CM Vriksharopan News: (बैतूल)। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले चूरना में दूसरे दिन परिवार सहित जंगल सफारी का लुफ्त उठाया। श्री चौहान बीती शाम दो दिवसीय प्रवास पर यहां आए थे। उनका उडऩखटोला बनापुरा के हेलीपेड पर शाम 6.24 बजे उतरा। इसके बाद वे धपाड़ा रिसोर्ट चले गए। रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने दूसरे दिन सोमवार को जंगल सफारी का लुफ्त उठाया। इससे पहले सुबह मुख्यमंत्री ने सतपुड़ा टाइगर रिजर्व चूरना में आम, पीपल और बरगद के पौधे रोपने के बाद इनमें पानी भी डाला। सूत्र बताते हैं कि पिछले वर्ष भी श्री चौहान पत्नी साधना सिंह, पुत्र कार्तिकेय के साथ यहां पहुंचे थे।
चूरना की वादियां खासी पसंद आती है। इसलिए वे एक साल में दूसरी मर्तबा परिवार के साथ भ्रमण पर आए हैं। हालांकि इस दो दिवसीय प्रवास के दौरान अब तक उनसे जिले के किसी भी भाजपा नेताओं से मुलाकात की जानकारी सामने नहीं आई हैं, लेकिन शनिवार हेलीपेड पर पहुंचने के बाद उनका नर्मदापुरम संभाग के दो जिलों के अधिकारियों ने स्वागत किया था। सूत्र बताते हैं कि धपाड़ा रिसोर्ट में आराम करने के बाद सुरक्षाकर्मियों और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों के साथ उन्होंने जंगल सफारी का पूरे दिन लुफ्त उठाया। दोपहर का लंच भी उनके द्वारा जंगल में ही करने की जानकारी सामने आ रही है।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान शाम तक चूरना में जंगल सफारी का लुफ्त उठाने के बाद भोपाल रवाना हो सकते हैं। वैसे उनका रविवार-सोमवार धपाड़ा रिसोर्ट में रूकने का कार्यक्रम था। कहा जा रहा है कि परिवार के साथ पहुंचे मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह बनापुरा हेलीपेड से सीधे भोपाल रवाना होकर मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होंगे। यह बैठक हर मंगलवार होती है, लिहाजा मुख्यमंत्री 11 बजे के पहले भोपाल रवाना हो सकते हैं। उधर धपाड़ा और चूरना में मुख्यमंत्री के आगमन के बाद सुरक्षा की दृष्टि से बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले के पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। करीब एक सैकड़ा पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा वन विभाग के कर्मचारी भी धपाड़ा से लेकर चूरना तक ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं।