CM Shivraj In Betul: (बैतूल)। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 3 अप्रैल को प्रस्तावित बैतूल जिले के दौरे पर संकट के बादल मंडरा रहे है। आमला ब्लॉक के कुजबा में स्वालंबन केन्द्र का भूमिपूजन करने के लिए मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय माना जा रहा था। हालांकि पिछले दो दिनों से मौसम ने फिर करवट बदल ली है। इसके अलावा 3 अप्रैल को महावीर जयंती के राज्य स्तर पर भी कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। इसी वजह समय की कमी के कारण कुजबा में आयोजित स्वालंबन केन्द्र के भूमिपूजन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल नहंी हो पाएंगे। समाचार लिखे जाने तक मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय नहीं हो पाया है, इसलिए बैतूल के पुलिस ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम में भी संशय बरकरार है। वैसे प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस ग्राउंड में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आने की संभावना जताई है।
चार महीने में दूसरी मर्तबा मुख्यमंत्री चौहान का 3 अप्रैल को बैतूल जिले में दूसरा दौरा एक पखवाड़े से तय माना जा रहा है। दरअसल आमला ब्लॉक के कुजबा में गायत्री परिवार के स्वालंबन केन्द्र के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को चिन्मय पंड्या के साथ शामिल होना था। कार्यक्रम के लिए कुजबा में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। गायत्री परिवार के प्रदेश और अन्य जगह से अनुयायियों का पहुंचना भी शुरू हो गया, लेकिन इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में पर शनिवार को संकट के बादल छा गए है। बैतूल में सीएम हाउस से अधिकारियों के पास पहुंच रही खबर पर यकीन करें तो कुजबा में स्वालंबन केन्द्र के भूमिपूजन में मुख्यमंत्री का आना रद्द हो गया है। इसकी दो वजह बताई जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि खराब मौसम और करीब 8 मीटर से अधिक कच्चे मार्ग पर मुख्यमंत्री के काफिले को चलाना जोखिम भरा हो सकता है, जबकि राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पुलिस ग्राउंड में शामिल होने में मुख्यमंत्री को देरी हो सकती है, इसलिए समयाभाव के कारण मुख्यमंत्री कुजबा नहीं जाएंगे। यहां उन्हें कार्यक्रम में भूमिपूजन के बाद सभा को भी संबोधित करना था, लिहाजा बैतूल आने में समय लग सकता था, इसलिए कार्यक्रम रद्द होने के आसार है।
मिनट टू मिनट के बाद तय होगा बैतूल दौरा (CM Shivraj In Betul)
प्रशासनिक सूत्र बताते है कि पुलिस ग्राउंड पर राज्य स्तरीय भू-अधिकार दिवस के कार्यक्रम में 3 अप्रैल को बैतूल आएंगे। हालांकि मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो पाएंगा कि मुख्यमंत्री यहां आएंगे। वैसे अधिकारियों ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि केवल कुजबा का कार्यक्रम रद्द हो हुआ, बैतूल में पूर्व निर्धारित समय के पहले ही मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हो सकते है। लगभग 11.30 बजे मुख्यमंत्री का उडऩ खटोला पुलिस ग्राउंड में उतरेंगे, इसके बाद वे भू-अधिकार दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होकर विशाल आमसभा को भी संबोधित करेंगे। संभावना है कि देर शाम तक मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी हो सकता है।
पुलिस ग्राउंड में टेंट लगे, तैयारी पूर्ण (CM Shivraj In Betul)
जानकारी मिली है कि पुलिस ग्राउंड में 3 अप्रैल को होने वाले भू-अधिकार दिवस के राज्य स्तरीय सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूर्ण की जा चुकी है। इसी वजह यह कार्यक्रम रद्द होने की संभावना कम है। इधर एक जानकार सूत्र बताते है कि 3 अप्रैल को यदि किसी कारणवश मुख्यमंत्री कार्यक्रम रद्द होता भी है तो टेंट आदि लगने के कारण कार्यक्रम अगले दिन या 5 अप्रैल तक होना तय है। इसी लिहाज से अधिकारी मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में लगे है। कल ही नर्मदापुरम के कमिश्रर और आईजी ने बैतूल के पुलिस ग्राउंड और कुजबा में कार्यक्रम स्थल देखा था।
दूसरे दिन जनप्रतिनिधि-अधिकारी पहुंचे पुलिस ग्राउंड (CM Shivraj In Betul)
मुख्यमंत्री के दौरे पर असमंजस्य के बीच शनिवार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने पुलिस ग्राउंड पहुंचकर संयुक्त रूप से पहुंचकर कार्यक्रम का जायजा लिया है। जगह स्थल पर कुछ बदलाव भी करने के सुझाव मिले है। इस दौरान पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल, आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, एएसपी नीरज सोनी, सीएमओ अक्षत बुंदेला समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।