारी की पढ़ाई कोई नहीं देखता। जिस संत ने अपनी आध्यात्मिक पढ़ाई संत्संग से लेकर समाधि तक पूर्ण की है वह पूर्ण गुरू है जिसे दिव्य गुरू कहते है। ऐसे गुरू जिनकी कुण्डलिनी शक्ति जागृत हुई हो, जिनके सात चक्र जाग्रत हुये हो ऐसे गुरू से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करवाने के लिये शास्त्र में कहा गया है। लेकिन अज्ञानतावश लोग ऐसे गुरू को ना खोज पाते है ना ऐसे गुरू को प्राण प्रतिष्ठा के लिये आमंत्रित करते है। लेकिन मां बगलामुखी मन्दिर सावंगी में मां पीताम्बरा की जो मूर्ति प्राण प्रतिष्ठित हुई वह दिव्य गुरू द्वारा की गई।
मां बगलामुखी मूर्ति को दिनांक 22 मार्च 2023 हिन्दू नववर्ष गुडीपड़वा पर भव्य शोभा यात्रा के साथ आठनेर हिवरा नगर भरण करवाया गया और कलश यात्रा के साथ मूर्ति को ग्राम भ्रमण और ग्राम देवी देवताओं से भेंट वार्ता करवायी गई। दिनांक 23 मार्च 2023 जलाधिवास एवं पंचामृताधिवास, दिनांक , 24 मार्च 2023 पुष्पाधिवास, दिनांक 25 मार्च 2023 फलाधिवास, दिनांक 26 मार्च 2023 अन्नाधिवास , दिनांक 27 मार्च 2023 -गंधाधिवास एवं द्रव्याधिवास ,शयनाधिवास, दिनांक 28 मार्च 2023 मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा (मूर्ति संसार), दिनांक 29 मार्च 2023-हवन पूजा दिनांक 30 मार्च 2023 – प्रसादी भंडारा कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Balaji Engineering College: (बैतूल)।बैतूल के बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में वार्षिक उत्सव ‘फ्यूज़न 2K23’ का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्लेयर एवं 2019 के वर्ल्ड कप विजेता श्री गुरुदास राऊत, विशिष्ट अतिथि दिव्यांग क्रिकेट प्लेयर श्री प्रशांत गौरकर, श्री महफूज आलम, बैतूल से मुख्य अतिथि अरुण सिंह किलेदार, ऋषिराज सिंह परिहार, श्रीमती अमृता परिहार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मार्च माह में हुए ‘बालाजी खेल उत्सव 2K23’ के विभिन्न इंडोर एवं आउटडोर खेल प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार वितरण अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्लेयर गुरुदास राऊत एवं साथ पधारे अतिथियों द्वारा विजयी विद्यार्थियों को देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
अपने उद्बोधन में गुरुदास राऊत ने विद्यार्थियों को सक्सेस मंत्र देते हुए बताया कि अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत समझो। इस कार्यक्रम में कुल 24 प्रतिस्पर्धाओं के विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। खेल उत्सव में सीवी रमन हाउस विजयी रहा जिसके इंचार्ज प्रोफेसर हेमंत दवन्डे ने छात्रों को बधाई दी। वहीं कॉलेज में वार्षिक उत्सव ‘फ्यूज़न 2K23’ की धूम रही। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा गायन, नृत्य, नाटक, रैंप वॉक प्रस्तुत किये गए। जिसमें रैंप वॉक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में मिस्टर एसबीआईटीएम एवं मिस एसबीआईटीएम का चयन किया गया। जिसमें मिस्टर एसबीआईटीएम का खिताब आकाश श्रीवास एवं मिस एसबीआईटीएम का खिताब पलक खेड़ले ने हासिल किया।
मुख्य अतिथि अरुण सिंह किलेदार ने अपने उद्बोधन में बताया कि इंजीनियरिंग के चार वर्ष बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं, इन चार वर्षों की कड़ी मेहनत आपके अगले 40 वर्षों का भविष्य तय करेगी। कार्यक्रम में प्रबंधन समिति से प्रोफेसर वी.के. पांडे, कॉलेज के प्राचार्य डॉ परेश जे. शाह, कॉलेज के प्रोफेसर एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन पर सांस्कृतिक प्रमुख प्रोफेसर प्रवीण मालवीय ने अपने उद्बोधन में सभी का आभार व्यक्त किया।
Betul Samachar: (बैतूल)। श्रीराम के जन्मोत्सव रामनवमी के अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी राष्ट्रीय हिन्दू सेना द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। आयोजित शोभायात्रा के पूर्व गेंदा चौक पर महाआरती हुई। महा आरती के बाद शोभा यात्रा प्रारंभ हुई। जो करगिल चौक, अम्बेडकर चौक, लल्ली चौक पहुंचेगी जहां राम मंदिर में पूजन हुआ। लल्ली चौक पर भी महाआरती के बाद शोभा यात्रा का समापन हुआ। शोभायात्रा में डीजी और बैंड-बाजे की धुन पर हजारों भक्त शामिल होकर नृत्य करते रहे। गेंदा चौक पर रामभक्तों ने सैंकड़ों की संख्या में खप्पर आरती की। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पवांर ने भगवान श्रीराम की आरती की।
जनप्रतिनिधि भी जम कर झूमे
माहौल धर्ममय हो तो उसका अलग ही आनंद होता है। ऐसे में जनप्रतिनिधि भी अपने आप को भगवान की भक्ति से रोक नहीं पाए। सांसद डीडी उइके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र कुभारे, नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पवांर, गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, कोठी बाज़ार भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम वैघ, जिला महिला मोर्चा मंत्री माधुरी साबले,भाजपा नेता संजू सोलंकी, अंशुल राजपुत, सागर शेषकर जमकर भजनों में थिरके। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर भी मौजूद रही।
शोभायात्रा में झांकिया, आकर्षण का केन्द्र रही। इसके अलावा दो राम मंदिर, भगवान श्री राम 12 फिट की मनमोहक प्रतिमा, बजरंग बली की 7 फिट की प्रतिमा, वानर सेना, लोकनृत्य दल भी शोभायात्रा में शामिल हुए। जय हनुमान व्यायाम शाला गंज के पहलवानों ने हैरत अंगेज प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। इस दौरान गेंदा चौक पर भंडारा भी आयोजित किया गया।
शोभायात्रा का जगह जगह आत्मीय स्वागत किया गया जिसमें लाडो फाउंडेशन के अध्यक्ष अनिल यादव, कुणाल रेस्टारेंट उत्सक होटल, अमृत तुल्य चाय, सर्व सेन समाज, रामकृष्ण होटल, कृष्णा एंबुलेंस, खाटु श्याम समिति, कोठी बाजार दुर्गा मंडल आदि के द्वारा चाय, पानी, खिचड़ी, चने, मट्ठा आदि से स्वागत किया। संगठन के पदाधिकारियों ने उन सभी का जिन्होने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।
Betul News: (बैतूल)। रामनवमी के अवसर पर विश्वमांगल्य सभा शाखा बैतूल द्वारा महावीर वार्ड में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक अपने बच्चो को राम, लक्ष्मण सीता हनुमान आदि के वेशभूषा में तैयार कर रैली निकालकर एमपीईबी के राम मंदिर एवं महावीर वार्ड के शिव मंदिर में सामुहिक रामस्तुती का पाठ कर रामजन्मोंत्सव उत्साह पूर्वक मनाया। इस मौके पर संगठन की शामिनी देव ने कहा कि आज के समय अभिभावकगण को राम के चरित्र को बच्चों को पढ़ाने की आवश्कता है। जिससे भटके नहीं और सही दिशा में अग्रसर हो। उन्होने कहा कि रामायण पाठ प्रत्येक घर में होने से घर में सुख समृद्धि का वास होता है। नन्हे मुन्नों ने राम सीता का वेश धारण किया जिसकी सभी ने सराहना की।
Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 31 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
Indore Mandi Bhav Today: इंदौर मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी है, वही इंदौर मंडी मध्य प्रदेश की बड़ी मंडियों में से एक है, जहां पर लगभग हर फसल खरीदी और बेची जाती हैं। इंदौर मंडी एक साफ व स्वच्छ मंडी है, यहां से निकलने वाले कचरे को प्रतिदिन रिसायकल किया जाता है। मंडी परिसर में साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाता है, ताकि प्रत्येक दिन आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो और उन्हें साफ सुथरा मंडी परिसर प्राप्त हो। वही इंदौर ने स्वच्छता में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इंदौर मंडी में डाॅलर चना, सोयाबीन, गेंहू, मूंग, लहसुन, प्याज, आदि मुख्य रूप से खरीदी और बेची जाते हैं। इसके अलावा भी मक्का, उड़द, बटना, तुअर, मैथी, तिल्ली, मिर्ची आदि फसलें खरीदी-बेची जाती हैं।
इसी के साथ हमारे द्वारा आप सभी को इंदौर के मंडी भाव के प्रतिदिन ताजे दामों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें आप सभी को प्याज, आलू, सरसों, गेंहू, उड़द/उरदा, सोयाबीन, लहसुन, मिर्ची, चना, डॉलर चना, मूंग, मक्का/भुट्टा इत्यादि के प्रतिदिन ताजा मंडी भाव उपलब्ध कराए जाएंगे।
Betul Today Samachar: (बैतूल)। अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए एक बुजुर्ग दम्पत्ति ने बैतूल की सड़कों पर ही न्याय या मृत्यु के इंतजार फैसला लिया है। 70 वर्ष के बुजुर्ग जगतनारायण शुक्ला एवं उनकी 64 वर्षीय पत्नी शीला शुक्ला ने अपने बेटे के साथ हो रहे अन्याय के विरोध में घर त्याग दिया है। बुजुर्ग दम्पत्ति के बेटे महेश कुमार शुक्ला ब्लाक समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के विरुद्ध थाना शाहपुर में झूठी एफआईआर दर्ज की गई है जिसे हटाने की मांग दोनों कर रहे है। दम्पत्ति का कहना है कि उनके बेटे के विरुद्ध निराधार एवं झूठी शिकायतें दर्ज की गई है। बेटे को न्याय दिलाने के लिए अंतिम विकल्प के रुप में माता पिता ने 20 मार्च से अपना घर छोड़ दिया है।
उक्त दम्पत्ति ने कलेक्टर को दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि वे जब तक न्याय नहीं मिलता तब तक शासन की कोई समझाईश नहीं मानेंगे और यदि कोई जबरदस्ती उनके साथ की जाती है तो वे तत्काल इच्छामृत्यु का चुनाव करेंगे। इसके अलावा बुजुर्ग दम्पत्ति ने चेतावनी दी है कि उनके परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी भी जिला प्रशासन एवं मध्यप्रदेश शासन की होगी। शुक्रवार दोनों पति पत्नी जिला पंचायत के हनुमान मंदिर में न्याय की आस में पूरा दिन बैठे रहे।
शाहपुर निवासी जगतनारायण-शीला शुक्ला ने कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को शिकायत में बताया कि उनके बेटे महेश कुमार शुक्ला को एक वर्ष से जनपद पंचायत शाहपुर के सीईओ फिरदौस शाह द्वारा मानसिक, आर्थिक एवं सामाजिक स्तर पर निराधार आरोप लगकार प्रताडि़त किया जा रहा है। महेश को दो साल से अधिक का एरियर भी नहीं दिया गया है और निराधार आरोप लगाकर परेशान किया जा रहा है। श्री शुक्ला ने बताया कि सीईओं द्वारा दी जा रही प्रताडऩा के अलावा आवास योजना में ऑपरेटर द्वारा की जा रही वित्तीय अनियमितता की शिकायत उनके बेटे ने सीईओ जिला पंचायत को आवेदन देकर भी की। जिसके बाद बाद महेश को घोड़ाडोंगरी जनपद पदस्थ किया गया।
इसके बाद पावरझण्डा ग्राम पंचायत के सरपंच, रोजगार सहायक, सफाईकर्मी द्वारा आवास योजना में वित्तीय अनियमितता की शिकायत की गई जिसमें कहीं भी महेश के नाम का जिक्र नहीं है बावजूद इसके सीईओ फिरदौस शाह द्वारा महेश के नाम से शाहपुर थाने में झूठी शिकायत कराई गई। इस मामले में शिकायत के बाद कलेक्टर कार्यालय द्वारा गठित दल द्वारा भी उच्च स्तरीय जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। महेश के विरुद्ध 5 दिसंबर 2022 को शिकायत की गई और इसी दिन जांच प्रतिवेदन भी जिला पंचायत में जमा कर दिया गया। महेश ने 6 दिसंबर को सीईओ जिला पंचायत व 9 दिसंबर को कलेक्टर को सुनवाई का मौका दिए जाने का निवेदन किया, लेकिन 10 दिसंबर को सीईओ फिरदौस शाह द्वारा एफआईआर दर्ज करा दी गई।
महेश के बुजुर्ग माता पिता का कहना है कि महेश ने ही शाहपुर पंचायत की सभी ग्राम पंचायतों एवं पावरझण्डा में आवासों में अनियमितता होने की शिकायत जनपद एवं जिला पंचायत में लिखित आवेदन देकर की गई, लेकिन इन शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उल्टा उसे ही अनियमितता एवं झूठे आरोप लगाकर फंसा दिया गया है। अब बुजुर्ग दम्पत्ति अपने बेटे को न्याय दिलाने अपना घर त्यागकर पिछले दस दिनों से बैतूल की सड़कों पर भटक रहे है।
Betul Suicide News: (बैतूल)। जिले में आत्म हत्या का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात भी एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मरामझिरी सेक्शन के अंतर्गत आने वाले ट्रेक पर युवक का शव रात दो बजे से सुबह 10.30 बजे तक पड़ा रहा। सुबह पाढर चौकी के पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ऑटो एम्बुलेंस की मदद से शव को जिला अस्पताल लाया गया। शव करीब आठ घंटे तक ट्रेक के किनारे पड़ा रहा, लेकिन पुलिस और आरपीएफ ने उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए सुबह होने का इंतजार किया, हैरत की बात है कि इतना वक्त बीत जाने के बाद भी शव परिवहन के लिए कोई व्यवस्था महकमा नहीं कर पाया। अंतत: ऑटो एम्बुलेंस चालक नीलेश चौधरी को मृतक के परिचित ने कॉल किया और शव को जिला अस्पताल तक लाया गया। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक ने रात करीब 12 बजे अपने भाई को कॉल पर गाड़ी की लोकेशन बताकर कहा था, कि यहां से गाड़ी घर ले जाना।
पंचनामा बनाने के बाद शव अस्पताल पहुंचाया
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात दो बजे आरपीएफ को रेलवे ट्रेक के पास एक शव की जानकारी मिली। सूचना मिलने के बाद आरपीएफ ने कोतवाली को इस संबंध में जानकारी दी। करीब 3 बजे सूचना मिलने के बाद भी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पाढर चौकी से पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। आठ घंटे तक शव ट्रेक के किनारे ही पड़ा रहा। सुबह करीब 10 बजे पाढर पुलिस एवं आरपीएफ की मौजूदगी में पंचनामा बनाया गया। गेंदा चौक के ऑटो एम्बुलेंस चालक नीलेश चौधरी को मौके से कॉल पर सूचना दी गई। जिसके बाद 10.30 बजे मौके पर पहुंचे नीलेश चौधरी की ऑटो से शव को जिला अस्पताल लाया गया। 10.45 पर शव को अस्पताल लाया जा चुका था। इस दौरान परिजन भी मौजूद थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान सेलगांव निवासी सतीश पिता लक्ष्मणराव वराठे, 35 वर्ष के रुप में की गई है। पुलिस के मुताबिक युवक ने अपने भाई को रात में कॉल करके अपनी गाड़ी की लोकेशन बताकर कहा था, कि मौके से आकर गाड़ी घर ले जाना। इसके बाद से ही परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। इधर रामनवमी पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल लगा हुआ था, जिसकी वजह से रात में शव को अस्पताल नहीं लाया गया। रात भर सतीश का शव ट्रेक के पास ही पड़ा रहा।
रात करीब तीन बजे शव के ट्रेक के पास होने की सूचना मिली थी। रामनवमी की वजह से पुलिस की ड्यूटी लगी थी इसलिए मौके से शव अस्पताल नहीं लाया जा सका। सुबह पाढर चौकी के पुलिसकर्मियों ने पंचनामा बनाया।
अजय सोनी, टीआई कोतवाली, बैतूल
आरपीएफ को रात करीब 2 बजे सूचना मिली थी, हमारे द्वारा रात में ही कोतवाली पुलिस को सूचित कर दिया था।
Betul Congress News: (बैतूल)। जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल से सांसद राहुल गांधी की सदस्यता आनन-फानन में रद्द करने के मामले में भाजपा को जमकर घेरा है। श्री वागद्रे ने आरोप लगाए हैं कि प्रधानमंत्री ने अपने परम मित्र अडानी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोट दिया और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष को निशाना बनाया है। राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में अडानी मामले में लगातार सरकार को घेरा है, इसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई सोची समझी रणनीति के तहत की गई है।
श्री वागद्रे ने जारी बयान में कहा कि 13 अप्रैल 2019 को कर्नाटक में राहुल गांधी ने चुनावी भाषण दिया था। 16 अप्रैल को पूर्णेश मोदी ने गुजरात के सूरत में शिकायत दर्ज कराई। इसी वर्ष 7 मई को शिकायत कर्ता ने अपनी शिकायत पर गुजरात उच्च न्यायालय से रोक लगाने की मांग की और हाईकोर्ट ने रोक लगा दी। श्री वागद्रे ने सवाल खड़े करते कहा कि 7 फरवरी 2023 को राहुल गांधी ने लोकसभा में अडानी और पीएम मोदी के रिश्तों पर सवाल उठाते हुए भाषण दिया। 16 अप्रैल को शिकायकर्ता ने गुजरात उच्च न्यायालय में अपने अनुरोध को वापस ले लिया। 27 फरवरी को निचली अदालत में फिर से सुनवाई शुरू हुई और 23 मार्च को राहुल गांधी को ट्रायल कोर्ट ने दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुना दी।
उन्होंने आरोप लगाया कि अगले ही दिन 24 मार्च को बिजली से भी तेज गति से लोकसभा सचिवालय ने महज 24 घंटे में उनकी सदस्यता रद्द कर दी। श्री वागद्रे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की सदस्यता सोची समझी रणनीति के तहत रद्द की गई है, क्योंकि संसद सत्र के दौरान अपने भाषण में राहुल गांधी ने अडानी की सेेल कंपनियों में बीस हजार करोड़ के लेनदेन के आरोप लगाए थे। उक्त राशि को लेकर प्रधानमंत्री और अडानी के रिश्ते पर सवाल किए गए। अडानी के घोटाले पर संसद ने राहुल गांधी के भाषण के ठीक 9 दिन बाद उनके खिलाफ मानहानि का मामला फिर से शुरू हो गया। श्री वागद्रे ने आरोप लगाया है कि भारत के इतिहास में पहली बार सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा संसद को बाधित कर रही है। अडानी को बचाने के लिए ध्यान भटकाने की साजिश है।
जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष वागद्रे ने भाजपा पर ध्यान भटकाने के तीन हास्यपद आरोपों का भी उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा का झूठ का हौवा खड़ा कर रही है कि राहुल गांधी ने ओबीसी को सिर्फ इसलिए निशाना बनाया कि उन्होंने पीएम मोदी से सवाल किया था। श्री वागद्रे ने कहा कि जो व्यक्ति एकता फैलाने के लिए भारत जोड़ों यात्रा में चार हजार किमी पैदल चल सकता है, वह कैसे एक समुदाय को निशाना बना सकता है? उन्होंने सवाल खड़ा किया है कि गुजरात में निचली अदालत के फैसले के 24 घंटे के भीतर भाजपा ने राहुल गांधी की लोक सभा सदस्यता रद्द करने के लिए बिजली की गति जैसा काम किया है। भले ही अदालत ने उच्च न्यायालय में अपील करने के लिए तीस दिन का समय दिया हो। श्री वागद्रे ने सवाल किए है कि भाजपा राहुल गांधी से आखिर इतना क्यों डर रही है। आपराधिक मानहानी के लिए दो साल की सजा किसी को नहीं मिली। भाजपा नेताओं के खिलाफ मामले अत्यधिक उदारत से निपटाए जाते हैं। श्री वागद्रे ने उत्तर प्रदेश के बांदा के भाजपा सांसद आरके सिंह पटेल को नवंबर में एक ट्रेन रोकने सावर्जनिक सड़क अवरूद्ध करने और पुलिस पर पत्थराव करने के मामले में दोषी ठहराया गया, लेकिन उन्हें एक साल की ही सजा मिली है।
श्री वागद्रे ने कहा कि राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर भाजपा ने लोकतंत्र का गला घोटा है। महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल को या तो राजद्रोह या जेल के मामले में अंग्रेजों ने सजा दी। अंतत: कांग्रेस ने अंग्रेजों के खिलाफ जीत हासिल की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि मोदी सरकार चोरों और घोटालेबाजों का पर्दाफाश करने के लिए राहुल गांधी पर निशाना साध रही है, लेकिन कांग्रेस लड़ेंगी और फिर जीतेंगी।
लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ने बैतूल एसडीएम को अब तक लिख डाले 8 पत्र
Betul Samachar: बैतूल। कलेक्टर के सीधे नियंत्रण वाले राजस्व विभाग में अफसर कितनी संजीदगी से काम कर रहे हैं इसका प्रमाण बैतूल अनुविभाग में ही देखने को मिल रहा है। जन प्रतिनिधियों के द्वारा स्वीकृत कराई गई तीन किलोमीटर लंबाई की एक सड़क का सीमांकन करने में बैतूल अनुविभाग के अफसर दो साल में भी समय नही निकाल सके हैं। हद तो यह है कि लोक निर्माण विभाग के एसडीओ बैतूल द्वारा वर्ष 2021 से लेकर फरवरी 2023 तक 8 पत्र एसडीएम बैतूल को लिख डाले हैं। इन पत्रों को एसडीएम ने रद्दी की टोकरी में फेंक दिया है। राजस्व विभाग की मनमानी और असहयोग के कारण ठेकेदार द्वारा जितनी जगह मौजूद है उतने में ही आड़ी तिरछी सड़क बनाकर अपना काम पूरा किया जा रहा है। ना तो आज तक कलेक्टर ने इस मनमानी पर कोई संज्ञान लिया है और ना ही जिन जनप्रतिनिधियों के द्वारा सड़क स्वीकृत कराकर वाहवाही लूटी है वो कोई ध्यान देने की जहमत उठा रहे हैं।
दो करोड़ 32 लाख से बन रही सड़क
बैतूल जिला मुख्यालय से मात्र छह किमी की दूरी पर बैतूलबाजार से चिखल्या आठनेर मार्ग का निर्माण वर्ष 2020 में स्वीकृत किया गया है। दो करोड़ 32लाख रूपये से अधिक लागत की तीन किमी लंबी सड़क का काम 12 माह में पूरा होना था लेकिन 26 माह बाद भी अधूरा ही है।
तीन किमी लंबाई की इस सड़क पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। कहीं पर तो सड़क की सरकारी जमीन पर मकान तक बना लिया गया है। ऐसे लोगों के द्वारा कब्जा हटाया भी नही जा रहा है और ना ही सड़क का निर्माण निर्धारित चौड़ाई में करने दिया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के अफसर भी आंखे बंद कर राजस्व विभाग पर दोष मढ रहे हैं।
बैतूलबाजार (अम्बेडकर वार्ड) से चिखल्दा होते हुए आठनेर रोड भोगीतेड़ा चौराहा तक लं. 2.80 कि.मी. मार्ग का सीमाकंन करने के लिए लोक निर्माण विभाग के एसडीओ द्वारा जनवरी 2021 से लेकर 2 फरवरी 2023 की अवधि में 8 पत्र लिखे गए हैं। एक भी पत्र को एसडीएम बैतूल के द्वारा देखने तक की जहमत आज तक नही उठाई गई है। 29 जनवरी 2021को एसडीएम बैतूल को म.प्र. शासन का स्वीकृति पत्र समेत सीमांकन के लिए पत्र लिखा गया था। इसके बाद 7 सितंबर 2021, 4.01.2022, 15.03.2022, 19.12.2022 को भी पत्र लिखा गया। 2 फरवरी 2023 को लिखे गए अंतिम पत्र में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ ने एसडीएम बैतूल से कहा है कि उपरोक्त संदर्भित पत्रों का अवलोकन करे। उक्त मार्ग की स्वीकृति इस विभाग को प्राप्त हुई है। वर्तमान में मार्ग निर्माण कार्य प्रगति पर है। उक्त मार्ग का सीमाकंन किये जाने बाबत् आपको बार-बार स्मरण कराया गया है परंतु सीमाकंन की कार्यवाही आज दिनांक तक अपेक्षित है। मार्ग निर्माण में भू-स्वामी द्वारा बाधा उत्पन्न की जा रही हैं। इस कारण मार्ग का सीमाकंन किया जाना अतिआवश्यक है। अतः आपसे पुनः अनुरोध है कि शीघ्र मार्ग का सीमाकंन करने कष्ट करे।
24 Kundiya Gayatri Mahayagya: (बैतूल)। आगामी 3 अप्रैल 2023 को गायत्री स्वावलम्बन सेवा साधना केंद्र का भूमिपूजन करने डॉ चिन्मय पण्ड्या आएंगे। अखण्ड भारत के केंद्र बिंदु बैतूल जिले में सूर्य पुत्री ताप्ती के सानिध्य में कुजबा जैसे छोटे से ग्राम में भूमि पूजन कार्यक्रम होगा। डॉ चिन्मय पण्ड्या यहां से छिंदवाड़ा गायत्री शक्तिपीठ में प्राणप्रतिष्ठा एवम 108 कुण्डिय गायत्री यज्ञ हेतु प्रस्थान करेंगे। अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला समन्वय समिति ने उनकी मधुर ज्ञान भरी वाणी का रसास्वादन करने का आग्रह किया। साथ ही जिले के युवाओं को उनकी वाणी का लाभ लेने के लिए प्रेरित करने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि डॉ चिन्मय पंड्या नाम सुनते ही मन में एक आदर्श युवा की छवि उभरती है, एक ऐसा युवा जो ब्रिटेन जैसे शाही देश में डॉक्टर की नौकरी त्यागकर अपनी मातृभूमि की सेवा के भाव से पुनः देश लौटे। 2010 से लगातार देव संस्कृति विश्वविद्यालय में प्रतिकुलपति के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे है, साथ-साथ राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय स्तर की कई नामी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा रहे है।
वर्त्तमान में डॉ पंड्या अध्यात्म के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर नोबेल पुरस्कार के समकक्ष टेम्पल्टन पुरस्कार की ज्यूरी के मेंबर भी है, जो कि समूचे भारतवर्ष के लिए गर्व और गौरव की बात है क्योंकि पहले भारतीय है जो इस पुरस्कार की चयन समिति के सदस्य है। अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या जी इनके पिता हैं। करोड़ों गायत्री परिजनों के आस्था के केंद्र युगऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पण्डित श्रीराम शर्मा आचार्य जी व माता भगवती देवी शर्मा की गोदी में खेलने का सौभाग्य बचपन में इन्हें प्राप्त हुआ।
करिश्माई व्यक्तित्व के धनी डॉ पंड्या भारतीय संस्कृति को वर्तमान की तमाम समस्याओं के समाधान के रूप में देखते है। इनके ओजस्वी भाषण सुनने को हर कोई लालायित रहता है। यह अपने धाराप्रवाह उद्बोधन से श्रोताओं को भीतर से झकझोरकर सकारात्मक दिशा में सोचने को मजबूर कर देते है। भारतीय वेशभूषा धोती-कुर्ते धारण किये डॉ पंड्या बेहद विनम्र स्वभाव के धनी है।
देव संस्कृति विश्वविद्यालय को परिवार की भांति संचालित करके डॉ पंड्या प्रतिकुलपति के साथ अभिभावक की भूमिका का निर्वहन कर रहे है। इसी का नतीज़ा है कि विद्यार्थी प्यार से इन्हें भैया भी कहते है। यहाँ अध्ययनरत हो या पुराना कोई भी विद्यार्थी सहजतापूर्वक इनसे मिल सकता है। नित्य नये प्रयोग करने का स्वभाव इनके व्यक्तित्व में चार चांद लगाता है। बेहद कम समय में डॉ पंड्या ने काफी ऊँचे मुकाम हासिल किये है। संयुक्त राष्ट्र संगठन यूएनओ द्वारा विश्व शांति के लिए गठित अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक आध्यात्मिक मंच के निदेशक के साथ ही इंडियन काउंसिल ऑफ कल्चरल रिलेशन के परिषद् सदस्य जैसे महत्वपूर्ण दायित्व निभा रहे हैं। बीते साल ब्रिटेन रॉयल मेथोडिस्ट हॉल में फेथ इन लीडरशिप संस्थान द्वारा विभिन्न धर्मों के आपसी सद्भाव विषय पर डॉ पंड्या ने अपने विचार रखे, जिसमें प्रिंस चार्ल्स, कैंटरबरी के आर्कबिशप, यहूदियों के मुख्य आचार्य, ब्रिटेन के गृहमंत्री एवं प्रधानमंत्री कार्यालय के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे। डॉ पंड्या के विचार से प्रभावित होकर उन्हें दूसरे दिन हाउस ऑफ लॉर्डस में अपने विचार व्यक्त करने को आमंत्रित किया गया।
डॉ पंड्या ने कुछ साल पूर्व इथोपिया में आयोजित यूनेस्को के सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया। नतीज़न योग को वैश्विक धरोहर का दर्जा मिला। इसी साल वियना में हुए संयुक्त राष्ट्र धर्म सम्मेलन में डॉ पंड्या ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। उनके वक्तव्य से प्रभावित होकर पाकिस्तानी धर्म गुरुओं ने उन्हें पाकिस्तान आने का न्यौता दिया। ऐसी उपलब्धियों की फेहरिस्त बहुत लंबी है, जो उनके प्रखर व्यक्तित्व की वैश्विक छाप को दर्शाती है। इनकी अब तक की जीवन यात्रा को देखकर लगता है आने वाले दिनों में ये कामयाबी कई बड़े कीर्तिमान स्थापित करने वाले है।
विहिप ने मनाया रामोत्सव, भंडारा प्रसादी का किया वितरण
Betul News Eternal Religion: (बैतूल)। दक्षिणमुखी बाल हनुमान मंदिर माचना ब्रिज पर गुड़ी पड़वा से प्रति दिन रामोत्सव कार्यक्रम में आरती प्रसादी का कार्यक्रम हो रहा है। रामनवमी पर विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा आरती कर भंडारा प्रसादी का वितरण किया गया। प्रांत गौरक्षा प्रमुख विभाग संयोजक नर्मदापुरम कृष्णकांत गावंडे ने बताया कि सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए सभी को आगे आना होगा। कार्यक्रम में प्रांत गौरक्षा प्रमुख विभाग संयोजक नर्मदापुरम कृष्णकांत गावंडे, जिला मंत्री राजेश प्रजापति, जिला संयोजक चंचल राजपूत, युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष भवानी गावंडे, बच्चू वर्मा, राजू ठाकुर, मोनू यादव, साहिल पारधे, बच्चू वर्मा, मनोज कटोलकर, वामन चाडोकर, सुखदेव भाऊ, लल्ली विश्वकर्मा, विशाल वर्मा, घनश्याम बाथरी, रिंकू सोनी, पंडित रामपाल, रमेश मंडल, प्रकाश गाडवे, शुभम ठाकुर, हिमांशु ठाकुर, भोला अमरूते, सतनाम सिंह, राज प्रजापति, गौरव राने, अंकित नरवरे, धीरज साहू, वैभव जैसवाल, राहुल अखड़े, राजेश किरोदे, चेतन घोरसे, भानु अमरूते, प्रांशु विश्वकर्मा, कार्तिक ठाकुर, दीपांशु पाटनकर, रजनीश प्रजापति, राज पवार, अनूप मालवीय, कुणाल पाटिल, अमन नागोरे, अभिषेक वर्मा उपस्थित थे।
Betul Samachar: (बैतूल)। नवरात्र के नौ दिनों तक विश्व हिंदू परिषद मध्य भारत प्रांत द्वारा सतत रामोत्सव कार्यक्रम चलाए गए। नवरात्र के अंतिम दिन संगठन द्वारा ग्रामीण प्रखंड के सोनाघाटी, गोहची और कुप्पा के मंदिरों में रामोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें श्रीराम दरबार पूजन एवं शिव जी की आरती, हनुमान चालीसा पाठ, मंदिर पर भगवा ध्वज लगाए गए। साथ ही देवी स्वरूपा कन्याओं के पैर पखारकर उन्हें कन्या भोजन करवाया गया। इस मौके पर सामाजिक समरसता जिला संयोजक मधु देव्हारे ने कहा कि इन पवित्र नौ दिनों में हिन्दूओं ने आस्था और श्रद्धा के साथ भक्ति की और अंतिम दिन कन्याओं को भोजन करवाया। उन्होने बताया कि इन नौ दिनों तक भारत में ही नहीं संपूर्ण विश्व में यह आयोजन किए गए।
इस अवसर पर जिला सह मंत्री विशाल भोरासे, धर्म प्रचार जिला संयोजक कमलेश प्रजापति, सामाजिक समरसता जिला सदस्य गोलू सोलंकी, ग्रामीण प्रखंड मंत्री धनराज बड़ौदे, सामाजिक समरसता प्रखंड संयोजक गौरव गाडगे, सामाजिक समरसता प्रखंड देवेश पंडाग्रे विशाल बेले, सागर प्रधान, विनय यादव, अंकेश तिवारी, पप्पू यादव सहित ग्राम के सदस्यगण उपस्थित रहे।
Betul Samachar: (बैतूल)। बी.पी.एम.जय हिंद मिशन व संत रैदास कल्याण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में महाराष्ट्र रत्न सम्मान का आयोजन 27 मई को मुंबई में आयोजित हो रहा है, जिसमें बैतूल जिले के युवा अमन खान का चयन किया गया है। विदित हो श्री खान को यह सम्मान समाजसेवा के उत्कृष्ट कार्यो के बदौलत प्राप्त होने जा रहा है। श्री खान द्वारा कोरोना काल में निस्वार्थ सेवा, व निर्धन छात्रों के पढाई का व्यय करा जाता है। अमन खान के महाराष्ट्र रत्न सम्मान में चयन होने के बाद जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ जनों व इष्ट मित्रों द्वारा बधाइयाँ प्रेषित की गयी।
Central Railway Camp: (बैतूल)। सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के बैनर तले आज 31 मार्च को संघ कार्यालय में समस्या संकलन एवं उम्मीद कार्ड शिविर का आयोजन किया जाएगा। सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष अनिल पवार, सचिव धीरेंद्र वर्मा ने बताया सुबह 10 से शाम 6 बजे तक आयोजित शिविर में सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारी अपनी समस्याओं को लिखित रूप से बताएंगे। वहीं रेल कर्मियों का उम्मीद मेडिकल कार्ड बनाया जाएगा। कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार ठाकुर ने बताया सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मेडिकल कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, पुराना मेडिकल कार्ड, स्कैन सिग्नेचर, ओटीपी हेतु मोबाइल नंबर, लेटेस्ट पेंशन स्लिप बैंक द्वारा जारी की गई और पीपीओ बुक लाना अनिवार्य है।
इसी तरह वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों को मेडिकल कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो, मेडिकल कार्ड या परिवार घोषणा पत्र, स्कैन सिग्नेचर, ओटीपी हेतु मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है। उन्होंने रेलवे के समस्त कर्मचारियों से शिविर में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
एनएसयूआई के नेतृत्व में कालेज प्राचार्य से मिले थे विद्यार्थी
Bcom Final Year Exam: (बैतूल)। लगभग 2 वर्षों से कॉलेज के विद्यार्थियों की रुकी हुई मार्कशीट एनएसयूआई के प्रयास से वितरित होना शुरू हो गई है। पिछले 2 साल से जेएच कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा सैकड़ों विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा था। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद भी अंकसूची नहीं मिलने के चलते लगभग 750 विद्यार्थी बीते 2 साल से परेशान हो रहे थे, जब यह बात जिला कांग्रेस महामंत्री एवं विधायक प्रतिनिधि विश्वास ऋषि दीक्षित एवं एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जैद खान के संज्ञान में आई तो उन्होंने कॉलेज के प्राचार्य से मिलकर विद्यार्थियों की समस्या हल करने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।उन्होंने कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही पर भी नाराजगी व्यक्त की थी।
गौरतलब है कि विधायक प्रतिनिधि विश्वास ऋषि दीक्षित एवं एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जैद खान के साथ विद्यार्थी भी प्राचार्य को समस्या बताने पहुंचे थे। विधायक प्रतिनिधि विश्वास ऋषि दीक्षित ने मौके से यूनिवर्सिटी के कुलपति को फोन लगाकर विद्यार्थियों की समस्या से अवगत कराया। श्री दीक्षित ने बताया कि प्रबंधन की लापरवाही की हद हो गई है। बीकॉम तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणाम जारी होने के 2 साल बाद भी जेएच कालेज के विद्यार्थियों को ओरिजिनल मार्कशीट नहीं मिल पा रही थी। इसकी वजह से विद्यार्थियों को बार-बार विश्वविद्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे थे। विद्यार्थियों ने जब उन्हें समस्या बताइ तो उन्होंने सीधे कुलपति को फोन कर समस्या का निराकरण करने का प्रयास किया।
विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप (Bcom Final Year Exam)
विद्यार्थियों का कहना था कि विश्वविद्यालय उनके भविष्य से खेल रहा है। कुछ विद्यार्थियों के साथ ऐसा होता तो बात समझ में आती, लेकिन 750 विद्यार्थियों की मार्कशीट रुकना विश्वविद्यालय की लापरवाही को उजागर कर रही है। बता दें कि इस संबंध में एनएसयूआई ने लगभग 15 दिन पहले भी कॉलेज में प्रदर्शन करते हुए मार्कशीट नहीं मिलने का मुद्दा उठाया था, वहीं प्रशासन का पुतला दहन भी किया था इसके बाद कालेज प्रबंधन हरकत में आया और मार्कशीट का मुद्दा हल करवाया गया।
विश्वास ऋषि दीक्षित ने बताया कि जयवंती हाक्सर महाविद्यालय में बीकॉम फाइनल ईयर का एग्जाम 2021 में 750 विद्यार्थियों ने दिया था। पिछले 2 साल से विद्यार्थी अपनी मार्कशीट के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे थे। कुलपति ने अपनी गलती मानी एवं 15 दिन के अंदर मार्कशीट यूनिवर्सिटी से महाविद्यालय भिजवाने का वादा किया। कांग्रेस पार्टी एवं एनएसयूआई का संघर्ष रंग लाया और 750 विद्यार्थियों की मार्कशीट का वितरण चालू हो गया। पिछले 2 साल से विद्यार्थी फाइनल ईयर की मार्कशीट ना मिल पाने के कारण पटवारी बैंक और अन्य एग्जाम में बैठ नहीं पा रहे थे। सभी छात्र एवं छात्राओं ने कांग्रेस नेता विश्वास ऋषि दीक्षित एवं एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष जैद खान सहित एनएसयूआई कार्यकर्ता निलेश धुर्वे, अविनाश ठाकुर, नितिन विश्वास, अंकित तांम्रकर, रामकुमार नागवंशी, यस साहू, प्रशांत दुबे, नावेद खान, हेमराज मिश्रा, सेंटी वागद्रे का आभार व्यक्त किया।
Rahul Gandhi: बैतूल। एक मामले में अदालत द्वारा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद संसद की सदस्यता जा चुकी है। पूरे देश में इस समय कांग्रेस मामले में आक्रोशित होकर हल्ला मचा रही है। ऐसे में बैतूल के कांग्रेसी भी कैसे पीछे रहने वाले हैं। पहले प्रदर्शन कर और विज्ञप्ति जारी करने के बाद जिले के कांगे्रसियों ने हर जगह अपना विरोध जताया है। कुछ दिनों से शहर के प्रमुख चौराहों पर लगे फ्लैक्स बर्बस ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। दरअसल इन फ्लैक्सों पर शीर्षक डरो मत लिखा गया है।
इसके कई तर्क-विर्तक लगाने के साथ खासी चर्चाएं हो रही हैं। डरो मत का मतलब कई लोग अपने ढंग से निकाल रहे हैं। हालांकि कांग्रेसियों का पोस्टर लगाने का मकसद राहुल गांधी से कहीं न कहीं अपनी हमदर्दी जता रहा है, लेकिन डरो मत शीर्षक को लेकर चटुकारे लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं। फ्लैक्स में राहुल गांधी की बड़ी फोटो लगाकर कांग्रेसियों ने उनका समर्थन किया है, लेकिन डरो मत शीर्षक में स्थानीय कांग्रेसियों की भी फोटो लगाने से लोग मतलब नहीं समझ पा रहे हैं।
हालांकि डरो मत के अलावा कांग्रेसियों ने कोई स्लोगन नहीं लिखा है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष की सांसदीय जाने के बाद कांग्रेसियों के स्वर काफी मुखर है। दोनों जिला कांग्रेस अध्यक्ष और चारों विधायकों के नेतृत्व में जिले में जगह-जगह प्रदर्शन हो चुके हैं। इसमें भी कांग्रेसियों ने एकजुट दिखाने के बजाए अलग-अलग प्रदर्शन करना उचित समझा।
कुछ चौराहों पर ब्लैक पोस्टर लगाकर डरो मत शीर्षक काफी चर्चा में है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के समर्थन में लगाए गए इन पोस्टरों में भी गुटबाजी साफ झलक रही है। जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुनील शर्मा के समर्थकों द्वारा लगाए गए इन पोस्टरों में पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक सुखदेव पांसे के अलावा जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष समेत दो अन्य विधायक धरमू सिंह सिरसाम और बह्मा भलावी की फोटो नदारद है।
अलबत्ता फ्लैक्स में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, कमलनाथ समेत जिला कांग्रेस अध्यक्ष शर्मा समेत पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष समीर खान, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धीरू शर्मा, जिला कांग्रेस महामंत्री ब्रजभूषण पांडे और ऋषी दीक्षित डरो मत में भी कांग्रेसी गुटबाजी से भी कई मायने निकाले जा रहे हैं। शीर्ष नेताओं की फोटो नहीं लगाने से कांग्रेस की गुटी राजनीति एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए संघर्ष करने में सतह पर दिखाई दे रही है। राजनीति पर्यक्षक इसे कई नजरिए से देख रहे हैं।
ऑनलाइन सेवाओं में मुलताई नप को प्रदेश में तीसरा स्थान (Rahul Gandhi)
बैतूल। मुलताई नगरपालिका ने तमाम गतिरोधों के बीच आनलाइन सेवाओं में प्रदेश में तीसरा स्थान अर्जित किया है। पचास हजार की आबादी वाले नगरपालिकाओं में तीसरा स्थान करना मुलताई नगरपालिका के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। यहां पिछले लंबे समय से अध्यक्ष और सीएमओ में विवाद की स्थिति निर्मित हो रही थी। इससे कई कार्य प्रभावित हुए। इसके बावजूद सीएमओ नितिन बिंजवे की अगुवाई में मुलताई नगरपालिका ने पचास हजार से कम जनसंख्या वाले निकायों में आनलाइन सेवाओं के लिए तीसरा स्थान अर्जित किया है। सीएमओ श्री बिंजवे ने इसका श्रेय नगरपालिका के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया है। आनलाइन में प्रदेश में तीसरा स्थान आने पर उन्होंने सभी कर्मचारियों को भी बधाई दी है।
सभी प्रकार कल्चर, आरटी-पीसीआर जैसी महामारी वाली जांच भी होगी संभव
Government Hospital Betul: बैतूल। जिला अस्पताल बैतूल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को क्रिटिकल जांच के लिए भोपाल, नागपुर जैसे शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। जल्द ही जिले में आईपीएच लैब का काम पूरा होने के बाद सभी तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। जिला अस्पताल परिसर में पुराने स्टोर के पास इंटीगे्रटेड पब्लिक हेल्थ (आईपीएच) लैब का निर्माण जारी है। इस लैब के निर्माण के बाद महामारी के समय के सैंपल जांच के लिए मेडिकल कॉलेज या दूसरे बड़े शहरों की लैब में नहीं भेजे जाएंगे। लैब की सुविधा जिला अस्पताल में ही होने से हर तरह की जांच यहीं संभव होगी। यह सुविधा जिले के लिए गरीब एवं मध्यमवर्गीय परिवारों के मरीजों एवं उनके परिजनों को भी राहत देगी। जिले में भोपाल की टीम के सर्वे के बाद लैब का निर्माण कार्य प्रारंभ है।
वर्तमान में 102 जांच की सुविधा (Government Hospital Betul)
जिला अस्पताल (Government Hospital Betul) में वर्तमान में 102 तरह की जांच की सुविधा है। 300 बिस्तरों वाले जिला अस्पताल में अभी 111 प्रकार की जांचें अस्पताल परिसर में ही अलग स्थानों पर होती है। इसके अलावा गंभीर किस्म अथवा महामारी के दौर में जांच के लिए सैंपल लेकर भोपाल मेडिकल कॉलेज को भेजे जाते हैं। जानकारी के अनुसार अधिकांश जांच पीपीपी मोड ठेका पद्धति पर की जा रही है। वहीं करीब 25 जांचों की सुविधा जिला अस्पताल के माध्यम से ही की जा रही है। अस्पताल में टीबी सेक्शन, ब्लड बैंक, एचआईवी एवं अन्य जांचों के लिए अलग-अलग सेक्टर बने हुए है। ऐसे में मरीजों को परेशान होना पड़ता है।
1 करोड़ की लागत से निर्माण, आधुनिक मशीनों से लैस होगी लैब (Government Hospital Betul)
आईपीएच लैब में काफी आधुनिक मशीनें रहेगी। कई सैंपल एक विशेष तापमान में लिए जाते हैं। ऐसे में इस लैब में वह भी व्यवस्था रहेगी। साथ ही लैब के अंदर निगेटिव प्रेशर सिस्टम भी लगाया जाएगा। ताकि किसी भी प्रकार बैक्टीरिया लैब में न रहे। लैब में सभी प्रकार कल्चर, आरटी-पीसीआर जैसी महामारी वाली जांचे हो सकेगी। मरीजों को मल मूत्र, ब्लड, कफ आदि जांच के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
इनका कहना…
जिला अस्पताल में आईपीएच लैब का निर्माण जारी है। इस लैब में एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की जांचे होंगी।
Green Vegetables Price: (बैतूल)। गर्मी आते ही नीबूं के दामों से पसीना छूट रहा है। व्यापारी 150-160 रुपए किलो नीबू बेच रह है। नग के हिसाब से बाजार में 10 रुपए में एक नींबू बेचा जा रहा है। नींबू की आवक कम होने से दामों में इजाफा होना बताया जा रहा है। कभी एक रुपए में बिकने वाले नींबू के दाम सुनकर ही लोग चकराने लगे है। खुले बाजार में दाम अधिक होने की वजह से नींबू चुनिंदा दुकानों या बड़े सब्जी व्यापारियों के पास ही मिल रहा है।
नींबू का भाव सुनकर कतरा रहे लोग (Green Vegetables Price)
गर्मी आते ही बाजार में नींबू के भाव आसमान छू रहे हैं। बाजार में खरीदी के लिए पहुंच रहे लोग नींबू के भाव सुनकर कतरा रहे हैं। कभी एक रुपये का एक बिकने वाला नींबू दस रुपये तक में बेचा जा रहा है। वहीं, किलो से 160 रुपये तक नींबू बिक रहा है। भाव अधिक होने की वजह से कम ही सब्जी विक्रेता नीबू बेच रहे हैं। गर्मी में नींबू की मांग अधिक बढ़ जाने की वजह से भी भाव में उछाल आ गया है। पिछले साल भी यही स्थिति रही थी।
अन्य सब्जियों पर भी महंगाई की मार (Green Vegetables Price)
नींबू के अलावा कुछ सब्जियों के भाव भी बढ़े हुए हैं। सब्जी विके्रता रमेश राठौर ने बताया कि टिंडा और भिंडी 60 रुपये किलो तक बिक रहा है। सुरजना फली 80 रुपये किलो तक पहुंच गई है। हालांकि आलू के भाव में कमी आई है। बाजार में आलू और प्याज 15 से 20 रुपये किलो बिक रहा है। मौसम के परिवर्तन से सबसे ज्यादा असर हरी सब्जियों पर पड़ा है हरी मिर्च, गराडू, मेथी और पालक के दाम भी बढ़ गए है।
थोक में सौ 15 रुपए किलो बिक रही भिंडी (Green Vegetables Price)
सब्जियों के थोक विक्रेता अमित राठौर ने बताया कि मंडी में इस समय नींबू 100 से 128 रुपए किलो, बैंगन 100 रुपए में 15 किलो बिक रहा है। वहीं टमाटर 200 रुपए कैरट तक पहुंच गया है। भिंडी के भाव भी तेजी पर है थोक में ही भिंडी 30-35 रुपए किलो बिक रहे है। गोभी दो रुपए कट्टा बिक रहा है। जिले में इस समय भिंडी, बरबटी, गिलकी, करेला, अदरक महाराष्ट्र एवं होशंगाबाद, बाबई से आ रहा है।
Wheat MSP Price: (बैतूल)। जिले में 31 मार्च तक समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी पर रोक लगाने के बाद किसान मंडी में गेंहू लेकर पहुंच रहे है। बारिश की वजह से गेंहू में आई नमी की वजह से यह फैसला लिया गया था। 1 अप्रैल से खरीदी केन्द्रों पर फिर से गेंहू बेचा जा सकेगा। किसानों को अपनी उपज का सही दाम न मिलने उनमें निराशा है। सरकार द्वारा गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दिए जाने की वजह से कृषि उपज मंडी में गेहूं के भाव घटते जा रहे हैं। एक माह की स्थिति देखें तो गेहूं के भाव में साढ़े नौ सौ रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई है। सरकार द्वारा तय समर्थन मूल्य 2125 रुपये क्विंटल से अधिक भाव में गेहूं मंडी में बिक रहा है। इसके बावजूद किसान संतुष्ट नहीं हैं।
उपज के नहीं मिल रही उचित कीमत (Wheat MSP Price)
जुलाई 2022 से जनवरी 2023 तक गेहूं के दाम लगातार बढ़ोतरी की ओर थे, जो 2500- 2600 रुपए प्रति क्विंटल के करीब चल रहे थे। केंद्र सरकार ने जनवरी 2023 में खुले बाजार में 50 लाख टन गेहूं बेचने के ऐलान के साथ ही मंडियों में गेहूं के दाम मन्दी का रुख करने लगे और वर्तमान में मंडियों में गेहूं 1800 से 2000 रुपए प्रति क्ंिवटल चल रहे हैं। औसत गेहूं के मूल्य की बात करें तो 2000 रुपए प्रति क्ंिवटल भी किसानों को गेहूं बेचना मुश्किल हो रहा है। किसानों का दर्द यह है कि असमय बारिश ने गेहूं एवं चने की फसल बर्बाद हो रही है ओलावृष्टि से भी क्षति पहुंची है। दो-तीन महीने पहले गेहू के दाम 4 हजार क्विंटल तक भी पहुंचे थे। जिससे किसानों को उम्मीद थी कि इस बार गेंहू की उपज से उनकी किस्मत चमक जाएगी।
एक अप्रैल से फिर खरीदी केन्द्रों पर शुरु होगी खरीदी (Wheat MSP Price)
बीते दिनों हुई बारिश की वजह से खरीदी केन्द्रों पर नमीयुक्त गेंहू लेकर किसान पहुंच रहे थे। जिसकी वजह से खरीदी पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई थी। अब 1 अप्रैल से फिर खरीदी केन्द्रों पर गेंहू खरीदी शुरु होगी। इधर किसानों का कहना है कि समर्थन मूल्य में सरकार की खरीदी लेटलतीफी के साथ शुरू होती है, जिसके कारण कृषि उपज मंडी में व्यापारी मनमर्जी के दामों पर उपज की खरीदी-बिक्री होती है। यहां पर सरकार का नियंत्रण नहीं होता, जिसका खामियाजा किसानों को उठाना पड़ता है। इस बार समर्थन मूल्य पर गेहूं 2125 रुपए प्रति क्विंटल दाम तय किए गए हैं, जबकि कृषि मंडियों में न्यूनतम 1750 अधिकतम 2364 तथा प्रचलित मूल्य 2060 रुपए है। यह स्थिति 28 मार्च की है, 28 मार्च को कृषि उपज मंडी में 8 हजार 320 बोरे आवक दर्ज की गई।
MP Board: (बैतूल)। 5 वीं-8 वीं की परीक्षा में जिला शिक्षा केन्द्र की गंभीर लापरवाही सामने आई है। 5 वीं कक्षा के विद्यार्थियों को 8 वीं का प्रश्र पत्र थमा दिया। गलत प्रश्र वितरण के कारण परीक्षा घंटो देरी से प्रारंभ हो सकी, विद्यार्थी परेशान होते रहे। जानकारी के मुताबिक इन दिनों 5 वीं और 8 वीं की परीक्षाएं चल रही है। 5 वीं कक्षा का आज सामान्य अंग्र्रेजी का प्रश्र पत्र था। इस प्रश्र पत्र के स्थान पर विद्यार्थियों को 8 वीं कक्षा का सामान्य अंग्रेजी का पेपर थमा दिया। जैसे ही पेपर विद्यार्थियों को वितरित करने के लिए खोला 5 वीं की जगह 8 वीं कक्षा का प्रश्र पत्र देख शिक्षकों के होश उड़ गए। कुछ ब्लॉकों में प्रश्र पत्र वितरित करने की भी जानकारी सामने आई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि प्रश्र पत्र विद्यार्थियों को वितरित नहीं किया था। शिक्षकों ने जैसे ही प्रश्र पत्र को ओपन किया वैसे ही गलत प्रश्र पत्र की जानकारी लग गई थी।
देरी से प्रारंभ हुई परीक्षा (MP Board)
परीक्षा केन्द्रों पर गलत प्रश्र पत्र पहुंचने के कारण परीक्षा देरी से हुई है। जानकारी के अनुसार जिले में 277 केन्द्रों पर परीक्षा चल रही है। जिसमें लगभग 48 हजार विद्यार्थी सम्मिलित है। जानकारी के मुताबिक परीक्षा 9 बजे से 11.30 बजे तक चलनी थी। 5 वीं के विद्यार्थियों को गलत प्रश्र पत्र दिए जाने के कारण परीक्षा लगभग 11.30 प्रारंभ हो पाई। अधिकारियों का कहना है कि गलत प्रश्र पत्र मिलने की जानकारी मिलने पर तत्काल स्कूलों में सही प्रश्र पत्र भेजा गया जब तक प्रश्र पत्र पहुंचता काफी देरी हो चुकी थी।
कक्षा 5 वीं के विद्यार्थियों को 8 वीं का प्रश्र पत्र दे दिया था, हालांकि प्रश्र पत्र वितरित नहीं हुआ। तत्काल सही प्रश्र पत्र भेजकर परीक्षा संपन्न करवाई।
Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 28 मार्च 2023| इंदौर का मंडी भाव|
Indore Mandi Bhav Today: इंदौर मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी है, वही इंदौर मंडी मध्य प्रदेश की बड़ी मंडियों में से एक है, जहां पर लगभग हर फसल खरीदी और बेची जाती हैं। इंदौर मंडी एक साफ व स्वच्छ मंडी है, यहां से निकलने वाले कचरे को प्रतिदिन रिसायकल किया जाता है। मंडी परिसर में साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाता है, ताकि प्रत्येक दिन आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो और उन्हें साफ सुथरा मंडी परिसर प्राप्त हो। वही इंदौर ने स्वच्छता में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इंदौर मंडी में डाॅलर चना, सोयाबीन, गेंहू, मूंग, लहसुन, प्याज, आदि मुख्य रूप से खरीदी और बेची जाते हैं। इसके अलावा भी मक्का, उड़द, बटना, तुअर, मैथी, तिल्ली, मिर्ची आदि फसलें खरीदी-बेची जाती हैं।
इसी के साथ हमारे द्वारा आप सभी को इंदौर के मंडी भाव के प्रतिदिन ताजे दामों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें आप सभी को प्याज, आलू, सरसों, गेंहू, उड़द/उरदा, सोयाबीन, लहसुन, मिर्ची, चना, डॉलर चना, मूंग, मक्का/भुट्टा इत्यादि के प्रतिदिन ताजा मंडी भाव उपलब्ध कराए जाएंगे।
अपने ही मित्र मंडली से वोटिंग करवाकर मीडिया को गुमराह करने का तथाकथित प्रयास
Source: Credit – Social Media
MP Assembly Elections: (बैतूल)। विधानसभा चुनाव को भले ही सात माह का समय शेष हो, लेकिन अपने आप को टिकट का दावेदार बताकर विधानसभा क्षेत्र में श्रेष्ठ बताने की होड़ ने भाजपा की मुसीबत बढ़ा दी है। पार्टी की ओर से ऐसा कोई आनलाइन सर्वे नहीं कराया जा रहा है, जिसमें संभावित दावेदारों को वोट देने की बात कहीं जा रही है। अलबत्ता जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुछ छुटभैये टिकट के दावेदारों ने आनलाइन सर्वे कराकर खुद को श्रेष्ठ साबित करने का प्रयास किया है। उनका यह प्रयास भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को जरा भी नहीं भा रहा है। सूत्र बताते हैं कि जिन लोगों ने आनलाइन सर्वे कराकर अपने आप को अव्वल आने का दावा मीडिया में कराया, इनकी आने वाले समय में जमकर किरकिरी हो सकती है।
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया के कई ग्रुपों पर देख जा रहा है कि भाजपा से टिकट के कुछ दावेदार आनलाइन सर्वे करवाकर अपने आप को विधानसभा के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार बताने से नहीं चुक रहे हैं। सोशल मीडिया के विभिनन ग्रुपों में कई दिनों से मैसेज वायरल हो रहे हैं। इन मैसेजों में छह से लेकर एक दर्जन तक दावेदारों के नाम दिए गए हैं। लोगों से कहा जा रहा है कि इनमें से एक दावेदार के आगे निशान लगाया जाए या वोट दिया जाए। भ्रम की स्थिति उस समय निर्मित हो रही है जब विधानसभा के गंभीर दावेदार इस फर्जी ऑनलाइन दावेदारी में दिखाई ही नहीं दे रहे हैं। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह पूरा फर्जीवाड़ा टिकट के उन छुटभैया नेताओं का है, जिन्होंने तानाबाना बुना है। इस सर्वे को लेकर तीन विधानसभा क्षेत्रों में जमकर चर्चा चल रही है।
सर्वे में श्रेष्ठता की होड़ (MP Assembly Elections)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फर्जी और आनलाइन सर्वे में श्रेष्ठता की होड़ लगी हुई है। अपने आपको दूसरों से बेहतर बताकर सवाल पूछा जा रहा है कि किसे से श्रेष्ठ मानकर पार्टी को टिकट दिया जाना चाहिए। चौकाने वाली बात तो यह भी सामने आई है कि सर्वे कराने वाले कुछ दावेदार अपने ईद गिर्द घूमने वालों से ग्रुपों में इसे आगे बढ़ाकर आनलाइन वोटिंग का पैतरा फेक रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से टिकट के कुछ छुटभैया दावेदारों ने भाजपा की गाइडलाइन की ऐसी धज्जियां उड़ाई की पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भी सोचना पड़ गया। अपने आप को श्रेष्ठ साबित कर आनलाइन सर्वे में चहेतों से वोटिंग करवाकर अव्वल आने की होड़ में भाजपा की रीति-नीति पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। भाजपा की परिपाटी की अनुसार इस तरह का सर्वे पूरे जिले में कहीं नहीं हो रहा है, लेकिन भैंसदेही विधानसभा के भीमपुर, मुलताई और घोड़ाडोंगरी विधानसभा में कुछ छुटभैयों ने खुद का सर्वे कराकर अपने आप को टिकट का सबसे बड़ा दावेदार साबित करने का कुप्रयास किया है।
भाजपा में पूर्व में ही हो चुके हैं सर्वे (MP Assembly Elections)
सूत्र बताते हैं कि भाजपा ने 230 विधानसभा क्षेत्रों में अपने दो सर्वे अलग-अलग करवाए हैं। तीसरा सर्वे भी थर्ड पार्टी से करवाने के बाद पिछले दिनों कमजोर सीटों पर फोकस करने के लिए भाजपा ने ताकत झोंक दी है। इन सीटों पर पार्टी के शीर्ष नेताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी जा चुकी है। यह नेता गुपचुप दौरा कर संबंधित क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करने के लिए रणनीति बना रहे हैं। इधर छुटभैये नेताओं द्वारा क्षेत्र में सर्वे करवाकर जिस तरह अपनी दावेदारी जताई जा रही है। इससे शीर्ष नेतृत्व खासा चौकन्ना हो गया है। ऐसे नेताओं पर बारीकी से नजर रखे जाने की खबर है।
पार्षद का चुनाव जीते नहीं, कर रहे विधानसभा की दावेदारी(MP Assembly Elections)
फर्जी आनलाइन सर्वे करवाकर जिस तरह भाजपा के कुछ नेता विधानसभा में अपनी दावेदारी जता रहे हैं, इन्होंने पार्षद का भी चुनाव नहीं जीता है। हास्यपद स्थिति यह है कि कुछ क्षेत्रों में दरी-लाउड स्पीकर बांटकर छुटभैया नेता अपनी दावेदारी को आनलाइन सर्वे में अव्वल बताकर मीडिया में भी फर्जीवाड़ा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इतना ही नहीं धार्मिक कार्यक्रमों में भी इनकी भागीदारी से सशक्त दावेदारों ने नाराजगी जताते हुए शीर्ष नेताओं को शिकायत करने का मन बना लिया है। पार्टी की गाइडलाइन से परे हटकर कुछ छुटभैये नेता मुलताई और भीमपुर में पार्टी के लिए विभीषण की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। इन्हें पार्टी कभी भी आइना दिखा सकती है।
भाजपा में आनलाइन सर्वे की कोई प्रक्रिया नहीं है। पार्टी का अपना सर्वे होता है। इस तरह का सर्वे आखिर कौन करवा रहा है। यदि जानकारी मिलती है तो हम संगठन को इस बारे में अवगत कराएंगे।
Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 29 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
Indore Mandi Bhav Today: इंदौर मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी है, वही इंदौर मंडी मध्य प्रदेश की बड़ी मंडियों में से एक है, जहां पर लगभग हर फसल खरीदी और बेची जाती हैं। इंदौर मंडी एक साफ व स्वच्छ मंडी है, यहां से निकलने वाले कचरे को प्रतिदिन रिसायकल किया जाता है। मंडी परिसर में साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाता है, ताकि प्रत्येक दिन आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो और उन्हें साफ सुथरा मंडी परिसर प्राप्त हो। वही इंदौर ने स्वच्छता में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इंदौर मंडी में डाॅलर चना, सोयाबीन, गेंहू, मूंग, लहसुन, प्याज, आदि मुख्य रूप से खरीदी और बेची जाते हैं। इसके अलावा भी मक्का, उड़द, बटना, तुअर, मैथी, तिल्ली, मिर्ची आदि फसलें खरीदी-बेची जाती हैं।
इसी के साथ हमारे द्वारा आप सभी को इंदौर के मंडी भाव के प्रतिदिन ताजे दामों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें आप सभी को प्याज, आलू, सरसों, गेंहू, उड़द/उरदा, सोयाबीन, लहसुन, मिर्ची, चना, डॉलर चना, मूंग, मक्का/भुट्टा इत्यादि के प्रतिदिन ताजा मंडी भाव उपलब्ध कराए जाएंगे।
मरकर भी अमर हो गए दिनेशचन्द्र अग्रवाल, चार लोगों को मिली अंगदान से जिदंगी
Betul Organ Donation News: (बैतूल)। आज जब समाज में अंगदान को बढ़ावा देने की बात होती है तो महर्षि दधिचि ही इस समाजोपयोगी कार्य के लिए सबसे बड़े प्रेरक माने जाते है। मृत्यु अटल लेकिन मृत्यु के बाद अंगदान किसी के लिए जीवन दान बन सकता है। अंगदान से जीवनदान के इस उपक्रम को बैतूल जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी स्व. दिनेशचन्द्र पिता स्व. मदनलालजी अग्रवाल के निधन के बाद परिवार ने अपनाया। बीते दिनो श्री अग्रवाल के ब्रेन डेड होने पर परिवार ने कठिन घड़ी में समाज के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय फैसला लेते हुए उनके अंगों का दान कर मौत के अटल सत्य से जूझ रही चार जिंदगियों बचा लिया।
ऐसे महादानी परिवार के सदस्य राजू-अरुणा अग्रवाल, अशोक-चन्दा अग्रवाल, मीना अग्रवाल, सागर- श्रद्धा अग्रवाल को बोथरा शॉपिग सेंटर एवं बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मंगलवार को महर्षि दधिचि सम्मान से नवाजा। बोथरा परिवार के प्रमुख राजकुमार बोथरा, मीना बोथरा, धीरज बोथरा, खुशबू बोथरा, अग्रवाल समाज के प्रमुख प्रमोद अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, सीए प्रदीप खण्डेलवाल, उषभ गोठी, डॉ विनय चौहान, अतुल गोठी, अभिनय तातेड़, अन्नू अग्रवाल, अनुज अग्रवाल, मंजू गर्ग सहित बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के पदाधिकारी गौरी पदम, भारत पदम, मेहर प्रभा परमार, लीना देशकर मौजूद थे। सम्मान पत्र का वाचन भी इस दौरान श्रीमती बोथरा द्वारा किया गया।
भारतीय इतिहास में कई दानी हुए हैं, किंतु मानव कल्याण के लिए अपनी अस्थियों का दान करने वाले मात्र महर्षि दधीचि ही थे। देवताओं के मुख से यह जानकर की मात्र दधीचि की अस्थियों से निर्मित वज्र द्वारा ही असुरों का संहार किया जा सकता है, महर्षि दधीचि ने अपना शरीर त्याग कर अस्थियों का दान कर दिया था। महाराज शिबि, राजा हरिशचन्द्र और महात्यागी कर्ण भी इसी परम्परा के वाहक होकर महादानी कहलाएं। अग्रवाल परिवार ने ब्रेन डेड होने के बाद स्व. दिनेशचन्द्र अग्रवाल की दोनों आंखे, लीवर एवं किडनी दान कर दी। उनके इस फैसले से किसी के अंधेरे जीवन में रोशनी आई तो किडनी और लीवर ने तीन और जिंदगी बचा ली। मंगलवार को अग्रवाल निवास पहुंचे बोथरा परिवार एवं अन्य लोगों ने अग्रवाल परिवार द्वारा दुख की घड़ी में कठिन फैसला लेकर समाज के लिए की गई अनुकरणी पहल का सम्मान किया। इस दौरान राजकुमार बोथरा ने कहा कि यह सम्मान दिनेशचन्द्र अग्रवाल की स्मृतियों को चिरस्थायी रखने के लिए एक छोटा सा प्रयास है।
स्व. कुशलचन्द्र बोथरा की स्मृति में जिले में होगी दधिचि सम्मान
विरले ही लोग होते है जो अपने स्वजनों के निधन के बाद उनके अंगों या देह का दान करने की हिम्मत जुटा पाते है। ऐसे परिवार समाज के लिए पे्ररणा है और ऐसे प्रेरक परिवारों के लिए बोथरा परिवार द्वारा स्व. कुशलचन्द्र बोथरा की स्मृति में महर्षि दधिचि सम्मान दिए जाने की पहल की जा रही है। आगामी महीनों में ऐसे परिवारों का एक मंच पर लाने का प्रयास किया जाएगा और सभी परिवारों कृतज्ञता स्वरुप यह सम्मान प्रदान किया जाएगा।
Betul Today News: (बैतूल)। विश्व हिंदू परिषद मध्य भारत प्रांत जिला बैतूल द्वारा श्रीराम जन्मोत्सव की तैयारियां पूरे जिले में की जा रही हैं। जिसके तहत संगठन द्वारा गांव-गांव में हनुमान चालीसा का पाठ, श्रीराम की आरती और पूजन किया जा रहा है साथ ही गांव में बड़ी संख्या में भगवा ध्वज लगाए जा रहें हैं। इस संबंध में सामाजिक समरसता जिला संयोजक मधु देव्हारे द्वारा बताया गया है की विहिप के द्वारा ग्रामीण प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र जामठी, भारत भारती, सोनाघाटी,कुप्पा, पाढर, झाडखुण्ड, चिखली, जाखली, आमागोहान में 500 भगवा ध्वज जगह जगह पर लगाए गए साथ ही भगवा ध्वज ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किए गए। श्री देव्हारे ने बताया कि संगठन द्वारा सामाजिक समरसता के क्षेत्र में लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि सभी हिन्दू हम सब एक हैं। धर्म प्रसार जिला संयोजक कमलेश प्रजापति ने बताया कि आदर्श राष्ट्र की परिकल्पना भगवान श्रीराम के बिना अधूरी है। उन्होने बताया कि संगठन धर्मान्तरण के प्रति पूरे जिले में जागरूकता अभियान भी चला रहा है। जो निरंतर जारी रहेगा। संगठन द्वारा आज रामनवमी पर पूरे जिले में महाआरती और प्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयेाजित करेगी। इस अवसर पर सामाजिक समरसता बैतूल ग्रामीण प्रखंड संयोजक गौरव गाडग़े, प्रखंड सदस्य समरसता देवेश पंडाग्रे, राहुल यादव आदि मौजूद थे।
14 वें दिन भी जारी रही कार्यकर्ताओं की आंगनवाड़ी केंद्र बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल
Betul News Anganwadi: (बैतूल)। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन के बैनर तले जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन आंगनवाड़ी केंद्र बंद हड़ताल पर है। जिला उद्योग कार्यालय के सामने जारी हड़ताल के 14 वें दिन धरना स्थल से कार्यकर्ताओं ने विशाल रैली निकाली। यह रैली प्रमुख मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं ने विधायक निलय डागा को भी अपनी जायज मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विधायक ने मांगों को सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एकता यूनियन की महासचिव पुषपावाइकर ने बताया संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में 15 मार्च से जारी अनिश्चित कालीन आंगनवाड़ी केन्द्र बंद हड़ताल 14 वें दिन भी जारी रही। जिले भर से लगभग तीन हजार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाए बैतूल पहुँच कर हड़ताल में शामिल हुई। कर्मचारी भवन के पास 15 मार्च से जारी अनिश्चित कालीन के चलते जिले भर की लगभग सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में तालें लटक रहे है। इस हड़ताल से महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी योजनाए बुरी तरह से प्रभावित सी हो गई है, जिसके कारण बच्चों, गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं, किशोरी बालिकाएं सभी को शासन से मिलने वाले पूरक पोषण आहार से वंचित होना पड रहा हैं। शासन की योजना बुरी तरह प्रभावित हो गई है। बहनों के भाई, बच्चों के मामा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान है कि प्रदेश की लाखों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की वर्षो से चली आ रही लंबित न्यायोचित मांगो के प्रति गंभीर नहीं दिखाई दे रही है।
रैली में सुपरवाईजर संघ की जिला अध्यक्ष अर्चना तिवारी, सचिव रूपा मिश्रा सहित अन्य सुपरवाईजर शामिल हुई। रैली का नेतृत्व आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका एकता यूनियन की जिला अध्यक्ष सुनिता राजपाल, महासचिव पुषपा वाइकर, सचिव सुनिता तिवारी, गीता मालवीय, कोषाध्यक्ष संगीता इंद्रा भारद्वाज, यूनियन के संरक्षक कामरेड कुन्दन राजपाल, नारी बुलंद संगठन की शकुन बारंगे, उषा सातनकर, किरण चौधरी, मधुबाला फुलकर युनियन परियोजना अध्यक्ष साजिदा खान, जमुना आठोले, संगीता धोटे, प्रमिला निरापूरे, रामकली धुर्वे आदि शामिल हैं। धरना स्थल पर जिले भर से हड़ताल में उपस्थित हजारों आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं को यूनियन के संरक्षक कामरेड कुन्दन राजपाल, सुपरवाईजर संघ की जिला अध्यक्ष अर्चना तिवारी ने संबोधित किया। हड़ताल के दौरान कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला। धरना स्थल पर मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
Betul News Chaitra Navratri: (बैतूल)। चैत्र नवरात्रि की सप्तमी पर मंगलवार को महिला युवा वाहिनी संगठन ने कन्याओं का पूजन किया। संगठन की जिला अध्यक्ष लता सोनी के निवास पर कन्याओं को भोजन करवाकर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष कविता मालवी, प्रदेश संगठन मंत्री साक्षी शर्मा, जिला अध्यक्ष लता सोनी, सचिव पिंकी नामदेव, सदस्य अलका मालवी, वैशाली पांसे उपस्थित रही ।
Betul News Svaasthy Shivir: (बैतूल)। जिला मुख्यालय पर स्थित रेलवे के रेक पाइंट पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 68 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवाएं प्रदान की गईं। उर्वरक कंपनी कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड द्वारा आयोजित किए गए इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के पीछे यह उद्देश्य था कि रेकपॉइंट पर वहां आस पास रहने वाली आम जनता के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा सके। शिविर में 68 पुरुष एवं महिलाओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित हुए लोगों के रक्तचाप की जांच, मधुमेह की जांच के साथ बुखार एवं त्वचा संबंधी रोगों की चिकित्सकों के द्वारा जांच की गई एवं उन्हें निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड के सतानंद शर्मा, ब्रजेश धाकड़, बैतूल रेकपाइंट के परिवहनकर्ता वीएस लाम्बा का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन रहा।
Betul Samachar: (बैतूल)। मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर में वाहन रैली निकाली। जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा भास्कर मगरदे के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में वाहन रैली निकाल कर भाजपा सरकार के 3 वर्ष के सफलतम कार्यकाल के लिए आभार व्यक्त किया गया।
श्री मगरदे ने बताया कि बैतूल नगर मंडल गंज, कोठीबाजार, बैतूल ग्रामीण तथा बडोरा मंडल द्वारा संयुक्त रूप से वाहन रैली का आयोजन किया गया था। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की लोक हितेशी सरकार ने लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, युवा महापंचायत तथा इसी प्रकार अनेकों योजनाओं के माध्यम से अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों तक योजनाओं का संपूर्ण लाभ पहुंचाया है।
वाहन रैली भाजपा कार्यालय विजय भवन बैतूल से प्रारंभ होकर गंज, बाबू चौक, कॉलेज चौक, शिवाजी महाराज चौक, अम्बेडकर चौक, कारगिल चौक, अखाड़ा चौक, लल्ली चौक, कोतवाली थाना चौक, सीमेंट रोड होते हुए पुनः भाजपा कार्यालय पहुंची जहां रैली का समापन किया गया। रैली में जिलाध्यक्ष भाजयुमो भास्कर मगरदे, वाहन रैली प्रभारी जिला महामंत्री संतोष टेकाम, जिला महामंत्री अंशुल राजपूत, जिला नीति शोध प्रभारी प्रशांत चंदेलकर, जिला कोषाध्यक्ष मुकेश बाबूसिंह, जिला मीडिया प्रभारी सागर शेषकर, मंडलाध्यक्ष वरुण धोटे, बाबा खड़िया, जितेंद्र ठाकुर, अनिल राजपूत, जिला कार्यसमिति सदस्य मुकुल परसैया, सागर करकरे, अमित पवार, विक्की, समीर श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 28 मार्च 2023| इंदौर का मंडी भाव|
Indore Mandi Bhav Today: इंदौर मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी है, वही इंदौर मंडी मध्य प्रदेश की बड़ी मंडियों में से एक है, जहां पर लगभग हर फसल खरीदी और बेची जाती हैं। इंदौर मंडी एक साफ व स्वच्छ मंडी है, यहां से निकलने वाले कचरे को प्रतिदिन रिसायकल किया जाता है। मंडी परिसर में साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाता है, ताकि प्रत्येक दिन आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो और उन्हें साफ सुथरा मंडी परिसर प्राप्त हो। वही इंदौर ने स्वच्छता में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इंदौर मंडी में डाॅलर चना, सोयाबीन, गेंहू, मूंग, लहसुन, प्याज, आदि मुख्य रूप से खरीदी और बेची जाते हैं। इसके अलावा भी मक्का, उड़द, बटला, तुअर, मैथी, तिल्ली, मिर्ची आदि फसलें खरीदी-बेची जाती हैं।
इसी के साथ हमारे द्वारा आप सभी को इंदौर के मंडी भाव के प्रतिदिन ताजे दामों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें आप सभी को प्याज, आलू, सरसों, गेंहू, उड़द/उरदा, सोयाबीन, लहसुन, मिर्ची, चना, डॉलर चना, मूंग, मक्का/भुट्टा इत्यादि के प्रतिदिन ताजा मंडी भाव उपलब्ध कराए जाएंगे।
हर दिन एक-एक पायदान खिसका बैतूल, कल प्रदेश में 14वें नंबर पर रहा
File Photo
Ladli Bahna Yojana KYC: (बैतूल)। शिवराज सरकार का विधानसभा चुनाव के कुछ महीनें पहले महिला मतदाताओं को साधने लाड़ली बहना योजना मास्टर स्ट्रोक साबित हो रही है। योजना का लाभ पाने शासन द्वारा लगाए जा रहे कैम्पों पर भीड़ उमड़ रही है। योजना के फार्म 25 मार्च से जमा होने लगे थे, इस दिन लाड़ली बहना योजना का सर्वर डाउन होने की वजह से फार्म भरने में काफी परेशानियां हुई और ऑनलाईन की जगह ऑफ लाईन फार्म जमा किए गए। लाड़ली बहना योजना के सर्वर ने भले ही दूसरे दिन से रफ्तार पकड़ ली है, लेकिन केवायसी कराने में अभी भी महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। समग्र आईडी और आधार कार्ड को लिंक करने में वक्त लगने की वजह से महिलाओं को लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने में देरी हो रही है।
इधर प्रदेश के 52 जिलों में लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन में जिले की स्थिति भी सम्मानजनक है, लेकिन फार्म जमा करने में जिले का ग्राफ अन्य जिलों की तुलना में अब एक-एक पायदान खिसकने लगा है। हालांकि कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, योजना के नोडल अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा, डीपीओ गौतम अधिकारी लगातार योजना की मॉनीटरिंग कर रहे है। आज दोपहर तक जिले में कुल 18 हजार 84 फार्म जमा हो चुके है। फार्म जमा करने का सिलसिला लगातार जारी है।
योजना के क्रियान्वयन में जिले की प्रदेश में स्थिति (Ladli Bahna Yojana KYC)
25 मार्च से लाड़ली बहना योजना के लिए फार्म जमा कराए जा रहे है। नगरीय क्षेत्रों में इसके लिए वार्डवार कैम्प लगाये जा रहे है। नगर पालिका बैतूल द्वारा भी 11 टीमें बनाई है। जिनके माध्यम से एक साथ 11-11 वार्डों में फार्म भरने कैम्प लगाएं गए है। नगरीय क्षेत्र में यह कार्य रोटेशन में किया जा रहा है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम स्तर पर कैम्प लगाकर फार्म जमा कराए जा रहे है। पहले दिन प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के फार्म भरवाने में बैतूल जिला टॉप टेन में शामिल हुआ था, जबकि अगले दिन पोर्टल के रफ्तार पकडऩे के बाद भी फार्म भरने की स्थिति मंथर होने से जिला टॉप टेन की सूची से बाहर हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले दिन टॉप टेन में शामिल जिला दूसरे दिन 13वें एवं कल रात तक 14 वें स्थान पर पहुंच गया।
ईकेवायसी में देरी होने से परेशान महिलाएं (Ladli Bahna Yojana KYC)
लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने के लिए महिलाएं खासी उत्साहित है। ईकेवायसी कराने उन्हें कतार में लगना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार ईकेवायसी के लिए पोर्टल पर अधिक लोड होने की वजह से ईकेवायसी में वक्त लग रहा है। ओटीपी मिलने में समय लग रहा है। जिसकी वजह से महिलाओं को भी परेशान होना पड़ रहा है।
जाने कहा कितने फार्म हुए जाम (Ladli Bahna Yojana KYC)
लाड़ली बहना योजना के मंगलवार दोपहर तक 18 हजार 84 फार्म जमा हो चुके है। ग्रामीण क्षेत्रों में क्रियान्वयन की स्थिति देखें तो अब तक जनपद आमला में 2 हजार 605, आठनेर-1246, बैतूल-1736, भैंसदेही-651, भीमपुर-810, चिचोली-771, घोड़ाडोंगरी-1262, मुलताई-3474, प्रभात पट्टन-1105, शाहपुर-643 तथा नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका आमला-225, बैतूल-1432, मुलताई-668, सारनी-604, नगर परिषद आठनेर-228, बैतूल बाजार-59, भैंसदेही-87, चिचोली-313, घोड़ाडोंगरी-81 तथा शाहपुर में 84 फार्म ऑनलाईन भरे जा चुके है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना का पोर्टल अब ठीक चल रहा है, लेकिन केवायसी होने में देरी हो रही है। शिकायतें मिल रही है कि ओटीपी मिलने में देरी हो रही है। अब तक जिले में 18 हजार से अधिक फार्म जमा हो चुके है।
Betul Samachar: (बैतूल)। नवरात्रि में ऑटो मोबाईल सेक्टर में उछाल आता है, लेकिन इस बार जिले में मंदी देखने मिल रही है। इसके पीछे किसानों की फसल अब तक मंडी में न पहुंचना और बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण नुकसान को बड़ा कारण बताया जा रहा है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद गेंहू कटाई में देरी होने की वजह से उपज लेकर किसान खरीदी केन्द्र एवं मंडी नहीं पहुंचे है। हालांकि कोरोना काल के बाद ऑटो मोबाईल सेक्टर में इस वर्ष थोड़ा सुधार जरुर हुआ है, लेकिन कुछ शोरुम संचालकों को कंपनी से स्टॉक प्राप्त न होने की वजह से भी नवरात्रि में मंदी का सामना करना पड़ रहा है। इधर भूमि संबंधी मामलों की रजिस्ट्री में भी पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कमी है। अधिकारियों की माने तो रजिस्ट्री की स्थिति नवरात्रि में भी सामान्य दिनों की तरह ही है।
हीरो की 550 बाईक बिकने की संभावना
आज सप्तमी है और शहर एवं जिले के शोरुम में दो पहिया वाहन खरीदने ग्राहक पहुंच भी रहे है। जिलेवासियों में ई-बाईक खरीदने भी लोगों की रुचि है। हीरो शोरुम के संचालक मुकेश खण्डेलवाल ने बताया कि नवरात्रि में हीरो की करीब 350 बाईक-स्कूटी बिक चुकी है, उम्मीद है कि रामनवमी तक यह आकड़ा 550 तक पहुंच जाएगा। श्री खण्डेलवाल का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में बाजार में कुछ सुधार है, लेकिन कोरोना काल के दो वर्ष जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के हिसाब से बाजार काफी मंदा है।
आदित्य होण्डा शोरुम के संचालक राजेश आहूजा का कहना है कि कंपनी ने करीब डेढ़ महीने से स्टॉक ही नहीं भिजवाया है, जिसकी वजह से होण्डा की गाडिय़ां लेने आ रहे ग्राहकों को लौटना पड़ रहा है। पुराने स्टॉक से कुछ गाडिय़ा जरुर सेल हुई है।
हीरो ई बाईक शोरुम के संचालक करण कपूर का कहना है कि जिले में ई बाईक का के्रज बढ़ रहा है, लेकिन नवरात्रि में इस बार पिछले वर्ष की तुलना में ई बाईक खरीदने वालों की संख्या आधी रह गई है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष नवरात्रि में 15 वाहनों की बिक्री हुई थी, जबकि इस बार 8 ही वाहन अब तक बिके है। किसानों की उपज बिकने के बाद ही बाजार में उठाव की संभावना जताई जा रही है।
नवरात्रि के साथ-साथ वित्तीय वर्ष भी अंत की ओर है, बावजूद इसके भूमि -मकान की रजिस्ट्री में कोई उछाल नहीं आया है। बारिश की वजह से फसल कटाई में होने वाली देरी से यह स्थिति निर्मित होना बताया जा रहा है। नवरात्रि में रजिस्ट्री कराने से चूकने पर उम्मीद की जा रही है कि अगले माह अक्षय तृतीया पर बाजार में बूम भी आएगा और रजिस्ट्री भी अधिक होगी। जिला पंजीयक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय में रजिस्ट्री को लेकर स्थिति सामान्य दिनों की तरह ही है।
MP Congress: (बैतूल)। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के आदेशानुसार म.प्र. राष्ट्रीय कांग्रेस की उपभोक्ता संरक्षण समिति के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा की सहमति से पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे की अनुशंसा पर म.प्र. कांग्रेस कमेटी प्रदेश उपाध्यक्ष जेपी धनोदिया द्वारा देवेन्द्र लांगड़े को प्रदेश महासचिव नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों श्री लांगड़े को गैर राजनैतिक संगठन अनुसूचित जाति एवं जनजाती का जिला अध्यक्ष भी मनोनीत किया गया है। जिसके पश्चात पहली बार बैतूल प्रवास के बाद तरंग मैरिज लॉन में श्री लांगड़े का भव्य स्वागत किया गया और तिलक वार्ड में आमसभा का आयोजन किया गया। विशाल रैली निकालकर निकालकर मांतग मोहल्ले में अन्नाभाउ साठे की प्रतिमा, अम्बेडकर चौक पर बाबा साहेब अम्बेडकर एवं रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया।
आनंदराव गोरले, श्री जौंधलेकर, लखन लोखंडे, एलएस तायवाड़े, रवि खंडारे, अनिल बनखेड़े, बबन देव्हारे, संतोष वानखेड़े, सागर जौंधलेकर, दशरथ खड़से, लोकेश गायकवाड़, संजु जौंधलेकर, राजेश सनेसर, नरेश देव्हारे, सुरेश हिवराये, कृष्णा सोनारे, दीपक कसारे, बंटी चौहान, मनोज इंगले, प्रकाश वानखेड़े, हेमंत लांडगे, राम गायकवाड़, दुर्गेश वानखेड़े, विशाल, राहुल, राजा देव्हारे, अजय सनेसर सहित ईष्ट मित्रों और परिजनों ने बधाई देते हुए रामू टेकाम, अरूण गोठी, डॉ.रमेश काकोडिय़ा के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Betul Vishwa Hindu Parishad: (बैतूल)। विश्व हिंदूपरिषद मध्य भारत प्रांत ग्रामीण प्रखंड के खाडक़ुंड ग्राम में श्री हनुमान जी के मंदिर में रामोत्सव का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें हनुमान चालीसा पाठ, श्री राम दरबार पूजन, शिव जी की आरती और मंदिर पर भगवा ध्वज लगाए गए। इस मौके पर सामाजिक समरसता जिला संयोजक मधु देव्हारे ने बताया कि सन 1964 में विश्व हिंदू परिषद की स्थापना पूज्य श्री गुरुजी माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर द्वारा व हजारों संतों आव्हान से की गई। विहिप की स्थापना देश से जातिगत भेदभाव ऊंच-नीच छुआछूत मिटाकर समरस राष्ट्र बनाने जैसे महान उद्देश को लेकर की गई थी। विहिप सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से सतत सामाजिक समरसता को बढ़ावा दे रहा है। उन्होने कहा कि मुगलशासक काल से लेकर अंग्रेजों के शासनकाल से जातिगत भेदभाव बढ़ाकर देश की अखंडता को छिन्न-भिन्न करने का प्रयास किया गया। जिसे अब समाप्त करने का समय है।
देव्हारे ने बताया कि मुगल शासकाल के समय हिंदू भाइयों ने अपने सर पर मुगलों का मैला उठाना स्वीकार किया परंतु अपना हिंदू धर्म परिवर्तन नहीं किया। ऐसे लोग और ऐसी जाति सम्मान की पात्र हैं। विषम परिस्थति में धर्म परिवर्तन नहीं करने वाले सम्मान का पात्र। विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रचार जिला संयोजक कमलेश प्रजापति द्वारा अपनी भारतीय संस्कृति एवं उसके संरक्षण और श्रीराम जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। उन्होने कहा कि मंदिर में सत्संग के माध्यम से अपनी संस्कृति को बनाए रखने होगा। आभार व्यक्त सामाजिक समरसता ग्रामीण प्रखंड संयोजकगौरव गाडगे द्वारा व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विहिप सामाजिक समरसता बैतूल प्रखंड संयोजक गौरव गाडगे, पूर्व प्रखंड सह मंत्री विशाल बेले, सामाजिक समरसता प्रखंड सदस्य देवेश पंडाग्रे, सामाजिक समरसता प्रखंड सदस्य सागर प्रधान, पूर्व घोड़ाडोंगरी प्रखंड संयोजक मनोज राठौर, राजन राठौर, ग्राम प्रधान फुल सिंह धुर्वे, सतीश राठौर ,पारस धुर्वे, मोहित यादव, जितेंद्र राखसे, अतुल नागवंशी, राकेश धुर्वे, अर्जुन धुर्वे, मयंक राठौर, कमल परते, प्रतीक राठौर वं ग्राम के सदस्यगण उपस्थित रहे।
Betul Hanuman Janmotsav News: (बैतूल)। हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने को लेकर गर्गकॉलोनी के सभी मंदिर समिति जिसमें हनुमान मंदिर हनुमान नगर गर्ग कॉलोनी, राम मंदिर समिति, साईं मंदिर समिति, वैष्णो मंदिर समिति, शारदा मंदिर की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि 6 अप्रैल को 2 बजे हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अखाड़े और झांकियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकलेगी। जिसके कर्तब, पिरामिड, आग के गोले आदि के लिए बच्चों ने अभ्यास प्रारंभ कर दिया है। यह शोभायात्रा विगत 27 वर्षो से निरंतर निकाली जा रही है। यह शोभायात्रा 6 अप्रैल को हनुमान मंदिर प्रांगण हनुमान नगर गर्ग कॉलोनी से 2 निकाली जाएगी, जो मां शारदा मंदिर पहुंचेगी
जहां मंदिर समिति द्वारा भगवान हनुमान जी महाराज की आरती पूजन कर यात्रा वैष्णो मंदिर वैष्णो नगर के बाद साईं मंदिर साई, रामनगर पहुचेगी जहां हनुमान जी महाराज, भगवान श्री राम जी के दर्शन पश्चात पटवारी कॉलोनी, अंडर ग्राउंड ब्रिज, गंज पेट्रोल पंप, कांति शिवा चौक, कल्पना स्टोर, बाबू चौक, लोहिया चौक, दिलबहार चौक टेंट एसोसिएशन द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। यात्रा का स्वागत जगह जगह पर किया जाएगा। समितियों ने सभी से शोभायात्रा में शामिल होने का आग्रह किया है।
Board Exam Betul: (बैतूल/आमला)। खबर का शीर्षक पढ़कर आप चौक जरूर गए होंगे, लेकिन यह हकीकत है। आमला ब्लॉक मुख्यालय से सटे गांव में पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होने पर भी छात्रों को कोई सरोकार नहीं। जब परीक्षा में कम बच्चें आए तो खुद शिक्षक इन्हें तलाशने पहुंचे। हैरत की बात यह थी कि इनमें से कुछ बच्चे महुआ बिन रहे थे तो कुछ बच्चे फसल काट रहे थे। इतना ही नहीं कुछ बच्चे ऐसे भी थे जो माता-पिता की बात को नजर अंदाज कर आराम फरमा रहे थे। इन्हें शिक्षकों ने घर पहुंचकर नींद से जगाया और मान-मनोहार कर परीक्षा केंद्र तक ले जाने के प्रयास किए। शिक्षकों के इस प्रयास से कुछ बच्चे तो परीक्षा दे पाए, लेकिन कई परीक्षा देने से वंचित रह गए।
यह दृश्य था गत सोमवार सुबह 7 बजे का, यहां एक शासकीय शिक्षक ठानी के एक शासकीय स्कूल में पढऩे वाली छात्रा को सुबह-सुबह पुचकार कर उठा रहा है, क्योंकि सोमवार आठवीं कक्षा का दूसरा पेपर है और पहले पेपर में उक्त छात्रा परीक्षा केंद्र ही नहीं पहुंचे थे। ब्लॉक के ज्यादातर क्षेत्रों में इस तरह की कई तस्वीरें देखने को मिली है, जहां प्राथमिक और मिडिल कक्षा में पढऩे वाले कई छात्र-छात्राएं परीक्षा के दौरान नदारद मिले। ऐसे में शासन की मंशा अनुसार परीक्षा से गायब रहने वाले ऐसे छात्र-छात्राओं को परीक्षा केंद्र तक लाने के लिए शिक्षक ही छात्र-छात्राओं को उनके घरों से परीक्षा केंद्र तक मान-मनोहार कर पहुंचा रहे हैं। जब इस तरह की तस्वीरें सामने आती है तो अपने साथ कई सवाल भी लाती है कि आखिर क्यों ऐसे हालात बन रहे हैं।
शिक्षक को कोई खेत में मिला तो कोई जंगल में (Board Exam Betul)
ब्लॉक के ठानी गांव में यहां प्राथमिक और मिडिल स्कूल में पढऩे वाले कई छात्र-छात्राएं जब अपने पहले पेपर में परीक्षा देने नहीं पहुंचे तो यहां के शिक्षकों की चिंताएं बढ़ गई, और ऐसे में सोमवार को होने वाले अगले पेपर के लिए स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक राजू साहू और यशोदा इवने अलसुबह परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही गांव पहुंच गए और फिर बच्चों को ढूंढने का सिलसिला शुरू हुआ। ऐसे में कई बच्चे अपने घरों में सोते मिले, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद पुचकार कर नींद से उठाया गया, तो वहीं कुछ बच्चे खेतों में गेहूं की फसल काटने पहुंच गए थे। यही नहीं कुछ बच्चे तो जंगल में महुआ बिनते भी मिले। शिक्षिका यशोदा इवने ने बताया कि कटाई और महुआ के समय इस तरह के हालात सामने आते हैं। बच्चे अक्सर फसल कटाई करने चले जाते हैं, जो पेपर तक देने स्कूल नहीं आते हैं।
427 में से 140 छात्र-छात्राएं रहे अनुपस्थित (Board Exam Betul)
प्राथमिक-माध्यमिक बोर्ड कक्षा की परीक्षा से दूरी बना रहे बच्चों की संख्या की बानगी अगर आंकड़ों से समझे तो परीक्षा में इस वर्ष कुल 427 परीक्षार्थियों को शामिल होना था पर परीक्षा के पहले दिन 140 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यह हालात देख अगले दिन शिक्षक समय से पूर्व स्कूल पहुंचकर गांव में बच्चों को ढूंढने निकल पड़े। शिक्षक कड़ी मशक्कत के बाद आठ बच्चों को ही परीक्षा केंद्र तक लाने में सफल रहे। बीएसी अशोक धुर्वे ने बताया कि शिक्षक बच्चों को परीक्षा के लिए लाने गए तो कोई खेतों में गन्ना तो कोई गेहूं काट रहा था, तो कई बच्चे महुआ बीनने चले गए थे। उन्होंने बताया कि कई बच्चे परीक्षा के डर से जंगल की ओर भी भाग गए थे। हमारे द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है कि बच्चे शत प्रतिशत परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है।
Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 28 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
Indore Mandi Bhav Today: इंदौर मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी है, वही इंदौर मंडी मध्य प्रदेश की बड़ी मंडियों में से एक है, जहां पर लगभग हर फसल खरीदी और बेची जाती हैं। इंदौर मंडी एक साफ व स्वच्छ मंडी है, यहां से निकलने वाले कचरे को प्रतिदिन रिसायकल किया जाता है। मंडी परिसर में साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाता है, ताकि प्रत्येक दिन आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो और उन्हें साफ सुथरा मंडी परिसर प्राप्त हो। वही इंदौर ने स्वच्छता में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इंदौर मंडी में डाॅलर चना, सोयाबीन, गेंहू, मूंग, लहसुन, प्याज, आदि मुख्य रूप से खरीदी और बेची जाते हैं। इसके अलावा भी मक्का, उड़द, बटना, तुअर, मैथी, तिल्ली, मिर्ची आदि फसलें खरीदी-बेची जाती हैं।
इसी के साथ हमारे द्वारा आप सभी को इंदौर के मंडी भाव के प्रतिदिन ताजे दामों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें आप सभी को प्याज, आलू, सरसों, गेंहू, उड़द/उरदा, सोयाबीन, लहसुन, मिर्ची, चना, डॉलर चना, मूंग, मक्का/भुट्टा इत्यादि के प्रतिदिन ताजा मंडी भाव उपलब्ध कराए जाएंगे।
Betul News Ramotsav program: (बैतूल)। विश्व हिंदू परिषद मध्य भारत प्रांत ग्रामीण प्रखंड के पाढर खण्ड के कुप्पा ग्राम में शिव जी के मंदिर में राम उत्सव को लेकर कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें हनुमानचालीसापाठ, श्रीरामदरबार पूजन एवं शिव जी की आरती,मंदिर पर भगवा ध्वज भी लगाए गए। विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रचार जिला संयोजक कमलेश प्रजापति द्वारा अपनी भारतीय संस्कृति एवं उसके संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज राज्य आज के युग की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम राम हमारे आदर्श ही नहीं हमारे आराध्र्य भी हैं। विश्व हिंदू परिषद जिला सामाजिक समरसता प्रमुख मधु देव्हारे द्वारा मंदिर में सत्संग के माध्यम से अपनी संस्कृति को बनाए रखने पर वक्तव्य दिया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद सामाजिक समरसता जिला संयोजक मधु देव्हारे, लवलेश सलाम, सतीश काकोडिया, अजीत भलावी, डैनी काकोडिया, संकर गोहे, बंटी काकोडिया, आकाश भलवी आदि मौजूद थे।
Betul News Ambedkar Jayanti: (बैतूल)। भारतीय बौद्ध महासभा की बैठक अंबेडकर मंगल भवन में आयोजित की गई। सर्वप्रथम आरएस आवलेकर, सोसायटी के अध्यक्ष संदीप पाटिल एवं शंकरराव शेषकर ने महापुरुषों के छायाचित्र समक्ष मोमबत्ती प्रजवलित एवं वंदना कर बैठक की शुरुआत की। इस दौरान अध्यक्ष संदीप पाटिल ने सांची एवं इंदौर में हुई 12 मार्च को प्रदेश स्तरीय बैठक में जिले के सोसायटी को जो टारगेट दिए थे उसकी जानकारी बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को दी। शंकरराव शेषकर ने बताया डॉ.बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती उनके जन्मस्थली पर हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी।
जयंती कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए सहयोग राशि एवं कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे आरएस आवलेकर ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि इस बार जयंती में सभी साथियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है, जिसमें सभी उपस्थित सदस्यों ने सहयोग एवं महू जाने की रुप रेखा बनाकर उपस्थित होने की बात कही।
Betul News Child Protection: (बैतूल)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं आवाज जन कल्याण समिति के समन्वय से जिला न्यायालय के एडीआर भवन में बाल संरक्षण एवं बाल तस्करी विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्राणेश कुमार प्राण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यशाला में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्राण ने बताया कि बालकों के अधिकारों की घोषणा को स्वीकार करते हुए संयुक्त राष्ट्र की महासभा ने जाति, रंग, लिंग, भाषा, धर्म अथवा वंश का भेदभाव किए बिना बच्चों को स्वस्थ एवं सामान्य ढंग से तथा स्वतंत्र व गौरवपूर्ण परिस्थिति में उनका शारीरिक ,मानसिक, नैतिक आध्यात्मिक तथा सामाजिक विकास करने के योग्य बनाने के लिए सिद्धांतों को बनाया है। प्रत्येक बालक को जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, संरक्षण का अधिकार और भागीदारी का अधिकार प्रदान किया गया है। यह हम सभी का दायित्व है कि हम बालक के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहे।
कार्यशाला में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती दीपिका मालवीय, विशेष न्यायधीश पॉक्सो न्यायालय राकेश बंसल, प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती पूजा सिंह मौर्य, अधिवक्ता एवं अध्यक्ष बाल कल्याण समिति कपिल वर्मा, जिला श्रम अधिकारी धम्मदीप भगत, पूर्व सदस्य बाल कल्याण समिति संजय शुक्ला, जिला विधिक सहायता अधिकारी मिथिलेश डेहरिया एवं आवाज जन कल्याण समिति समन्वयक भूपेंद्र लोखंडे के द्वारा भी प्रतिभागियों को बाल विधियों की जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, परियोजना अधिकारी, वन स्टॉप सेंटर, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे।
Betul News Chaitra Navratri : (बैतूल)। चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष में मां कामाख्या देवी संस्थान समिति ग्राम डहुआ के द्वारा नौ दिवसीय मां कामाख्या देवी भागवत कथा का आयोजन 22 मार्च से किया जा रहा है। मुलताई ब्लाक के ग्राम डहुआ में प्रतिदिन रात्रि 8 बजे से आयोजित मां कामाख्या देवी भागवत कथा के छठवें दिन सोमवार कथावाचक धर्म पथ गामिनी देवी पूजा किशोरी ने माता वैष्णो देवी की कथा का वाचन करते हुए महिषासुर के वध से अवगत कराया।
कथा के पांचवे दिन देवी पूजा किशोरी ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और भगवान श्री कृष्ण के चरित्र को जीवन में उतारने की बात कही। उन्होंने कहा भगवान ने रामावतार में जो कुछ किया, उसके अनुसार जीवन में आचरण करना चाहिए और कृष्णावतार में जो कुछ कहा है, उसका पालन करना चाहिए। उन्होंने सभी को जीवन में अपनी इच्छाओं को घटाने की प्रेरणा दी, क्योंकि जिसके पास संतोष धन है उसके मन में शांति मिलती है और वह प्रसन्न भी रहता है। मां कामाख्या देवी संस्था समिति के पदाधिकारियों ने बताया 22 मार्च से शुरू हुई मां कामाख्या देवी भागवत कथा का 30 मार्च को हवन-पूजन और महा प्रसादी के साथ समापन किया जाएगा। समिति ने सभी धर्म प्रेमियों से भागवत कथा में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
Betul Vishwa Hindu Parishad: (बैतूल)। विश्व हिंदू परिषद भीमपुर प्रखंड की बैठक श्री रामजन्म उत्सव के निमित भीमपुर के ग्राम बोरढाना में संपन्न हुई। बैठक में जिला सह मंत्री विशाल भौरासे ने कहा कि विहिप की योजना अनुसार श्री राम जन्म उत्सव देश भर की प्रत्येक इकाई पर करने की योजना है। इसी तारतम्य में जिले के प्रत्येक इकाइयों में राम जन्म उत्सव गुड़ी पड़वा से श्री हनुमान जन्म उत्सव तक मनाया जाएगा। श्री भौरासे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में लगातार हिंदू मान बिंदुओं को आहत करने में हिंदू विरोधी सक्तिया सक्रिय है। अब समय आ चुका है कि हम सभी संगठित हो, लगातार मुस्लिम व ईसाइयों द्वारा हिन्दुओं को प्रलोभन देकर या तो ईसाई मिशनरियों द्वारा ईसाई या फिर लव जिहाद का शिकार बना कर हिन्दू बहन बेटियों को मुस्लिम बनाया जाता है। इन सब से बचने के लिए हमें संगठित होने की बहुत आवश्यकता है।
ऐसे लोगो को अपने ग्राम अपने कस्बों में आने जाने से भी रोकने के प्रयास करना चाहिए। हमें चाहिए कि हमारे आसपास के मंदिरो में साप्ताहिक सत्संग हो, जिसमे समस्त ग्रामवासी सामूहिक हनुमान चालीसा या आरती करे और अपने ग्राम की गतिविधि भी एक दूसरे से साझा करें। यदि हमें लगता है कि कोई पास्टर हमारे ग्रामीणों को धर्मांतरित कर रहा है या कोई मुस्लिम हमारी बहन बेटियों को प्यार का प्रलोभन दे रहा है, तो इसकी जानकारी हमारे कार्यकर्ताओं को दे। जिससे की इस प्रकार के षड्यंत्र से हिंदू समाज को बचाया जा सके, इन प्रलोभनकारियों पर कार्यवाही हो सके।
Betul Shree Ram Shobhayatra : (बैतूल/सारणी)। कोयलांचल क्षेत्र पाथाखेड़ा के स्थानीय श्री राम मंदिर प्रेम नगर से 30 मार्च को शाम 4:00 बजे भव्य श्रीराम शोभायात्रा निकाली जाएगी आयोजन के विषय में अधिक जानकारी देते हुए रघुवंशी समाज के संरक्षक सदस्य जी एस ठाकुर ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी समस्त हिंदू समाज के तत्वधान में पाता खेड़ा स्थित संकटमोचन श्री राम मंदिर प्रेम नगर पाथाखेड़ा में 29 मार्च से अखंड रामायण का पाठ आयोजन है तथा 30 मार्च को धूमधाम से राम जन्म उत्सव मनाया जाएगा इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जो संपूर्ण पाता खेड़ा नगर का भ्रमण करते हुए पुनः प्रेमनगर पहुंचकर समाप्त होगी इसके बाद भंडारा एवं प्रसादी का भी आयोजन होगा।
Betul College News : (बैतूल)। जेएच कॉलेज द्वारा शासन के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य डॉ.राकेश कुमार तिवारी के मार्गदर्शन में 12वीं के विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए गांव-गांव जाकर प्रेरित किया। जिसमें बैतूल, सेहरा, बैतूल बाजार, खेड़ी, भडूस आदि जगह के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए जागरूक किया। साथ ही विद्यार्थियों को महाविद्यालय में प्रवेश लेने की प्रक्रिया एवं प्रवेश लेने पर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जिसमे छात्रवृत्ति, आवास योजना, स्टेशनरी आदि के साथ महाविद्यालय में संचालित कोर्सेस और सुविधाओं की जानकारी दी गई।
महाविद्यालय द्वारा गठित टीम में प्रो.मनोज कुमार घोरसे, डॉ मनोहर गावंडे, डॉ.अर्चना मिश्रा, डॉ.दीपक मानकर, प्रो.हितेश जैन, डॉ.प्रीतीबाला पाल, प्रो.निलेश पाटिल शामिल रहे जिन्होने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा का लाभ बताते हुए उन्हें कॉलेज में प्रवेश के लिए जागरूक किया। विद्यार्थियों में कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए उत्साह देखा गया।
Betul Tragic Accident : (बैतूल)। बैतूल जिले के बैतूल-परतवाड़ा मार्ग पर सावलमेंढा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर सवार पांच साल की बालिका की दर्दनाक मौत हो गई और पति–पत्नी घायल हो गए।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चिखली निवासी रामदास पिता रामसिंग कुमरे (31) अपनी पत्नी सीमा बाई और पांच साल की बेटी खुशी के साथ ग्राम चिखली से बाइक से अपनी ससुराल महाराष्ट्र जा रहा था। इसी दौरान सावलमेंढा के पास सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी।
बाइक पर सवार तीनों उछलकर सड़क पर गिरे और ट्रक का पहिया बालिका के सर पर से चला गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पति–पत्नी को भी चोट आई। राहगीरों ने तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस को दी।ट्रक चालक टक्कर मारने के बाद ट्रक को गुदगांव आरटीओ बैरियर पर खड़ा कर फरार हो गया। मृतका अपने माता-पिता की अकेली संतान थी और पिता कृषि कार्य करते हैं। इकलौती बेटी की हादसे में मौत से माता पिता दोनों का रो–रोकर बुरा हाल हो गया है।
Betul News: (बैतूल)। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश बौद्ध ने बताया कि शनिवार 25 मार्च 2023 को डॉ. संतोष शुक्ला, संचालक टीकाकरण द्वारा बैतूल जिले के शाहपुर विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र भयावाड़ी का निरीक्षण किया गया तथा ग्राम आरोग्य केन्द्र भयावाड़ी में घर-घर जाकर टीकाकारण के लाभार्थी बच्चों का सत्यापन किया गया। निरीक्षण के समय जिला एवं विकासखंड शाहपुर की टीम उपस्थित रही।
डॉ. शुक्ला, संचालक टीकाकरण द्वारा जिला प्रशिक्षण केन्द्र टिकारी बैतूल में भी एएनएम के दो दिवसीय टीकाकरण मॉडयूल प्रशिक्षण में उपस्थित होकर सभी कार्यकर्ताओं को टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने एवं शतप्रतिशत टीकाकरण उपलब्धि प्राप्त करने निर्देश एवं सुझाव दिये गये तथा दिसम्बर 2023 तक मीजल्स निर्मूलन हेतु विशेष प्रयास कर शतप्रतिषत बच्चों को एम.आर.-1 एवं एम.आर.-2 के दोनो टीकों से प्रतिरक्षित करने हेतु निर्देषित किया गया।
डॉ. शुक्ला ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से समस्त विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियोें तथा प्रषिक्षण में उपस्थित सभी एएनएम एवं अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों को मीजल्स बिमारी के दुष्परिणाम तथा उसे रोकने टीकाकरण के महत्व को विस्तार पूर्वक समझाया गया। तथा सभी अधिकारी/कर्मचारियों को मीजल्स निर्मूलन हेतु संकल्प दिलाया गया। तथा समुदाय में लोगो से संवाद कर भ्रम, भ्रंमति, भय का निवारण करें तभी गुणवत्तापूर्ण शतप्रतिषत उपलब्धि प्राप्त की जा सकती है। पष्चात डॉ. शुक्ला द्वारा प्रषिक्षण के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मीजल्स निर्मूलन बेच प्रदाय किये गये। पष्चात डॉ. संतोष शुक्ला द्वारा एएनएम प्रषिक्षण केन्द्र टिकारी बैतूल में वृक्षारोपण किया गया।
डॉ. शुक्ला द्वारा बैतूल जिले में किये नवाचार के टीकाकरण की स्थिति के आंकलन हेतु विकसित किये मॉनिटरिंग टूल की प्रषंसा की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेष बौद्य ने प्रषिक्षण प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को संबोधित करते हुये कहा कि किसी भी कार्यक्रम या अभियान की सफलता उसकी कार्ययोजना निर्माण एवं प्रषिक्षण पर आधारित होती है। गुणवत्तापूर्ण प्रषिक्षण प्राप्त कर नियमित टीकाकरण की उपलब्धि में वृद्धि लाना है तथा शतप्रतिषत टीकाकरण प्राप्त कर देष प्रदेष से मीजल्स का निर्मूलन कराना है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेष बौद्ध, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविंद भट्ट, सिविल सर्जन डॉ. अषोक बारंगा, डीएचओ डॉ. राजेष परिहार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 27 मार्च 2023| इंदौर का मंडी भाव|
Indore Mandi Bhav Today: इंदौर मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी है, वही इंदौर मंडी मध्य प्रदेश की बड़ी मंडियों में से एक है, जहां पर लगभग हर फसल खरीदी और बेची जाती हैं। इंदौर मंडी एक साफ व स्वच्छ मंडी है, यहां से निकलने वाले कचरे को प्रतिदिन रिसायकल किया जाता है। मंडी परिसर में साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाता है, ताकि प्रत्येक दिन आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो और उन्हें साफ सुथरा मंडी परिसर प्राप्त हो। वही इंदौर ने स्वच्छता में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इंदौर मंडी में डाॅलर चना, सोयाबीन, गेंहू, मूंग, लहसुन, प्याज, आदि मुख्य रूप से खरीदी और बेची जाते हैं। इसके अलावा भी मक्का, उड़द, बटला, तुअर, मैथी, तिल्ली, मिर्ची आदि फसलें खरीदी-बेची जाती हैं।
इसी के साथ हमारे द्वारा आप सभी को इंदौर के मंडी भाव के प्रतिदिन ताजे दामों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें आप सभी को प्याज, आलू, सरसों, गेंहू, उड़द/उरदा, सोयाबीन, लहसुन, मिर्ची, चना, डॉलर चना, मूंग, मक्का/भुट्टा इत्यादि के प्रतिदिन ताजा मंडी भाव उपलब्ध कराए जाएंगे।
Betul Mata Mandhir News: (बैतूल)। शक्ति की भक्ती का पर्व नवरात्र में माहौल धर्ममय हो गया है। श्री माता मंदिर शंकर नगर में पहले वर्ष में माता जी की 71 मनोकामना ज्योत रखी गई। जिसमे चौसठ योगिनी माता, नव दुर्गा माता, षोडश मात्रिका, सप्तग्रह मात्रिका, नवग्रह, वरुण देवता के रोजाना पीठों का अनुष्ठान एवं अभिषेक के साथ माता के जवारे का पूजन किया जा रहा है। मंदिर समिति के दीपक साहू ने बताया कि प्रतिदिन माता का श्रृंगार किया जा रहा है।
रात 8 बजे रोज महाआरती का आयोजन जनसमूह के साथ हो रहा है। इसी वर्ष 11 फरवरी 2023 को इस मंदिर की पंच कुंडी महायज्ञ के साथ प्राण प्रतिष्ठा हुई है।
Betul Suicide News: (बैतूल)। जिले के अंतर्गत आने वाले बिसनूर गांव में चौथिया के 22 वर्षीय युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। युवक के द्वारा उठाए गए इस कदम से परिवार के लोग बेहद सदमे में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसमे मौत को गले लगाए जाने का कारण सामने आ जाएगा।
जिला अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार राजकुमार पिता रोमा पारधी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम चौथिया मुलताई ने रविवार को ग्राम बिसनूर में पारिवारिक विवाद के बाद जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। उसे तत्काल मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उससे 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल बैतूल रफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
Betul Congress: (बैतूल)। अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व्दारा लोकसभा में अडानी मामले को लगातार उठाने एवं जेपीसी गठित करने की मांग उठाते रहे इस पर केन्द्र सरकार ने जवाब देने के बजाय गैर लोकतांत्रिक तरिके से उनकी सदस्यता समाप्त कर दी। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर व्यक्त की। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सदस्यता जानबूझकर समाप्त की गई है। जबकि वह जनता के लिए लड़ रहे थे।
उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से केंद्र सरकार घबराई हुई है। लोकसभा में उनके जनहित के प्रश्नों का उत्तर नही दे कर सदस्यता रद्द करने की कार्यवाही की गयी। कांग्रेस पार्टी प्रदेश के साथ – साथ बूथ स्तर तक में यह मुद्दा लेकर जाएगी। श्री वागद्रे ने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी के खिलाफ जिस तरह से जल्दबाजी में कार्रवाई की गई है, उससे लगता है कि मौजूदा बीजेपी सरकार कहीं ना कहीं राहुल गांधी और कांग्रेस से डरी हुई है। इतना षडयंत्र पूर्वक सब कुछ हुआ है इसलिए कहीं ना कहीं सरकार की नियतों में भी फ़र्क लग रहा है। क्योंकि इधर लोअर कोर्ट से किसी भी मामले में सजा होने के बाद उस सजा को तीस दिन के लिए निलम्बित भी न्यायालय के व्दारा किया गया उसके बाद भी राहुल गांधी के खिलाफ पार्लियामेंट में एकदम से कार्रवाई की गयी। उन्होंने कहा कि यह भारत के लोकतंत्र के लिए काला अध्ययाय एवं अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात है।
Conscious Subconscious Power : चेतन मन हमारे पूरे Mind का 10% होता है जब हम कोई भी कार्य Concentrate होकर यानि ध्यान देकर करते हैं। तो यह हमारे Conscious Mind से होता है। जैसे जब हम पहली बार कोई कार्य करते हैं तो हमें उस कार्य को करने की आदत नहीं होती और हम उस कार्य को सोच समझ कर और ध्यान देकर करते हैं। उस काम के बारे में जिस Mind से सोचते हैं उसे Conscious Mind कहते हैं। अवचेतन मन के पास ही 90% शक्ति है। इसी के द्वारा हमारे शरीर में श्वास प्रवाह, दिल की धड़कन और बाकी सारी अति आवश्यक कार्य, किसी चीज को याद रख स्टोर करने की क्षमता और भी कई जरूरी कार्य संभव हैं। अवचेतन मन दिन-रात 24 घंटे काम करता है।
चेतन मन – इसे जागृत मन भी मान सकते हैं। चेतन मन में रहकर ही हम दैनिक कार्यों को निपटाते हैं अर्थात खुली आंखों से हम कार्य करते हैं। परंतु कई लोग जागे हुए भी सोए सोए से रहते हैं। मतलब यह कि जब तक आपके मस्तिष्क में कल्पना, विचार, चिंता, भय आदि चल रहे हैं तो आप पूर्ण चेतन नहीं हैं।
अवचेतन मन क्या है ? (Conscious Subconscious Power)
अवचेतन मन – जो मन सपने देख रहा है वह अवचेतन मन है। इसे अर्धचेतन मन भी कहते हैं। गहरी सुषुप्ति अवस्था में भी यह मन जागृत रहता है। विज्ञान के अनुसार जागृत मस्तिष्क के परे मस्तिष्क का हिस्सा अवचेतन मन होता है। हमें इसकी जानकारी नहीं होती। बौद्धिकता और अहंकार के चलते हम उक्त मन की सुनी-अनसुनी कर देते हैं। उक्त मन को साधना ही सम्मोहन है।
Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 27 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
Indore Mandi Bhav Today: इंदौर मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी है, वही इंदौर मंडी मध्य प्रदेश की बड़ी मंडियों में से एक है, जहां पर लगभग हर फसल खरीदी और बेची जाती हैं। इंदौर मंडी एक साफ व स्वच्छ मंडी है, यहां से निकलने वाले कचरे को प्रतिदिन रिसायकल किया जाता है। मंडी परिसर में साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाता है, ताकि प्रत्येक दिन आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो और उन्हें साफ सुथरा मंडी परिसर प्राप्त हो। वही इंदौर ने स्वच्छता में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इंदौर मंडी में डाॅलर चना, सोयाबीन, गेंहू, मूंग, लहसुन, प्याज, आदि मुख्य रूप से खरीदी और बेची जाते हैं। इसके अलावा भी मक्का, उड़द, बटना, तुअर, मैथी, तिल्ली, मिर्ची आदि फसलें खरीदी-बेची जाती हैं।
इसी के साथ हमारे द्वारा आप सभी को इंदौर के मंडी भाव के प्रतिदिन ताजे दामों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें आप सभी को प्याज, आलू, सरसों, गेंहू, उड़द/उरदा, सोयाबीन, लहसुन, मिर्ची, चना, डॉलर चना, मूंग, मक्का/भुट्टा इत्यादि के प्रतिदिन ताजा मंडी भाव उपलब्ध कराए जाएंगे।
Tasty Suji Malpua Recipe : चैत्र नवरात्रि के अष्टमी पर लगाएं सूजी के मालपुए का भोग, इस आसान रेसिपी से बना सकते है, पूजा की थाली में सजाने के लिए स्पेशल स्वीट डिश, जिसको प्रसाद के रूप में भी लिया जाता हैं। वैसे तो मालपुए मैदे या आटे से बनाए जाते हैं। लेकिन यह मालपुए सूजी के भी बहूत टेस्टी बनते हैै। सूजी के मालपुए बनाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। और ना ही रात को इन्हें भिगोकर रखना पड़ेगा यह फटाफट बनने वाला मालपुआ है। और इसका स्वाद भी बहुत जबरदस्त होता है। जैसे ही इसकी मिठास मुंह में घुलती है, लोगों के मुंह से वाह ही निकलता है। पूजा करने के बाद भोग के तौर पर इसे अर्पित करें और बाद में प्रसाद के रूप में भी खाएं। जानें इसे बनाने का आसान तरीका…
सामग्री – Suji ke Rasile Malpue (सूजी के रसिले मालपुए)
सबसे पहले एक चौड़ा पैन में 1 कप चीनी लें। इसके अलावा, इसमें आधा कप पानी डालें और उबाल लें। चीनी की सीरप को पूरी तरह से घोलें। अब इलायची पाउडर और केसर के धागे डालें। और अब 10 मिनट तक उबालें जब तक कि चीनी की चाशनी चिपचिपी न हो जाए। कवर करें और अलग रखें।
सबसे पहले, एक बड़े मिश्रण कटोरे में 1 कप मैदा, ½ कप रवा और ¼ कप चीनी लें। सौंफ पाउडर और इलायची पाउडर भी मिलाएं।आगे दूध या रबड़ी डालें। टेस्टी मालपुआ बनाने के लिए रबड़ी डालें। अच्छी तरह से मिलाएं सुनिश्चित करें कि बैटर में कोई गांठ नहीं हैं। आवश्यकतानुसार पानी डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। सुनिश्चित करें कि बैटर चिकनाई युक्त डालने की स्थिरता का है।आगे कम से कम 5 मिनट के लिए बैटर को फेंट लें। ताकि बैटर हल्का और रोएँदार हो जाए। 30 मिनट के लिए बैटर को ढक कर रख दें। बैटर को फिर से मिलाएं और एक कलछी भर बैटर लें। गर्म तेल/घी में बैटर को डालें। एक बार जब मालपुआ तैरने लगे तो मालपुआ के ऊपर तेल छिड़क दें। और छिद्रित चम्मच की मदद से धीरे से दबाएं। मालपुआ पूरी की तरह फुल जाता है।
अब मध्यम आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा भूरा होने तक तलें। आप वैकल्पिक रूप से केवल तब तक भून सकते हैं जब तक वे दोनों तरफ हल्के भूरे रंग के न हो जाएं। अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए एक रसोई तौलिया पर मालपुआ को छान लें। वैकल्पिक रूप से, एक और स्पैटुला की मदद से, अतिरिक्त घी/तेल को दबाएं और निचोड़ें। अब मालपुओं को गर्म चीनी की सिरप में भिगो दें। 10 मिनट के लिए आराम दें और सुनिश्चित करें कि मालपुआ के दोनों किनारे अच्छी तरह से भिगोए गए हैं। अंत में, मालपुआ को रबड़ी के साथ गर्मागर्म परोसें और कुछ नट्स के साथ गार्निश करें।
Interesting Gk Question : अगर आप किसी कॉम्पिटिटिव परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो जीके के इन सवालों के जवाब जरूर जान लें। इनसे आपको एग्जाम में काफी मदद मिलेगी। जनरल नॉलेज सरकारी नौकरी की परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। अभ्यर्थियों का इन प्रश्नों से सामना लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक होता है। जनरल नॉलेज की अच्छी तैयारी नौकरी की राह आसान बना सकती है। जनरल नॉलेज के प्रश्न स्थायी होते हैं। इन्हें एक बार अच्छी तरह याद कर लिया जाए तो हमेशा काम आते रहते हैं। इसलिए जनरल नॉलेज पर फोकस जरूरी है। जिससे परीक्षा की तैयारी में आसानी हो। हम आपके लिए टॉप 10 जनरल नॉलेज प्रश्न लेकर आए हैं। तो चलिए शुरु करते है…Intresting GK Question: एक हरे घर में सफेद घर और सफेद घर में लाल घर और लाल घर में है पानी और पानी में तैरते छोटे बच्चे, तो बताओ उसका नाम क्या है? जवाब – इसका जवाब नीचे दिया गया है।
Funny Jokes in Hindi: जीवन में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हंसना-मुस्कुराना जरूरी है। आज कल काम के दबाव की वजह से लोग हंसना भूल रहे हैं। लेकिन ऐसे में कई बार जोक्स और चुटकुलें आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं जिससे आपका माइंड और मूड दोनों फ्रेश हो जाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। तो दर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
फनी जोक्स (Funny Jokes In Hindi)-
पप्पू – अपने दोस्त पिंकू के साथ डिनर करने के लिए बैठातभी अचानक से पिंकू की रोटी के ऊपर से चूहा गुजर गया !पिंकू – यार मुझे नहीं खानी चूहे के पैर से रौंदी हुई यह रोटीपप्पू खाले यार …?कोनसा चूहे ने चप्पल पहन रखी थी।
एक बार चींटी ऑटो में बैठकर कहीं जा रही थी। थोड़ी देर बाद उसने अपना एक पैर ऑटो से बाहर निकाल लिया। ऑटो वाला बोला- मैडम, पैर अंदर कर लो। चिंटी ने जवाब दिया- तुम चुप करो, मुझे हाथी को लात मारनी है उसने कल मुझे आंख मारी थी…
एक चोर पप्पू का सेल फ़ोन लेकर भाग गया। पप्पू जोर जोर से हसने लगा…?दोस्त वो तुम्हारा मोबाइल चोरी करके ले गया और तुम हस रहे हो। पप्पू – भागने दो सालो को, मोबाइल का चार्जर तो मेरे पास है।
गर्लफ्रेंड – सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है…बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा…!!!फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई…
पप्पू – अपने घर के बाथरूम में कपड़े धो रहा था अचानक उसका दोस्त आ जाता हैऔर बोलता है यार तुमने तो काम वाली बाई रख रखी हैफिर तुम क्यों कपड़े धो रहे होपप्पू बोलता है मैंने उसके साथ शादी कर ली यार ।
Aaj ka Suvichar: जीवन की सफलता में विचारों का बहुत बड़ा महत्व है। जिन लोगों के विचार अच्छे और श्रेष्ठ होते हैं वे प्रत्येक जिम्मेदारियों पर खरे उतरते हैं। ऐसे लोगों की शत्रु भी प्रशंसा करते हैं। विचारवान व्यक्ति अपने विचारों से नई रोशनी प्रदान करता है।
प्रेरणादायक सुविचार
सुख का ताला शान्ति की कुंजी से खुलता है। शान्ति की कुंजी ध्यान से प्राप्त होती है। ध्यान का साधन ज्ञान से मिलता है। ज्ञान का खजांची वही है जिसका मन स्थिर है। अत: मन को स्थिर करो और सुखी रहो।
ग्रामीण क्षेत्र में पहले दिन 914 और शहरी क्षेत्र में भरे गए 914 फार्म
Ladli Behna Yojana : (बैतूल)। जिले सहित पूरे प्रदेश में विधानसभा चुनाव के करीब आठ महीने पहले लाड़ली बहना योजना की शुरुआत हो चुकी है। योजना के तहत प्रदेश के 52 जिलों में योजना के फार्म जमा करना प्रारंभ किए गए। लाड़ली बहना योजना को चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मास्टर स्ट्रोक भी कहा जा रहा है। यहां तक कि योजना को लेकर स्वयं सीएम ने भी कहा है कि यह योजना नहीं अपितु महिलाओं की जिदंगी बदलने का मिशन है। महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से लागू की गई योजना के पहले दिन एक पूरे प्रदेश में एक साथ फार्म भरे जाने से लाड़ली योजना बहना योजना का सर्वर ठप पड़ गया था। हालांकि दोपहर बाद सर्वर ने कुछ रफतार जरुर पकड़ी पर फार्म जमा करने की गति मंथर ही रही।
तकनीकि परेशानियों के बाद भी आदिवासी जिला बैतूल पहले दिन लाड़ली योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश के बड़े जिलों को पछाड़ते हुए टॉप-10 में अपना स्थान बनाने में सफल रहा। कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, सीईओ जिला पंचायत एवं योजना के नोडल अधिकारी अभिलाष मिश्रा, डीपीओ गौतम अधिकारी सहित नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ अधिकारियों की मॉनीटरिंग में जिले में 25 मार्च को 1300 से अधिक फार्म भरे गए। जबकि दोपहर दो बजे तक सर्वर डाऊन होने की वजह से महज 1 ही फार्म जमा हो पाया था। ऐसी स्थिति में ऑफलाईन फार्म भी जमा किए गए।
योजना की मॉनीरिंग सीएम कार्यालय से (Ladli Behna Yojana)
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाड़ली बहना योजना की पूरी मॉनीटरिंग सीएम कार्यालय से की जा रही है। योजना के क्रियान्वयन में कोई समस्या न आए इसके लिए सीएम कार्यालय के अधिकारियों को भी दायित्व सौंपा गया है। जानकारी के अनुसार योजना को लेकर किसी भी तरह की परेशानी होने पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से हेल्प लाईन नंबर भी जारी करने की तैयारी है। योजना के अंतर्गत फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल तय की गई है। 1 मई को अंतिम सूची जारी की जाएगी एवं 30 मई तक आपत्तियों का निराकरण किया जाएगा। हितग्राहियों की अंतिम सूची 31 मई को जारी होगी और योजना के लिए पात्र हितग्राहियों के खातों में 10 जून को राशि का अंतरण किया जाएगा। आगामी महीनों में भी माह की 10 तारीख को ही खातों में पहुंचेगी।
पहले दिन बैतूल ने बनाया टॉप टेन में स्थान (Ladli Behna Yojana)
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फार्म भरने में बैतूल जिले की स्थिति अन्य जिलों की तुलना में बेहतर है। कल पूरा दिन सर्वर डाउन रहने की वजह से फार्म भरने में परेशानियां आई। जैसे ही तकनीकि परेशानियां कम हुई जिले भर में योजना के फार्म जमा करने में तत्परता से काम किया गया। गौरतलब है कि प्रदेश में योजना के पहले दिन फार्म जमा करने में जबलपुर संभाग के बालाघाट जिले ने बाजी मारी और 4 हजार 515 फार्म जमा किए गए। दूसरे स्थान पर इंदौर संभाग का बुरहानपुर रहा यहां से 3 हजार 909 महिलाओं के फार्म जमा हुए। नर्मदापुरम संभाग से बैतूल जिले ने टॉप 10 में स्थान बनाया है। जिले से 1334 फार्म पहले दिन ऑनलाईन जमा हुए। शहरी क्षेत्र 420 एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 914 फार्म ऑनलाईन भरे गए। टॉप 10 जिलों में बालाघाट, बुरहानपुर, मंदसौर, उज्जैन, सिहोर, खरगोन, बड़वानी, रतलाम रायसेन एवं बैतूल जिला शामिल है।
सर्वर ने पकड़ी गति, रविवार को सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुआ कार्य (Ladli Behna Yojana)
नगर पालिका बैतूल द्वारा 11 वार्डों में आज रविवार को भी कैम्प लगाएं गए। कल की अपेक्षा पोर्टल आज सुचारु होने की वजह से दोपहर एक बजे तक अकेले बैतूल नगर पालिका क्षेत्र में 200 से अधिक फार्म जमा हो चुके थे। सर्वर की गति धीमी है लेकिन कार्य बाधित नहीं हो रहा है। आज की स्थिति से अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाड़ली बहना योजना के फार्म जमा करने में जिले की प्रदेश में स्थिति 25 मार्च से और बेहतर होगी।
25 मार्च को जिन वार्डों में कैम्प लगाए गए थे आज भी उन्हीं वार्डों में लाड़ली बहना योजना के फार्म जमा कराने कैम्प लगाएं गए है। दोपहर एक बजे तक 200 से अधिक फार्म भरे जा चुके है।
राजनीतिक तालुक रखने वाले एसपी अप्रैल में संभालेंगे कार्यभार
IPS Siddharth Choudhary : (बैतूल)। जिले की सुरक्षातंत्र की कमान जल्द ही एसपी सिद्धार्थ चौधरी संभालने वाले है। गृह मंत्रालय द्वारा शनिवार रात में 75 आईपीएस अफसरों की तबादला सूची जारी की गई। जिसमें एक दर्जन से अधिक जिलों के एसपी बदले गए है। आगामी विधानसभा चुनाव के चलते यह बड़ा फेरबदल हुआ है। बैतूल जिले का एसपी पुलिस मुख्यालय में पदस्थ एआईजी सिद्धार्थ चौधरी को बनाया गया है, जबकि यहां पदस्थ एसपी सिमाला प्रसाद को रेल एसपी जबलपुर की जिम्मेदारी गृह मंत्रालय ने सौंपी है। एसपी सिद्धार्थ चौधरी अगले माह बैतूल जिले की कमान संभालेंगे। सांझवीर टाईम्स से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि फिलहाल वे प्रदेश से बाहर है। अप्रैल माह के पहले सप्ताह में वे ज्वाइन करेंगे।
एसपी सिद्धार्थ चौधरी को 5 फरवरी 2020 को आईपीएस अवार्ड दिया गया। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार मध्य प्रदेश पुलिस सेवा के 8 अफसरों को यह आईपीएस अवार्ड दिया गया था। आईपीएस संवर्ग आवंटित होने के बाद श्री चौधरी पहली बार मंदसौर के पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। वे रतलाम एवं खरगौन में भी बतौर एसपी पदस्थ रह चुके है। खरगौन पदस्थापना के दौरान अप्रैल-2022 में रामनवमी के जुलूस के दौरान हिंसा भडक़ गयी थी। उसी दौरान शुरू हुए पथराव और आगजनी की घटना के बाद भीड़ को नियंत्रित करने अपने गनमैन के साथ एसपी सिद्धार्थ चौधरी भी मौके पर पहुंचे थे।
शहर के संजय नगर के त्रिवेणी चौक पर उपद्रव के दौरान आरोपी मोहसिन उर्फ वसीम ने एसपी सिद्धार्थ चौधरी को गोली मार दी थी जो उनके पैर में लगी थी। इस घटना के बाद श्री चौधरी खासे सुर्खियों में आए थे। श्री चौधरी लोकायुक्त एसपी भी रह चुके है। वे साफ-साफ सुथरी पुलिसिंग के लिए जाने जाते है। इसके अलावा श्री चौधरी शिवराज सरकार में गृहमंत्री रहे भूपेन्द्र सिंह के ओएसडी भी रह चुके है। अच्छी पुलिसिंग के अलावा श्री चौधरी की राजनीति में भी अच्छी पकड़ है।
पुलिस से पूरी होगी जनता की अपेक्षाएं- एसपी (IPS Siddharth Choudhary)
सांझवीर टाईम्स से चर्चा में एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि उनका मूल उद्देश्य हमेशा बेसिक पुलिसिंग ही रहता है। जनता की पुलिस से जो अपेक्षाएं है उनका प्रयास हमेशा यही होगा कि वह अपेक्षाएं पूरी हो और पुलिस जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरें। अपराध नियंत्रण, खासतौर से महिला अपराधों के नियंत्रण को लेकर संवेदनशीलता के साथ पुलिस की गंभीरता देखने मिलेगी। जिला हाईवे से जुड़ा है इसलिए यातायात एवं हादसों पर नियंत्रण पर भी ध्यान दिया जाएगा। श्री चौधरी ने कहा कि जिस तरह से अपराधों का ग्राफ बढ़ रहा है उस पर नियंत्रण के लिए अनुसंधान के आधुनिक तरीके भी अपनाएं जाएंगे। उनकी प्राथमिकता स्वच्छ एवं पारदर्शी पुलिसिंग रहेगी। अपराधियों को अधिक से अधिक सजा मिले यह प्रयास होंगे। उन्होंने बताया कि जिले में पहुंचने के बाद वे वहां की समस्याओं को पहले समझेंगे और फिर निराकरण की दिशा में प्रयास किए जाएंगे।
समस्या पहले पुलिस बाद में आती है (IPS Siddharth Choudhary)
एसपी श्री चौधरी ने कहा कि कभी भी समस्या पहले आती है और फिर पुलिस आती है, इसलिए अपराध एवं समस्याओं के निराकरण में पहली भागीदारी समाज की होती है। अपराध नियंत्रण में स्थानीय लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा। सामुदायिक पुलिसिंग, पुलिसिंग का एक बड़ा पार्ट है, समाज में आने वाली आचार एवं विचार की विसंगति को दूर करने सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने एसपी सिमाला प्रसाद के कार्योँ एवं नवाचारों की सराहना करते हुए कहा कि एसपी सिमाला के द्वारा जिले में किए गए नवाचारों को सोच-समझकर आगे बढ़ाया जाएगा।
Betul Accident News: (बैतूल/मुलताई)। शनिवार रात 10 बजे नेशनल हाईवे पर पिकअप जीप खड़ी कर युवक पिकअप जीप में लदे बांस को बांध रहा था। उसी दौरान मार्ग से जा रहे अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। साथी युवक को निजी वाहन से उपचार के लिए नगर के निजी अस्पताल लेकर आए। उसके बाद सुबह सरकारी अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
शनिवार रात 10 बजे के दरमियान ग्राम बरखेड़ निवासी पिकअप जीप स्वामी और चालक पवन पिता लक्ष्मण साहू 28 साल नेशनल हाईवे पर ग्राम खरसाली जोड़ के पास पिकअप जीप खड़ी कर जीप में लदे बांस को बांध रहा था। उसी दौरान नागपुर की ओर से आने वाली अज्ञात कार ने पवन को टक्कर मार दी। टक्कर से पवन गंभीर रूप से घायल हो गया। पिकअप में सवार अन्य साथी पवन को गंभीर अवस्था में नगर के निजी अस्पताल में उपचार के लिए लेकर आए । उसके बाद रविवार सुबह सरकारी अस्पताल में लेकर गए।
Besan Sooji Snacks Recipe : सूजी एक ऐसी चीज है जो लगभग हर जगह मार्केट में आसानी से मिल जाता है। क्योंकि सूजी से बहुत सारी रेसिपी बनाई भी जाती है जैसे कि मिठाइयां, नाश्ते, स्नैक्स बहुत सारी चीज बनाई जाती है। अगर आपके पास समय कम है और आपको कुछ बढ़िया नाश्ता बनाना हो तो आप एक बार इस तरीके से सूजी बेसन स्नैक बनाएं। बेशन और सूजी का यह नाश्ता बनाना बहुत ही आसान है और खाने में यह बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी भी लगते हैं। जानिए इसकी आसान रेसिपी के बारे में।
For Besan-Sooji Snacks (बेसन-सूजी स्नैक्स के लिए) सामग्री –
Interesting Gk Question : अगर आप किसी कॉम्पिटिटिव परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो जीके के इन सवालों के जवाब जरूर जान लें। इनसे आपको एग्जाम में काफी मदद मिलेगी। जनरल नॉलेज सरकारी नौकरी की परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। अभ्यर्थियों का इन प्रश्नों से सामना लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक होता है। जनरल नॉलेज की अच्छी तैयारी नौकरी की राह आसान बना सकती है। जनरल नॉलेज के प्रश्न स्थायी होते हैं। इन्हें एक बार अच्छी तरह याद कर लिया जाए तो हमेशा काम आते रहते हैं। इसलिए जनरल नॉलेज पर फोकस जरूरी है। जिससे परीक्षा की तैयारी में आसानी हो। हम आपके लिए टॉप 10 जनरल नॉलेज प्रश्न लेकर आए हैं। तो चलिए शुरु करते है…Intresting GK Question: ऐसा कौन सा शब्द है जिसे हम लिख सकते हैं लेकिन पढ़ नहीं सकते ?जवाब – इसका जवाब नीचे दिया गया है।
Funny Jokes in Hindi: जीवन में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हंसना-मुस्कुराना जरूरी है। आज कल काम के दबाव की वजह से लोग हंसना भूल रहे हैं। लेकिन ऐसे में कई बार जोक्स और चुटकुलें आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं जिससे आपका माइंड और मूड दोनों फ्रेश हो जाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। तो दर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
फनी जोक्स (Funny Jokes In Hindi)-
पप्पू – मां सारे खिलौने बेड के नीचे छिपा दो…पप्पू की मां – क्यों..?पप्पू – क्योंकि मेरा दोस्त डब्बू आ रहा है..पप्पू की मां – डब्बू खिलौने चुरा लेगा क्या…?पप्पू – नहीं, वह अपने खिलौने पहचान लेगा..
छात्र – सर जी..टीचर – हां बोलोछात्र – मैंने जो काम नहीं किया क्या आप उसकी मुझे सजा देंगे..?टीचर – नहीं, बिल्कुल नहीं!छात्र – मैंने आज होमवर्क नहीं किया…
पागलखाने में एक डॉक्टर मरीजों से घूम-घूम कर मिल रहा था।एक मरीज के पास वह पहुंचा तो वह मरीज बोला, ‘डॉक्टर साहब, आप पिछले डॉक्टर से ज्यादा अच्छे हैं।डॉक्टर मरीज की बात सुनकर खुश हुआ। उसने पूछा, ‘ऐसा क्यों?’मरीज : ‘क्योंकि आप हम लोगों जैसे ही लगते हैं।’ मरीज उत्साह से बोला।
IPS Transfer List: मध्यप्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के कई अधिकारियों के तबादले हुए हैं। शनिवार शाम राज्य शासन ने 75 आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। यह आदेश गृह विभाग के अपर सचिव अन्नू भलावी द्वारा जारी आदेश में कई जिलों के पुलिस अधीक्षक भी प्रभावित हुए हैं। इस तबादलों की सूची में बैतूल जिले पर भी असर पड़ा है। बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद का तबादला पुलिस अधीक्षक (रेल) जबलपुर के रूप में किया गया है। उनके स्थान पर पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को बैतूल एसपी बनाया गया है। इसके अलावा प्रदेश के और भी कई जिलों के पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारियों का भी तबादला हुआ है। IPS Transfer List
Georgette kurti design 2023 : पार्टी में जाना हो या शादी फंक्शन में उसके लिए महिलाएं ज्यादातर जॉर्जेट फैब्रिक की कुर्तियां ही पसंद करती हैं। क्योंकि जॉर्जेट फैब्रिक की कुर्तियां पहनने पर जबरदस्त फिटिंग देती हैं। अगर आप भी अपने लिए बजट में पार्टी वियर कुर्ती लेना चाहती हैं, तो यह Georgette Kurtis आपके लिए बेस्ट रहेंगी। ये सभी कुर्तियां खूबसूरत पैटर्न में मिल रही हैं, जिनमें एंब्रॉयडरी और फॉयल प्रिंट वर्क किया गया है। इनमें से कुछ कुर्तियां अनारकली स्टाइल में है और कुछ शरारा सूट है, जिन्हें आप अपनी चॉइस पर ले सकती हैं। इन कुर्तियों को आप हल्दी, शादी, पार्टी या किसी खास ऑकेजन पर पहन सकती हैं। इनमें कई कलर व साइज के लिए भी विकल्प दिए गए हैं।
Stylish Kurti Design In India (Georgette kurti design)
ये सभी new kurti designs सॉफ्ट फैब्रिक से बनी हैं। इनका कलर कॉम्बिनेशन और डिजाइन काफी स्टाइलिश है। इनमें आपको कलर और डिज़ाइन ऑप्शन भी मिल जाएगा। इन कुर्ती को आप ऑफिस, पार्टी, फंक्शन या रोजाना पहन सकती हैं। तो जानते हैं इन kurti latest design के बारे में।
इसे आप शादी फंक्शन या किसी सेरेमनी में मैचिंग के ईयररिंग के साथ पहनकर एलिगेंट लुक पा सकती हैं। पिंक कलर का यह खूबसूरत शरारा सूट है। इसके कुर्ते पर हैवी एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है, जो काफी अट्रैक्टिव दिख रहा है। प्योर जॉर्जेट फैब्रिक से बनाया गया यह शरारा सूट कंफर्टेबल फील कराएगा।
हल्दी फंक्शन, पूजा या पार्टी में पहनने के लिए येलो कलर का यह शरारा सूट काफी खूबसूरत है। इस Designer Kurtis For Women में हैवी फॉक्स जॉर्जेट फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। कुर्ते में माइक्रो कॉटन फैब्रिक की इनर लगी हुई है। इसके कुर्ते और दुपट्टे पर लटकन लेस बॉर्डर वर्क किया गया है। इसमें फ्री साइज मिल रहा है, जिसे आप अपनी साइज की फिटिंग करवा सकती हैं।
Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 25 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
Indore Mandi Bhav Today: इंदौर मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी है, वही इंदौर मंडी मध्य प्रदेश की बड़ी मंडियों में से एक है, जहां पर लगभग हर फसल खरीदी और बेची जाती हैं। इंदौर मंडी एक साफ व स्वच्छ मंडी है, यहां से निकलने वाले कचरे को प्रतिदिन रिसायकल किया जाता है। मंडी परिसर में साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाता है, ताकि प्रत्येक दिन आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो और उन्हें साफ सुथरा मंडी परिसर प्राप्त हो। वही इंदौर ने स्वच्छता में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।इंदौर मंडी में डाॅलर चना, सोयाबीन, गेंहू, मूंग, लहसुन, प्याज, आदि मुख्य रूप से खरीदी और बेची जाते हैं। इसके अलावा भी मक्का, उड़द, बटना, तुअर, मैथी, तिल्ली, मिर्ची आदि फसलें खरीदी-बेची जाती हैं।इसी के साथ हमारे द्वारा आप सभी को इंदौर के मंडी भाव के प्रतिदिन ताजे दामों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें आप सभी को प्याज, आलू, सरसों, गेंहू, उड़द/उरदा, सोयाबीन, लहसुन, मिर्ची, चना, डॉलर चना, मूंग, मक्का/भुट्टा इत्यादि के प्रतिदिन ताजा मंडी भाव उपलब्ध कराए जाएंगे।
Chaitra Navratri 2023 : नवरात्रि के पांचवें दिन मां दुर्गा के पांचवें स्वरूप की पूजा-अर्चना का विधान माना गया है। इस दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है। स्कंदमाता को ममता की मूरत, प्रेम और वात्सल्य का प्रतीक माना गया है। मां के 5वें स्वरूप का यह नाम उन्हें भगवान कार्तिकेय से मिला है। मां दुर्गा इस रूप में कुमार कार्तिकेय को जन्म देने के कारण स्कंद माता कहलाई हैं। मां की पूजा के साथ-साथ उन्हें प्रसन्न करने के लिए उनकी मनपसंद चीजों का भोग लगाया जाता है। मां स्कंदमाता दुर्गा मां का पांचवा रूप हैं, इनकी पूजा करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है और निसंतान दंपत्तियों की गोद भर जाती है। जानिए स्कंद माता की पूजा-अर्चना का विधान।
मां स्कंदमाता की पूजा-विधि (Chaitra Navratri 2023)-
नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है। इस दिन सुबह स्नान आदि के बाद मां की विधिवत पूजा का संकल्प लें। मां स्कंदमाता का गंगाजल से अभिषेक करें। रोली कुमकुम से मां का तिलक करें और फूल माला चढ़ाएं। इसके बाद अक्षत और पुष्प अर्पित करें। मां के सामने धूप-दीप जलाएं। इसके बाद मां का पसंदीदा भोग उनको अर्पित करें। स्कंदमाता को भोग स्वरूप पीली वस्तुएं प्रिय हैं। लेकिन मां के इस स्वरूप पर केला फल जरूर अर्पित करें। केसर डालकर पीली खीर बनाएं और उसका भी भोग लगा सकते हैं। इसके बाद या देवी सर्वभूतेषु मां स्कंदमाता रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।। मंत्र का जाप करें।
पूजा सामग्री की थाली में याद से रख लें ये सामान (Chaitra Navratri 2023)-
स्कंदमाता की पूजा में धनुष बाण अर्पित करने का विशेष महत्व माना गया है। इन्हें सुहाग का सामान जैसे, लाल चुनरी, सिंदूर, नेलपेंट, बिंदी, मेहंदी, लाल चूडिय़ां, लिपस्टिक इत्यादि अर्पित करना चाहिए। नवरात्रि के पांचवें दिन लाल वस्त्र में सुहाग की सभी सामग्री, अक्षत समेत लाल फूल मां को अर्पित करने चाहिएं। ऐसा करने से महिलाओं का सौभाग्य जागता है, उन्हें संतान की प्राप्ति होती है। इनकी पूजा-अर्चना भी मां दुर्गा के अन्य स्वरूपों की तरह ही की जाती है।
मां को पीली वस्तुएं हैं प्रिय, केले का भोग जरूर लगाएं। स्कंदमाता को भोग स्वरूप पीली वस्तुएं प्रिय हैं। लेकिन मां के इस स्वरूप पर केला फल जरूर अर्पित करें। केसर डालकर पीली खीर बनाएं और उसका भी भोग लगा सकते हैं।
जिन लोगों को संतान नहीं हो रही है, उन्हें मां के इस स्वरूप की पूजा करनी चाहिए। माना जाता है कि आदिशक्ति का यह स्वरूप संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी करने वाला स्वरूप है।
Vrat Special Sabudana Aloo Paratha : नवरात्रि के व्रत में आप साबुदाना के पराठे की टेस्टी और हेल्दी रेसिपी बना सकते हैं। इस बार चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) के व्रत के लिए हम आपके लिए स्पेशल रेसिपी लेकर आए हैं। नवरात्रि में इस बार आप साबुदाने के पराठे ट्राई कर सकते हैं। यह सेहत व स्वाद दोनों में काफी टेस्टी होता है। इसे बनाना बेहद आसान है। नवरात्रि के दौरान नौ दिन के व्रत में ऊर्जा की कमी होती हैं। साबूदाना में मौजूद स्टार्च और शुगर से भरपूर मात्रा में ताकत मिलती है, जो एक्टिव दिनचर्या के लिए अच्छा है। साबूदाने का सेवन मधुमेह मेलिटस वाले लोगों में हाई ब्लड शुगर को कम करता है। साबूदाना कार्बनिक रूप से ग्लूटेन मुक्त होने के कारण आसानी से गेहूं के स्थान पर लिया जा सकता है। ऐसे में आप साबूदाना के पराठे बनाकर खा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं। तो जानिए इसकी आसान रेसिपी के बारे में।
सामग्री (Ingredients) –
Sabudana – ½ cup + 3tbsp, साबूदाना – ½ कप + 3 बड़े चम्मच
Water- 1¼ cup, पानी- 1¼ कप
Potato (boiled & mashed) – 1cup, आलू (उबला और मैश किया हुआ)- 1 कप
साबूदाने का पराठा बनाने की विधि (Sabudana Aloo Paratha Recipe)-
सबसे पहले एक कटोरी साबूदाने को 1-2 घंटे के लिए भिगो दें। इस बीच 1-2 आलू उबालकर अच्छे से मैश कर लें। अब मैश किए हुए आलू में नमक, जीरा पाउडर, कटी हुई मूंगफली, कद्दूकस किया हुआ अदरक, हरा धनिया डालिये और फिर भीगा हुआ साबूदाना डाल दीजिये। इस मिक्सचर से थोड़ा सा लोई उठाइये, परांठे की तरह बेल कर, परांठे को तवे पर दोनों तरफ से सेक लीजिये और इसे दही के साथ परोसें।
Funny Jokes in Hindi: जीवन में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हंसना-मुस्कुराना जरूरी है। आज कल काम के दबाव की वजह से लोग हंसना भूल रहे हैं। लेकिन ऐसे में कई बार जोक्स और चुटकुलें आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं जिससे आपका माइंड और मूड दोनों फ्रेश हो जाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। तो दर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
फनी जोक्स (Funny Jokes In Hindi)-
पत्नी- शादी से पहले तुम मुझे होटल, सिनेमा और ना जाने कहां-कहां घुमाते थे। शादी हुई तो घर के बाहर भी नहीं ले जाते। पति- कभी चुनाव के बाद प्रचार देखा है?
नई-नई शादी के बाद पति ने पत्नी का फोन नंबर इस नाम से सेव किया“माय लाइफ”1 साल बाद उसने नाम बदल कर लिखा – “माय वाइफ”2 साल बाद उसने फिर नया नाम रखा – “होम” 5 साल बाद उसने फिर से नाम बदला – “हिटलर”10 साल बाद इन सभी नामों को साइड कर उसने फिर नया नाम रखा-“रॉन्ग नंबर”?
मैं भी सोच में पड़ गया कि,लेडिज का दवाखाना सुना है,बच्चों का दवाखाना भी सुना है।पर ये डोसीमां का दवाखाना कहां होगा?फिर बाद में उसने मुजे Address लिखी हुई पर्ची बताई तो उस पर लिखा हुआ था- “डॉ. सीमा का दवाखाना”हे भगवान!!!
Interesting Gk Question : अगर आप किसी कॉम्पिटिटिव परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो जीके के इन सवालों के जवाब जरूर जान लें। इनसे आपको एग्जाम में काफी मदद मिलेगी। जनरल नॉलेज सरकारी नौकरी की परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। अभ्यर्थियों का इन प्रश्नों से सामना लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक होता है। जनरल नॉलेज की अच्छी तैयारी नौकरी की राह आसान बना सकती है। जनरल नॉलेज के प्रश्न स्थायी होते हैं। इन्हें एक बार अच्छी तरह याद कर लिया जाए तो हमेशा काम आते रहते हैं। इसलिए जनरल नॉलेज पर फोकस जरूरी है। जिससे परीक्षा की तैयारी में आसानी हो। हम आपके लिए टॉप 10 जनरल नॉलेज प्रश्न लेकर आए हैं। तो चलिए शुरु करते है…Intresting GK Question: वकील के बेटे का एक्सीडेंट हो गया, उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, डॉक्टर ने आते ही कहा ये तो मेरा बेटा है! बताओ कैसे?जवाब – इसका जवाब नीचे दिया गया है।
जिला बैंक मुख्यालय का शिलान्यास किया और गुजरात के जूनागढ़ में कृषि शिविर में एपीएमसी किसान भवन का उद्घाटन किया?
उत्तर- केंद्रीय मंत्री अमित शाह
भारत की G20 अध्यक्षता के तहत पहली श्रम20 बैठक कहाँ से शुरू हुई?
उत्तर- अमृतसर
कर्नाटक के 3 जिलों को कवर करने वाली सागर परिक्रमा का चौथा चरण कब से शुरू हुआ?
उत्तर- 18 मार्च 2023
इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे 2023 कब मनाया गया?
उत्तर- 20 मार्च को
भारतीय रेलवे ने 2030 तक क्या बनने का लक्ष्य रखा?
उत्तर- नेट जीरो कार्बन उत्सर्जक भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में किसमें पुरुष युगल खिताब जीता?उत्तर- इंडियन वेल्स मास्टर्स
Aaj ka Suvichar: जीवन की सफलता में विचारों का बहुत बड़ा महत्व है। जिन लोगों के विचार अच्छे और श्रेष्ठ होते हैं वे प्रत्येक जिम्मेदारियों पर खरे उतरते हैं। ऐसे लोगों की शत्रु भी प्रशंसा करते हैं। विचारवान व्यक्ति अपने विचारों से नई रोशनी प्रदान करता है।
प्रेरणादायक सुविचार
खुश रहने का मूल मंत्र उम्मीद केवल अपने प्रभु / मालिक / सतगुरू से रखिये, किसी और से नहीं।
अगर किसी चीज़ का पता ही नहीं हमेंतो उसको लेकर परेशान क्यों होते हो, यदि आपको पता है दुख आएगा ज़िंदगी मेंफिर तो आप परेशान हो,इसलिए हमेशा नाम सिमरन करते रहो।।
Sarni PowerHouse Scrap Kand :(कालीदास चौरासे)सारनी। बहुचर्चित स्क्रैप कांड मामले रोज नए खुलासे हो रहे हैं। जैसे जैसे खुलासे हो रहे हैं। वैसे वैसे कार्रवाई का दायरा भी बढ़ रहा है। इतना ही नहीं, मामले में नए मोड़ भी आ रहे हैं। वहीं मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी की कार्रवाई से अभियंताओं में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल स्क्रैप का वेट करने वाले तौल कांटे में सामने आई गड़बड़ी ने पॉवर हाउस सारनी प्रबंधन से लेकर मुख्यालय जबलपुर तक अधिकारियों को अचरज में डाल दिया। कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक सभी यह सोच में पड़ गए हैं कि क्या ऐसा भी संभव है। गड़बड़ी सामने आते ही मुख्यालय जबलपुर से गठित 7 सदस्यी टीम द्वारा दो दिनों तक जांच की। टीम के सारनी में रहते ही 4 बिजली कर्मियों को पॉवर हाउस प्रबंधन द्वारा सस्पेंड कर दिया गया। वहीं सीएचपी के डीई त्रिपाठी को सीई ऑफिस अटैच कर दिया। इस कार्रवाई के अगले ही दिन यानी कि जांच टीम के मुख्यालय पहुँचते ही दो और अभियंताओं को सस्पेंड कर दिया गया। रात होते तक खबर आई कि सुरक्षा अधिकारी वीके कनोजिया का सारनी से स्थानांतरण कर दिया गया। जबकि सारनी का कार्यभार एसके राघव को सौंप दिया गया। इसी तरह सस्पेंड किए गए सहायक अभियंता से लेकर सीएचपीके अभियंताओं को मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी द्वारा अलग-अलग स्थानों पर तबादला कर दिया गया। यह आदेश पावर हाउस सारणी में पहुंचते ही अभियंताओं में हड़कंप मच गया।
क्या है पूरा मामला, यहां समझे (Sarni PowerHouse Scrap Kand)
पॉवर हाउस के सीएचपी तौल कांटा है। यहां स्टोर से भरे स्क्रैप का मयवाहन तौल हुआ। ट्रक क्रमांक-केए01-एएच 7710 का वजन 6310 किलोग्राम था। जबकि इसमें 9750 किलोग्राम स्क्रैप भरा। अब ट्रक का कुल भार 16060 किलोग्राम हुआ। यही वजह तौल कांटे पर आया। जिसकी बिल्टी पर संबधित अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर कर ट्रक को बाहर किया। भार होने के बाद ट्रक पॉवर हाउस के गेट नंबर 7 पर पहुचा। जहां ट्रक में भार की स्थिति संदिग्ध प्रतीत हुई। जिसका दोबारा वजन कराने पर तीन अलग-अलग कांटों पर ट्रक का भार 16060 के स्थान पर 29 टन से ज्यादा आया। इससे स्पष्ट हो गया कि तौल कांटे नियंत्रित कर अधिक वजन को भी कम कर कंपनी के साथ हेराफेरी की जा रही थी। इसके बाद ही कार्रवाई और तबादलों का सिलसिला शुरू हुआ।
हमेशा की तरह इस बार भी प्लांट के स्क्रैप का टेंडर हुआ। जो कर्नाटक की भारत स्टील ट्रेडर्स कंपनी को मिला। इस कंपनी ने बहुत ही कम दर पर काम लिया। इतनी कम दर पर काम लोकल के ठेकेदार भी नहीं कर पा रहे थे। टेंडर मिलते ही कंपनी द्वारा एक पखवाड़ा पहले काम शुरू किया। 21 मार्च को ट्रक क्रमांक-केए01-एएच 7710 में स्क्रैप लोड कर कांटे पर तौल हुआ। 6 चके ट्रक में स्क्रैप लोड कर जैसे ही 7 नंबर गेट पर लाया। वैसे ही लोकल के ठेकेदार की ट्रक पर नजर पड़ी। संदेह होने पर इसकी शिकायत बैतूल और सारनी थाने में कई गई। टीआई ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच कराई तो 16 टन के बजाय ट्रक में 29 टन भार निकला। इसकी पुष्टि के लिए टीआई द्वारा पहले डब्ल्यूसीएल तौल कांटा, फिर प्राइवेट तौल कांटा पर वजन कराया। आखिरी में सीएचपी में भार कराया। यहां भी 29 टन ही भार निकला और इस तरह मामले का खुलासा हुआ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्नाटक की भारत स्टील ट्रेडर्स कंपनी को कम दर पर काम दिलाना। फिर लोकल के ही व्यक्ति के जरिए हेराफेरी कराकर कंपनी को लाखों, करोड़ों की चपत लगाई जा रही थी। बहरहाल इस मामले में उक्त अधिकारी को कंपनी ने चलता कर दिया। लेकिन इसके पीछे के मास्टर माइंड की भूमिका अभी भी संदेहास्पद है। अब देखना यह है कि पुलिस और पॉवर हाउस प्रबंधन कार्रवाई करती है या फिर अभयदान देकर मामले को रफादफा कर देगी। दरअसल इस स्क्रैप कांड में उक्त अधिकारी और व्यक्ति की सीधी एंट्री से नया मोड़ आ गया है।
सतपुड़ा पावर प्लांट के कर्मचारी से लेकर मुख्य अभियंता तक, सभी का स्थानांतरण सामान्य प्रक्रिया के तहत होते रहता है। लेकिन पावर हाउस सारनी में ही एक ऐसे अधिकारी है। जिनका तबादला सारनी से कभी कहीं नहीं हुआ। इन्हें मानों ऊर्जा विभाग का अभयदान प्राप्त हो। हालही में सामने आई गड़बड़ी के बाद कंपनी ने सीएचपी में पदस्थ सहायक अभियंता अभियंता तक सभी का तबादला कर दिया है पर अधीक्षण अभियंता एसएन सिंह पर इसकी आंच तक नहीं आई। इसकी वजह भी बताई जा रही है कि यह शख्स एमडी के ज्यादा करीबी है। इसीलिए इनकी तरफ तबादला करने वालों से लेकर वरिष्ठ अधिकारी तक किसी की नजर नहीं जाती। जबकि कहा जा रहा है कि इन्होंने अपनी पूरी नौकरी सारणी में पदस्थ रहते ही कर ली। इनके सामने ना जाने कितने चीफ इंजीनियर आए और चले गए पर इन पर कभी आंच नहीं आई। अब देखना यह है कि सीएचपी में हुए स्क्रैप कांड के बाद प्रमुख सचिव ऊर्जा इन्हें इसी जिम्मेदारी पर रखते हैं या इन्हें भी स्क्रैप कांड का इनाम तबादला कर देते हैं?
Betul News: घोड़ाडोंगरी। घर-घर दूध जाकर दूध बेचने वाले युवक की एक व्यक्ति ने सिर्फ इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि वह उसके घर दूध देरी से लेकर पहुंचा था। जिससे दूध बेचने वाला युवक घायल हो गया। यह मामला थाने पहुंच गया। इधर एक युवक का शव उसी के घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। युवक घर में अकेला था उसके माता-पिता भोपाल एवं पत्नी मायके गई थी। युवक के शव का चोपड़ा पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। चोपना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घोड़ाडोंगरी तहसील के सीवानपाठ गांव में घर घर जाकर दूध बेचने वाला दूध लेकर देरी से आया तो व्यक्ति ने दूध वाले की जमकर पिटाई कर दी। जिससे कि वह घायल हो गया। घायल दूधवाले ने मामले की शिकायत चोपना थाने में की चोपना पुलिस ने शुक्रवार को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में घायल दूधवाले का मेडिकल कराया। चोपना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन यादव घर-घर जाकर दूध बेचने का कार्य करता है। आज वह मोहन के घर दूध लेकर देरी से पहुंचा। जिस पर मोहन ने उसकी पिटाई कर दी। जिससे कि अर्जुन घायल हो गया। घायल अर्जुन ने मामले की शिकायत चोपना थाने में की। जिसके बाद घायल अर्जुन का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में मेडिकल कराया गया है। वही चोपना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, चोपना पुलिस जांच में जुटी
घोड़ाडोंगरी तहसील के शांतिपुर गांव में शुक्रवार को एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। वही चोपना पुलिस ने शुक्रवार को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। चोपना थाने के एएसआई संतोष नागवे ने बताया शांतिपुर गांव में दिनेश मंडल उम्र 41 वर्ष ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने किन कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की है। फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है। युवक ने जब फांसी लगाई तो उसके माता-पिता भोपाल एवं पत्नी मायके गई थी वह घर में अकेला था। युवक शराब का आदी भी बताया जा रहा है। फिलहाल चोपना पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
Navratri Special Recipe | Singhare Ke Aate Ka Halwa: नवरात्रि के उपवास के दौरान आप सिंघाड़े के आटे का हलवा भी खा सकते हैं। ये बनाने में बहुत आसान और स्वादिष्ट होता है। इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है। आइए जानें इसे बनाने की आसान विधि। नवरात्रि में बहुत से लोग पूरे व्रत रखते हैं। व्रत के दौरान कई बार सुस्ती और थकान महसूस होती है। ऐसे में आप कुछ फूड्स का सेवन कर सकते हैं जो आपको एनर्जेटिक रखें। आप व्रत में सिंघाड़े खा सकते हैं। इसके अलावा सिंघाड़े के आटे से बने हलवे का सेवन भी कर सकते हैं। ये बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्दी होता है। इसे बनाना भी बहुत आसान होता है। नवरात्रि के उपवास में इस हलवे को खाने से आपको एनर्जी मिलेगी। आइए जानें इसे बनाने की आसान विधि।
INGREDIENTS सामग्री-
Water chestnut flour/ Singhare ka atta – 1 small cup, सिंघारे का आटा – 1 छोटा कप
Desi ghee – 3/4th of same cup, देसी घी – एक ही कप का 3/4
सिंघाड़े के आटे का हलवा बनाने की विधि- (Singhare Ke Aate Ka Halwa)
एक फ्राई पैन लें। इसमें 3 टेबल स्पून घी गर्म करें। सिंघाड़े के आटे को इसमें डालें। इसे मध्यम आंच पर 5 मिनट के लिए भूरा होने तक पकाएं। अब एक पैन में 2 कप पानी उबाल लें। इस पानी को भुने हुए आटे वाले पैन में डालें। इसे लगातार चलाते रहें। ध्यान रहे कि इसमें कोई गांठ न पड़े। इसे तब तक पकाएं जब तक कि मिश्रण गाढ़ा न हो जाए। अब इसमें इलायची पाउडर और चीनी मिलाएं। इस चीनी को पूरी तरह से घोलने तक अच्छी तरह मिलाएं। जब हलवा किनारे से छूटने लगे तो इसमें बचा हुआ घी डालकर अच्छे से मिला लें। अब हलवे को अपनी पसंद के सूखे मेवे से गार्निश करें और गर्मागर्म सर्व करें।
सिंघाड़े पानी में पैदा होता है। ये स्वाद और सेहत से भरपूर होता है। इसमें विटामिन, मैंगनीज, फाइबर, आयोडीन और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं। ये सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होते हैं। ये सूजन, थकान और गले की खराश आदि को दूर करने में मदद करता है। इसमें कैल्शियम होता है। ये दांतों और हड्डियों को मजबूत बनाने का काम करता है। ये आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मदद करता है। इसका सेवन करने से शरीर में ऊर्जा का स्तर बना रहता है।
Interesting Gk Question : अगर आप किसी कॉम्पिटिटिव परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो जीके के इन सवालों के जवाब जरूर जान लें। इनसे आपको एग्जाम में काफी मदद मिलेगी। जनरल नॉलेज सरकारी नौकरी की परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। अभ्यर्थियों का इन प्रश्नों से सामना लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक होता है। जनरल नॉलेज की अच्छी तैयारी नौकरी की राह आसान बना सकती है। जनरल नॉलेज के प्रश्न स्थायी होते हैं। इन्हें एक बार अच्छी तरह याद कर लिया जाए तो हमेशा काम आते रहते हैं। इसलिए जनरल नॉलेज पर फोकस जरूरी है। जिससे परीक्षा की तैयारी में आसानी हो। हम आपके लिए टॉप 10 जनरल नॉलेज प्रश्न लेकर आए हैं। तो चलिए शुरु करते है…Intresting GK Question: जिंदा रहने पर दफना दिया जाता है और मर जाने पर निकाल दिया जाता है! बताओ क्या?जवाब – इसका जवाब नीचे दिया गया है।
Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 24 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
Indore Mandi Bhav Today: इंदौर मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी है, वही इंदौर मंडी मध्य प्रदेश की बड़ी मंडियों में से एक है, जहां पर लगभग हर फसल खरीदी और बेची जाती हैं। इंदौर मंडी एक साफ व स्वच्छ मंडी है, यहां से निकलने वाले कचरे को प्रतिदिन रिसायकल किया जाता है। मंडी परिसर में साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाता है, ताकि प्रत्येक दिन आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो और उन्हें साफ सुथरा मंडी परिसर प्राप्त हो। वही इंदौर ने स्वच्छता में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।इंदौर मंडी में डाॅलर चना, सोयाबीन, गेंहू, मूंग, लहसुन, प्याज, आदि मुख्य रूप से खरीदी और बेची जाते हैं। इसके अलावा भी मक्का, उड़द, बटना, तुअर, मैथी, तिल्ली, मिर्ची आदि फसलें खरीदी-बेची जाती हैं।इसी के साथ हमारे द्वारा आप सभी को इंदौर के मंडी भाव के प्रतिदिन ताजे दामों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें आप सभी को प्याज, आलू, सरसों, गेंहू, उड़द/उरदा, सोयाबीन, लहसुन, मिर्ची, चना, डॉलर चना, मूंग, मक्का/भुट्टा इत्यादि के प्रतिदिन ताजा मंडी भाव उपलब्ध कराए जाएंगे।
Betul Crime News: (बैतूल)। रानीपुर थाना क्षेत्र के हनुमानडोल पुलिया के नीचे महिला का सिर कटा शव मिलने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पति और नाबालिग बेटे ने मिलकर महिला की पीटकर हत्या कर दी और शव को हनुमानडोल पुलिया के नीचे लाकर फेंका, इसके बाद महिला के सिर को आरी से काटकर अलग कर दिया, ताकि महिला की पहचान न हो सके। हत्या की घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि 29 दिसम्बर 2022 को हनुमान डोल मंदिर के पुल के नीचे महिला का सिर कटा शव मिला था। इस मामले में पुलिस ने जांच के लिए टीम गठित की। पुलिस ने इस मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है। महिला की हत्या करने वाला पति और नाबालिग बेटा निकला।
पुलिस के मुताबिक महिला राधा राजपूत (41) का पति शैलेन्द्र राजपूत से 7 दिसम्बर 2022 को विवाद हुआ। विवाद में पति ने महिला के सिर पर फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पति ने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पत्नि के शव का कार से ले जाकर हनुमान डोल पुलिया के नीचे लाकर फेंका। महिला की पहचान न हो सके जिसके लिए आरी से महिला की गर्दन से सिर काटकर अलग किया और पेट्रोल डालकर जला दिया था।
एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि आरोपियों ने महिला की हत्या कर शव को पेट्रोल डालकर जला दिया था। मृतिका की पहचान करना बहुत मुश्किल हो गया। इस मामले में पुलिस ने बारीकी से जांच की। पुलिस के मुताबिक घटना स्थल पर पुलिस को मृतिका की एक बिछिया मिली। बिछिया के आधार पर पुलिस ने घर में तलाशी की तो ठीक वैसे ही एक बिछिया घर पर मिली। इसके अलावा कपड़े और अन्य वस्तुओं के माध्यम और नाबालिग बेटे से पूछताछ के बाद महिला की शिनाख्त राधा राजपूत निवासी बैतूल के रूप में की गई।
पुलिस के मुताबिक मृतिका महिला के भाई देवरी जिला सागर निवासी दिलीप डांगे ने कई बार अपनी बहन राधा राजपूत से बात करने के लिए संपर्क किया, लेकिन उससे कई दिनों तक संपर्क नहीं हो पाया। रंग पंचमी पर भाई जब बहन से मिलने बैतूल पहुंचा तो घर पर बहन नहीं मिली। बहन के संबंध में जानकारी ली तो बताया जा रहा है कि वह कई दिनों से मायके चली गई है। जब भाई को शंका हुई तो उसने गंज थाने में आकर बहन के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उसी समय महिला का पति भी घर से फरार हो गया। पति के फरार होने के बाद पुलिस का शक पति पर गया और उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मृतिका के पति शैलेन्द्र को पुणे महाराष्ट्र से श्रीनिवास कंपनी नौखालाल उमरी के पास से गिरफ्तार किया और पूछताछ की। पूछताछ के दौरान शैलेन्द्र ने नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पत्नि की हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी पति शैलेन्द्र राजपूत, नाबालिग बेटे और आरोपी को घर में छिपाकर रखने के मामले में गोविंद वरखड़े निवासी कत्लढाना को गिरफ्तार किया है।
हत्या की घटना का खुलासा करने में रानीपुर थाना प्रभारी अपाला सिंह, निरीक्षक रविकांत डहेरिया, उपनिरीक्षक आबिद अंसारी, उपनिरीक्षक राकेश सरियाम, मोहित दुबे, राजेन्द्र राजवंशी, वंशज श्रीवास्तव, सहायक उपनिरीक्षक दीपक मालवीय, प्रधान आरक्षक तरूण पटेल, राजेन्द्र धाड़से, आरक्षक बलराम राजपूत, दीपेन्द्र सिंह और राकेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 23 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
Indore Mandi Bhav Today: इंदौर मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी है, वही इंदौर मंडी मध्य प्रदेश की बड़ी मंडियों में से एक है, जहां पर लगभग हर फसल खरीदी और बेची जाती हैं। इंदौर मंडी एक साफ व स्वच्छ मंडी है, यहां से निकलने वाले कचरे को प्रतिदिन रिसायकल किया जाता है। मंडी परिसर में साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाता है, ताकि प्रत्येक दिन आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो और उन्हें साफ सुथरा मंडी परिसर प्राप्त हो। वही इंदौर ने स्वच्छता में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इंदौर मंडी में डाॅलर चना, सोयाबीन, गेंहू, मूंग, लहसुन, प्याज, आदि मुख्य रूप से खरीदी और बेची जाते हैं। इसके अलावा भी मक्का, उड़द, बटना, तुअर, मैथी, तिल्ली, मिर्ची आदि फसलें खरीदी-बेची जाती हैं।
इसी के साथ हमारे द्वारा आप सभी को इंदौर के मंडी भाव के प्रतिदिन ताजे दामों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें आप सभी को प्याज, आलू, सरसों, गेंहू, उड़द/उरदा, सोयाबीन, लहसुन, मिर्ची, चना, डॉलर चना, मूंग, मक्का/भुट्टा इत्यादि के प्रतिदिन ताजा मंडी भाव उपलब्ध कराए जाएंगे।
Betul Borewell News: बैतूल वह पिता जिसका मासूम बेटा खुले बोर की भेंट चढ़ गया हो। बोर के गड्ढे में गिरे अपनी आंखों के तारे के आखरी शब्द पापा यहां बहुत अंधेरा है, डर लग रहा है, मुझे जल्दी बाहर निकालों आज भी उसके कानों में गूंजते है। वह पिता जब फिर किसी खेत में खुला बोर देखेगा तो उसकी हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है। बहन के साथ लुका-छिपी खेलते हुए खेत के बोर में गिरे तन्मय की दर्दनाक मौत का गवाह पूरा देश बन गया था। आज तन्मय के पिता ने नवरात्रि पर छावल में रेणुका माता के दर्शन के लिए पहुंचने के दौरान जब खेत में एक खुला बोर देखा तो उनके कदम ठिठक गए। तन्मय के पिता सुनील साहू ने सांझवीर टाईम्स को कॉल करके कहा कि वह बोर के गढ्डे के पास उस वक्त तक बैठे रहेंगे, जब तक प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर बोर को बंद नहीं कर देती। सुनील ने मौके से खुले बोर के फोटो, वीडियो एवं लाईव लोकेशन भी सांझवीर टाईम्स के प्रतिनिधि से शेयर किए। यह खुला बोर किसान मदन यादव का बताया जा रहा है।
मैं अपने बेटे को खो चूका हूं किसी और के साथ न हो हादसा
सुनील साहू ने कॉल पर कहा कि बैतूल के बाद छतरपुर और विदिशा में भी खुले बोर में गिरने से दो अन्य बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। लोग इन हादसों से भी सबक नहीं ले रहे है। सुनील का कहना है कि वह तो अपने बेटे को खुले बोर की वजह से खो चुका है। 80 घंटे तक रेस्क्यू किया गया लेकिन तन्मय को नहीं बचाया जा सका। खुले बोर की वजह से किसी और के बच्चें को वह तकलीफ सहनी न पड़े जो तन्मय ने सही है। सुनील ने बताया कि छावल से करीब तीन-चार किमी दूर गन्ना बाड़ी के पास खेत में खुला बोर है। इस बोर के चारो ओर पत्थर है। खेत की मेढ़ के किनारे यह बोर जानलेवा साबित हो सकता है।
मैं तत्काल टीम भिजवा रहा हूं- कलेक्टर
सुनील साहू द्वारा जब तक खुले बोर के पास प्रशासन की टीम नहीं पहुंचती तब तक वहीं बैठे रहने की जानकारी जब सांझवीर टाईम्स के प्रतिनिधि ने कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस को दी तो उन्होंने तत्काल टीम को मौके पर भेजकर बोर बंद करवाने का आश्ववासन दिया। कुछ ही मिनटों बाद भैंसदेही एसडीएम ने बोर के संबंध में डिटेल जानकारी प्राप्त की और आमला में सूचना दी।
कलेक्टर श्री बैंस ने तत्काल बोर को बंद करने के निर्देश दिए है। कुछ ही घंटों में यह बोर बंद हो जाएगा। तन्मय के पिता को इस जानकारी से अवगत भी कराया गया बावजूद इसके उनका कहना है कि वह बोर बंद करने के लिए टीम मौके पर नहीं पहुंचती तब तक खुले बोर के पास ही रहेगा। गौरतलब है कि विदिशा का मामला सामने आने के बाद बैतूल पुलिस ने जिले में भी खुले बोर की सूचना देने वालों को ईनाम देने की घोषणा की है। तीन सूचनाएं भी अब तक पुलिस को मिली है।
Betul Accident News : (बैतूल)। बैतूल से परतवाड़ा-चिचोली जाने वाले हाईवे पर बुधवार सुबह ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती किया है। खेड़ी चौकी प्रभारी मलखान सिंह ने बताया कि महाराष्ट्र के आकोट से बैतूल आ रही कार क्रमांक एमएच-43-बीई-4443 की बैतूल से इंदौर जा रहे ट्रक क्रमांक एमएच-40-एके-5228 से खेड़ी सांवलीगढ़ नाके के पास आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया है। घायलों में फतया पति आरीफ बी (60), मोहम्मद फैजान पिता मोहम्मद आरीफ (23), मोहम्मद आरीफ पिता मोहम्मद शरीफ (65), रिहाना पति अब्दुल रहमान (45) निवासी आकोला महाराष्ट्र शामिल है।
कार में कुल 7 लोग सवार थे जिनमें चार लोगों को गंभीर चोट आई है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चौकी लाकर खड़ा कर दिया है। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार का सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। खेड़ी चौकी पुलिस का कहना है कि दोनों वाहन तेज रफ्तार से आ रहे थे। ट्रक जैसे ही इंदौर की ओर मुडऩे लगा कार ट्रक से टकरा गई। पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।
Aaj ka Suvichar: जीवन की सफलता में विचारों का बहुत बड़ा महत्व है। जिन लोगों के विचार अच्छे और श्रेष्ठ होते हैं वे प्रत्येक जिम्मेदारियों पर खरे उतरते हैं। ऐसे लोगों की शत्रु भी प्रशंसा करते हैं। विचारवान व्यक्ति अपने विचारों से नई रोशनी प्रदान करता है।
खुशी एक महक की तरह होती है, जब तक हम स्वयं नहीं महकेंगे, दूसरों को कैसे महका सकते है? इसीलिए खुद भी खुश रहें और दूसरों को खुश रखें।
यदि जीवन में सुखी होना चाहते हो तो दूसरों के सुख से दुखी होना छोड़ दो।जो आपके पास है उसी में संतोष करो। कुछ भी पाने की इच्छा ही ना करो ताकि उसे ना पाने की चिंता तुम्हारे सुख को ना छीन सके। यही सुख पाने का सरलतम सुलभ सुत्र है।
विचार में बड़ी ताकत होती है। अगर हम किसी के बारे में बुरा सोचते हैं तो बदले में सामने से बुरी प्रतिक्रिया ही पाते हैं। किसी और के विचारों में कमी निकालने से पहले हमें अपने स्वयं के विचार ठीक करने चाहिए। किसी अन्य का सुधार करने की अपेक्षा हमें स्वयं को सुधरना चाहिए। क्योंकि उपदेश से उदाहरण भला।।
जिंदगी हमें सिखाती है कि अगर शांति चाहिए तो दूसरों की शिकायत करने से बेहतर है खुद को बदल लो, क्योंकि पूरी दुनिया में कारपेट बिछाने से खुद के पैरों में चप्पल पहल लेना अधिक सरल है…
Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 22 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
Indore Mandi Bhav Today: इंदौर मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी है, वही इंदौर मंडी मध्य प्रदेश की बड़ी मंडियों में से एक है, जहां पर लगभग हर फसल खरीदी और बेची जाती हैं। इंदौर मंडी एक साफ व स्वच्छ मंडी है, यहां से निकलने वाले कचरे को प्रतिदिन रिसायकल किया जाता है। मंडी परिसर में साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाता है, ताकि प्रत्येक दिन आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो और उन्हें साफ सुथरा मंडी परिसर प्राप्त हो। वही इंदौर ने स्वच्छता में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।इंदौर मंडी में डाॅलर चना, सोयाबीन, गेंहू, मूंग, लहसुन, प्याज, आदि मुख्य रूप से खरीदी और बेची जाते हैं। इसके अलावा भी मक्का, उड़द, बटना, तुअर, मैथी, तिल्ली, मिर्ची आदि फसलें खरीदी-बेची जाती हैं।इसी के साथ हमारे द्वारा आप सभी को इंदौर के मंडी भाव के प्रतिदिन ताजे दामों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें आप सभी को प्याज, आलू, सरसों, गेंहू, उड़द/उरदा, सोयाबीन, लहसुन, मिर्ची, चना, डॉलर चना, मूंग, मक्का/भुट्टा इत्यादि के प्रतिदिन ताजा मंडी भाव उपलब्ध कराए जाएंगे।
Funny Jokes in Hindi: जीवन में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हंसना-मुस्कुराना जरूरी है। आज कल काम के दबाव की वजह से लोग हंसना भूल रहे हैं। लेकिन ऐसे में कई बार जोक्स और चुटकुलें आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं जिससे आपका माइंड और मूड दोनों फ्रेश हो जाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। तो दर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
फनी जोक्स (Funny Jokes In Hindi)-
संता कार धो रहा था… तभी पास से आंटी गुजरी और पूछा- ”कार धो रहे हो?संता – नही पानी दे रहा हु, शायद बड़ी होकर बस बन जाये…
एक बार Happu के घर बिजली कर्मचारी आया
और मीटर को चेक करते हुये बोला- मीटर चेक करने आया हूँ, लगता है आपने कुछ गड़बड़ कर रखी है,
क्यूँकि इस महीने आपका मीटर केवल एक यूनिट ही चला है!
Happu- मीटर सही तो है,
हम तो बिजली सिर्फ तभी जलाते हैं, जब लालटेन ढूँढनी हो !
संता किसी लड़की के घर
रिश्ता लेकर गया। लड़की के मां-बाप बोले-
”हमारी बेटी तो अभी
पढ़ाई कर रही है।”
संता बोला- कोई बात नहीं जी,
हम एक घंटे बाद आ जाएंगे।”
संता- भाई आज तो गज़ब हो गया
बंता- लॉटरी लग गयी क्या पाजी
संता- ओये नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और साले ने
फोन में राष्ट्रगान चला दिया
बंता- फिर ?
संता- फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही
मैं खड़ा हो गया और
वो कमीना मेरी सीट पर बैठ गया।
मार्टिन लूथर ने कहा था…
“अगर तुम उड़ नहीं सकते तो, दौड़ो !
अगर तुम दौड़ नहीं सकते तो, चलो !
अगर तुम चल नहीं सकते तो, रेंगो !
पर आगे बढ़ते रहो !”
एक बिहारी (खैनी ठोकते हुए)-
ऊ..सब त ठीक बा.. लूथर भाई…
लेकिन.. मरदे.. ई बताबा कि ..जाए के कहाँ बा…
Interesting Gk Question : अगर आप किसी कॉम्पिटिटिव परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो जीके के इन सवालों के जवाब जरूर जान लें। इनसे आपको एग्जाम में काफी मदद मिलेगी। जनरल नॉलेज सरकारी नौकरी की परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। अभ्यर्थियों का इन प्रश्नों से सामना लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक होता है। जनरल नॉलेज की अच्छी तैयारी नौकरी की राह आसान बना सकती है। जनरल नॉलेज के प्रश्न स्थायी होते हैं। इन्हें एक बार अच्छी तरह याद कर लिया जाए तो हमेशा काम आते रहते हैं। इसलिए जनरल नॉलेज पर फोकस जरूरी है। जिससे परीक्षा की तैयारी में आसानी हो। हम आपके लिए टॉप 10 जनरल नॉलेज प्रश्न लेकर आए हैं। तो चलिए शुरु करते है…Intresting GK Question: किस जंगली जानवर के शरीर में सबसे ज्यादा खून होता है? जवाब – इसका जवाब नीचे दिया गया है।
Navratri Varat Falahari Aloo Tikki Recipe: नवरात्रि व्रत के दौरान फलाहार करने के लिए ज्यादातर आलू से बनी चीजों को खाया जाता है। ये आलू टिक्की की रेसिपी न सिर्फ खाने में बहद टेस्टी होती हैं बल्कि ये बनाने में बहुत ही आसान है। वहीं गर्मी के दिन भी शुरु हो गए हैं ऐसे में सही खाना ना खाने से आपकी हेल्थ पर भी असर पड़ सकता है। इसलिए आज हम आपके लिए एक बेहतरीन रेसिपी लेकर आएं हैं जो स्वाद से भरपूर है और हेल्दी भी है। आलू टिक्की एक आसान रेसिपी है जिसे आप घर पर आसानी से बना सकती हैं। तो बनाये फलाहारी आालू टिक्की रेसिपी।
सामग्री- आटे के लिए (For Dough)-
3 medium Potatoes, boiled & mashed, 3 मध्यम आलू, उबले और मैश किए हुए
1-2 tbsp Vrat Ka Atta , व्रत का आटा
Sendha namak to taste , सेंधा नमक स्वादानुसार
भरण के लिए (For Filling)-
8-10 Cashew nuts, chopped , काजू
1 heaped tbsp Peanut, मूंगफली
⅓ cup Coconut, grated , नारियल
Sendha namak to taste , सेंधा नमक स्वादानुसार
½ tsp Sugar , चीनी
दही- 1 कटोरी
1-2 fresh Green chillies, chopped , हरी मिर्च
अन्य सामग्री (Other Ingredients)-
½ cup Desiccated coconut, for coating , नारियल बुरादा
व्रत के लिए फलाहारी आलू टिक्की बनाने के लिए सबसे पहले आलू को उबाल कर छील लें। आलू को अच्छे से मसल लें। इसमें नमक, धनिया, अदरक, हरी मिर्च, जीरा पाउडर डाल कर अच्छे से मिला लें। अब हथेली के बीच इसे रखकर गोल टिक्की बना लें। तवे पर घी या तेल लगाकर मद्धम आंच पर टिक्की को दोनों तरफ सेंक लें। प्लेट में टिक्की को निकालकर इस पर दही डालकर और चटनी डालकर खाएं और खिलाएं।
Satpuda Power Plant Update : (कालीदास चौरासे, सारनी।) सतपुड़ा थर्मल पॉवर प्लांट सारनी को कर्नाटका की स्क्रैप कंपनी हर रोज लाखों रुपए का चूना लगा रही थी। इस बात का खुलासा मंगलवार रात उस समय हुआ। जब पॉवर प्लांट के स्टोर से भारत स्टील ट्रेडर्स कंपनी का ट्रक क्रमांक – केए01-एएच 7710 ट्रक स्क्रैप भरकर वजन कराने सीएचपी तौल कांटा पहुचा। जहां खाली ट्रक का भार 6310 किलोग्राम था और इसमें 9750 किलोग्राम स्क्रैप भरा। इसके बाद ट्रक का कुल भार 16060 किलोग्राम हुआ। इसी पर्ची पर कॉल हैंडलिंग प्लांट से स्क्रैप से भरा ट्रक बाहर हो गया। स्क्रैप से भरे ट्रक में गड़बड़ी की आशंका हुई तो टीआई रत्नाकार हिंग्वे द्वारा ट्रक रोककर जांच की।
छतरपुर टू कोयला खदान के तौल कांटे पर ले जाकर ट्रक का वजन कराया। जिसमें ट्रक का भार 29240 किलोग्राम आया। जबकि लोडेड ट्रक का वजन सीएचपी के कांटे में 16060 किलोग्राम था। इस हिसाब से कर्नाटका की कंपनी के इस ट्रक में 13 टन से अधिक स्क्रैप ज्यादा है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 6 लाख रुपए हैं। इसी ट्रक को जब घोड़ाडोंगरी के प्राइवेट कांटे पर ले जाकर वजन कराया तो यहां भी ट्रक का वजन 29850 किलोग्राम से ज्यादा पाया गया। इसके बाद पुलिस द्वारा ट्रक को कोल हैंडलिंग प्लांट ले जाकर उसी कांटे पर वजन कराया। जहां से ट्रक स्क्रैप भरकर कांटे से निकला था। उस कांटे में भी ट्रक का भार 29870 किलोग्राम से ज्यादा आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 1 सप्ताह से भारत स्टील ट्रेडर्स कंपनी द्वारा सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट से स्क्रैप लोड करके परिवहन किया जा रहा है।
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब तक पावर प्लांट सारणी को भारत स्टील ट्रेडर्स कंपनी द्वारा कितना नुकसान पहुचाया गया होगा। जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिस ट्रक में पावर प्लांट का स्क्रैप लोड किया गया है। उस खाली ट्रक का भजन 6310 किलोग्राम है। जबकि स्क्रैप लोड करने के बाद ट्रक का वजन लगभग 16060 किलोग्राम हुआ। लेकिन डब्ल्यूसीएल और प्राइवेट तौल काटे पर वजन करने पर स्क्रैप से भरे इस ट्रक का वजन 29850 किलोग्राम से ज्यादा आया है।
मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के सारणी स्थित कोल हैंडलिंग प्लांट यानी कि सीएचपी के तौल कांटे पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल जिस ट्रक में 13 से 14 टन स्क्रैप ज्यादा निकला है। वह ट्रक कोल हैंडलिंग प्लांट में ही वजन किया गया था। इसका सीधा मतलब है कि कोल हैंडलिंग प्लांट का तौल कांटा सवालों के घेरे में है। गौरतलब है कि इस कांटे पर रोड सेल के जरिए आने वाले कोयले और प्लांट से बाहर जाने वाले स्क्रैप का वजन किया जाता है।
डब्ल्यूसीएल के छतरपुर खदान और प्राइवेट तौल कांटा सही है तो सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट को कोल हैंडलिंग प्लांट के तौल कांटे से अब तक करोड़ों रुपए की चपत लग चुकी है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि पावर हाउस सारणी को शोभापुर खदान से कन्वेयर बेल्ट लाइन के जरिए कोयला पहुंचाने वाले कन्वेयर बेल्ट लाइन की कटिंग का काम भी बीते कुछ महीनों से चल रहा है। यह कार्य इंदिरा इस्पात उद्योग तमिलनाडु द्वारा किया जा रहा है। इस कंपनी के स्क्रैप से भरे ट्रकों का वजन भी कोल हैंडलिंग प्लांट के तौल कांटे पर हुआ है। एक अनुमान के मुताबिक अब तक इस कंपनी द्वारा आधे से ज्यादा स्क्रैप सीएचपीके तौल कांटे से वजन कराकर परिवहन कर लिया है।
छतरपुर-टू खदान और घोड़ाडोंगरी के प्राइवेट तौल कांटे पर संदिग्ध ट्रक जिसमें प्लांट का स्क्रैप भरा था। उसका वजन कराया है। लगभग 14 टन स्क्रैप ज्यादा निकला है। आगे की कार्रवाई के लिए सीएचपी के तौल कांटे पर स्क्रैप से भरे ट्रक का वजन कराया जाएगा।
Sarni Power Plant : सारनी। (कालीदास चौरासे, एक्सक्लूसिव) सतपुड़ा थर्मल पॉवर प्लांट सारनी को कर्नाटका की स्क्रैप कंपनी हर रोज लाखों रुपए का चूना लगा रही थी। इस बात का खुलासा मंगलवार रात उस समय हुआ। जब पॉवर प्लांट के स्टोर से भारत स्टील ट्रेडिंग कंपनी का ट्रक क्रमांक – केए01-एएच 7710 लगभग 9 टन स्क्रैप भरकर कोल हैंडलिंग प्लांट से घोड़ाडोंगरी की तरफ जा रही थी।
तभी टीआई रत्नाकार हिंग्वे द्वारा ट्रक रोककर जांच की और पता चला कि छतरपुर टू कोयला खदान के तौल कांटे पर ले जाकर ट्रक का तौल कराया। जिसका वजन 29240 किलोग्राम आया है। जबकि लोडेड ट्रक का वजन लगभग 16 टन यानी कि 16 हजार होना चाहिए था। इस हिसाब से कर्नाटका की कंपनी के इस ट्रक में लगभग 14 टन स्क्रैप ज्यादा पाया गया है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 6 लाख रुपए से ज्यादा का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 1 सप्ताह से भारत स्टील ट्रेडिंग कंपनी द्वारा सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट से स्क्रैप लोड करके परिवहन किया जा रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब तक पावर प्लांट सारणी को भारत स्टील ट्रेडिंग कंपनी द्वारा कितने का चूना लगाया जा चुका है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिस ट्रक में पावर प्लांट का स्क्रैप लोड किया गया है। उस खाली ट्रक का भजन 6400 किलोग्राम है। जबकि स्क्रैप लोड करने के बाद ट्रक का वजन लगभग 16000 किलोग्राम होना चाहिए था। लेकिन डब्ल्यूसीएल और प्राइवेट तौल काटे पर वजन करने पर स्क्रैप से भरे इस ट्रक का वजन 29000 किलोग्राम से ज्यादा आया है।
कोल हैंडलिंग प्लांट के तौल कांटे पर उठे सवाल
मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के सारणी स्थित कोल हैंडलिंग प्लांट यानी कि सीएचपी के तौल कांटे पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल जिस ट्रक में 13 से 14 टन स्क्रैप ज्यादा निकला है। वह ट्रक कोल हैंडलिंग प्लांट में ही वजन किया गया था। इसका सीधा मतलब है कि कोल हैंडलिंग प्लांट का तौल कांटा सवालों के घेरे में है।
अब तक करोड़ों की लगी चपत
डब्ल्यूसीएल के छतरपुर खदान और प्राइवेट तौल कांटा सही है तो सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट को कोल हैंडलिंग प्लांट के तौल कांटे से अब तक करोड़ों रुपए की चपत लग चुकी है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि पावर हाउस सारणी को शोभापुर खदान से कन्वेयर बेल्ट लाइन के जरिए कोयला पहुंचाने वाले कन्वेयर बेल्ट लाइन की कटिंग का काम भी बीते कुछ महीनों से चल रहा है। यह कार्य इंदिरा इस्पात उद्योग तमिलनाडु द्वारा किया जा रहा है। इस कंपनी के स्क्रैप से भरे ट्रकों का वजन भी कोल हैंडलिंग प्लांट के तौल कांटे पर हुआ है। एक अनुमान के मुताबिक अब तक इस कंपनी द्वारा आधे से ज्यादा स्क्रैप सीएचपीके तौल कांटे से वजन कराकर परिवहन कर लिया है।
इनका कहना
छतरपुर-टू खदान और घोड़ाडोंगरी के प्राइवेट तौल कांटे पर संदिग्ध ट्रक जिसमें प्लांट का स्क्रैप भरा था। उसका वजन कराया है। लगभग 14 टन स्क्रैप ज्यादा निकला है। आगे की कार्रवाई के लिए सीएचपी के तौल कांटे पर स्क्रैप से भरे ट्रक का वजन कराया जाएगा।
Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 21 मार्च 2023| इंदौर का मंडी भाव|
Indore Mandi Bhav Today: इंदौर मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी है, वही इंदौर मंडी मध्य प्रदेश की बड़ी मंडियों में से एक है, जहां पर लगभग हर फसल खरीदी और बेची जाती हैं। इंदौर मंडी एक साफ व स्वच्छ मंडी है, यहां से निकलने वाले कचरे को प्रतिदिन रिसायकल किया जाता है। मंडी परिसर में साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाता है, ताकि प्रत्येक दिन आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो और उन्हें साफ सुथरा मंडी परिसर प्राप्त हो। वही इंदौर ने स्वच्छता में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इंदौर मंडी में डाॅलर चना, सोयाबीन, गेंहू, मूंग, लहसुन, प्याज, आदि मुख्य रूप से खरीदी और बेची जाते हैं। इसके अलावा भी मक्का, उड़द, बटला, तुअर, मैथी, तिल्ली, मिर्ची आदि फसलें खरीदी-बेची जाती हैं।
इसी के साथ हमारे द्वारा आप सभी को इंदौर के मंडी भाव के प्रतिदिन ताजे दामों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें आप सभी को प्याज, आलू, सरसों, गेंहू, उड़द/उरदा, सोयाबीन, लहसुन, मिर्ची, चना, डॉलर चना, मूंग, मक्का/भुट्टा इत्यादि के प्रतिदिन ताजा मंडी भाव उपलब्ध कराए जाएंगे।
Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 21 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
Indore Mandi Bhav Today: इंदौर मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी है, वही इंदौर मंडी मध्य प्रदेश की बड़ी मंडियों में से एक है, जहां पर लगभग हर फसल खरीदी और बेची जाती हैं। इंदौर मंडी एक साफ व स्वच्छ मंडी है, यहां से निकलने वाले कचरे को प्रतिदिन रिसायकल किया जाता है। मंडी परिसर में साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाता है, ताकि प्रत्येक दिन आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो और उन्हें साफ सुथरा मंडी परिसर प्राप्त हो। वही इंदौर ने स्वच्छता में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इंदौर मंडी में डाॅलर चना, सोयाबीन, गेंहू, मूंग, लहसुन, प्याज, आदि मुख्य रूप से खरीदी और बेची जाते हैं। इसके अलावा भी मक्का, उड़द, बटना, तुअर, मैथी, तिल्ली, मिर्ची आदि फसलें खरीदी-बेची जाती हैं।
इसी के साथ हमारे द्वारा आप सभी को इंदौर के मंडी भाव के प्रतिदिन ताजे दामों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें आप सभी को प्याज, आलू, सरसों, गेंहू, उड़द/उरदा, सोयाबीन, लहसुन, मिर्ची, चना, डॉलर चना, मूंग, मक्का/भुट्टा इत्यादि के प्रतिदिन ताजा मंडी भाव उपलब्ध कराए जाएंगे।
Funny Jokes in Hindi: जीवन में मानसिक तनाव को दूर करने के लिए हंसना-मुस्कुराना जरूरी है। आज कल काम के दबाव की वजह से लोग हंसना भूल रहे हैं। लेकिन ऐसे में कई बार जोक्स और चुटकुलें आपको हंसने पर मजबूर कर देते हैं जिससे आपका माइंड और मूड दोनों फ्रेश हो जाते हैं। इसीलिए हम आपके लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। तो दर किस बात की, आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सिलसिला…
फनी जोक्स (Funny Jokes In Hindi)-
लड़का – देखो मैं तुम्हारी जुल्फों के लिए क्या लाया हूँलड़की – क्या लाये हो?लड़का – उस्तरा, टकली करूँगा तेरी,तूने मेरे सिर में भी जुएं फैला दिए है
गधा – मेरा मालीक मुझे बहुत पीटता हैकुत्ता – तुम भाग क्यो नहीेेेेेेेेेें जातेगधा – मालिक की खुबसुरत लडकी जब पढाई नही करती तो मालिक कहता हैं की “तेरी शादी गधे से कर दुंगा”बस इसी उम्मीद से टीका हुं।
Interesting Gk Question : अगर आप किसी कॉम्पिटिटिव परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो जीके के इन सवालों के जवाब जरूर जान लें। इनसे आपको एग्जाम में काफी मदद मिलेगी। जनरल नॉलेज सरकारी नौकरी की परीक्षाओं का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। अभ्यर्थियों का इन प्रश्नों से सामना लिखित परीक्षा से लेकर इंटरव्यू तक होता है। जनरल नॉलेज की अच्छी तैयारी नौकरी की राह आसान बना सकती है। जनरल नॉलेज के प्रश्न स्थायी होते हैं। इन्हें एक बार अच्छी तरह याद कर लिया जाए तो हमेशा काम आते रहते हैं। इसलिए जनरल नॉलेज पर फोकस जरूरी है। जिससे परीक्षा की तैयारी में आसानी हो। हम आपके लिए टॉप 10 जनरल नॉलेज प्रश्न लेकर आए हैं। तो चलिए शुरु करते है…Intresting GK Question: 100 के नोट के छुट्टे करो, जिसमें 10 का नोट ना हो, और नोट सिर्फ 10 हो? बताओ कैसे करोगे!जवाब – इसका जवाब नीचे दिया गया है।
Betul Samachar: (बैतूल)। पूरे प्रदेश के तहसीलदार-नायब तहसीलदार सोमवार से तीन दिन की सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। राजस्व अधिकारियों के हड़ताल पर जाने से शासकीय काम बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इस समय ओलावृष्टि से अधिकांश जगह फसलें प्रभावित हुई है। सरकार ने राजस्व अमले से खराब हुई फसलों का सर्वे करने के निर्देश दिए है, इस बीच तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की हड़ताल से सर्वे का काम बुरी तरह प्रभावित हो गया है। यह स्थिति पूरे तीन दिन बनी रहेगी। तहसीलदार संघ द्वारा बैतूल जिले में भी कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी मांगों को लेकर 16 मार्च को जानकारी दी जा चुकी हैं। हड़ताल से जिले के सभी ब्लॉकों में तहसील कार्यालय पहुंचे कई जरूरतमंद लोगों को भी बुरी तरह परेशानी का सामना करना पड़ा हैं। हाला कि प्रदेश व्यापी हड़ताल से ना सिर्फ बैतूल बल्कि प्रदेश के अधिकांश जिले में तहसील कार्यालयों का काम बेपटरी होने की खबर हैं। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर गए तहसीलदार सरकार से काफी नाराज बताए जा रहे है।
उन्होंने हड़ताल पर जाने के पहले बनाए गए वाटसऐप ग्रुप को छोडऩे के साथ शासकीय वाहन की सुविधाएं भी त्याग दी है। सोमवार से गुरूवार तक चलने वाली सामूहिक हड़ताल को लेकर तर्क सामने आ रहा हैं कि तहसीलदारों ने अपनी मांगों को लेकर वर्षों से आग्रह किया है, लेकिन कोई अमल न होने के बाद तीन दिन तक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया। तहसीलदार प्रभात मिश्रा ने बताया कि तहसीलदारों की मांगों पर वर्षों से अमल नहीं किया जा रहा है। सरकार सभी वर्ग को संतुष्ट करने में जुटी हैं, चूंकि राजस्व अमला भी एक महत्वपूर्ण अंग है, उनकी जायज मांगों को भी पूरा किया जा सकता हैं। वर्षों से मांगें पूरी नहीं करने के कारण पूरे प्रदेश में तहसीलदार-नायब तहसीलदारों ने हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि 16 मार्च को कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस से मिलकर अपनी मांगों को लेकर तीन दिन की अवकाश पर जाने की सूचना दे दी गई थीं। तहसीलदारों के हड़ताल पर जाने से सबसे अधिक परेशानी ओलावृष्टि के सर्वे का कार्य प्रभावित हुआ है। जिले के अधिकांश ब्लॉकों में पिछले तीन दिनों से ओलावृष्टि और बारिश से गेहूं और चने की फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है। सोमवार से दो दिन की छुट्टी के बाद सर्वे के काम में तेजी आनी थी, लेकिन तहसीलदारों की हड़ताल से ये काम प्रभावित होने से इंकार नहीं किया जा सकता। इसके अलावा ह्यअन्य कार्यों के लिए तहसील ऑफिस पहुंचे कई लोगों को भी वापस लौटना पड़ा हैं।
Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 20 मार्च 2023| इंदौर का मंडी भाव|
Indore Mandi Bhav Today: इंदौर मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी है, वही इंदौर मंडी मध्य प्रदेश की बड़ी मंडियों में से एक है, जहां पर लगभग हर फसल खरीदी और बेची जाती हैं। इंदौर मंडी एक साफ व स्वच्छ मंडी है, यहां से निकलने वाले कचरे को प्रतिदिन रिसायकल किया जाता है। मंडी परिसर में साफ सफाई का भी ध्यान रखा जाता है, ताकि प्रत्येक दिन आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या ना हो और उन्हें साफ सुथरा मंडी परिसर प्राप्त हो। वही इंदौर ने स्वच्छता में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इंदौर मंडी में डाॅलर चना, सोयाबीन, गेंहू, मूंग, लहसुन, प्याज, आदि मुख्य रूप से खरीदी और बेची जाते हैं। इसके अलावा भी मक्का, उड़द, बटला, तुअर, मैथी, तिल्ली, मिर्ची आदि फसलें खरीदी-बेची जाती हैं।
इसी के साथ हमारे द्वारा आप सभी को इंदौर के मंडी भाव के प्रतिदिन ताजे दामों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें आप सभी को प्याज, आलू, सरसों, गेंहू, उड़द/उरदा, सोयाबीन, लहसुन, मिर्ची, चना, डॉलर चना, मूंग, मक्का/भुट्टा इत्यादि के प्रतिदिन ताजा मंडी भाव उपलब्ध कराए जाएंगे।