
Betul News: बैतूल। जिले में कहने को सीएम राईज स्कूल है। विद्यार्थियों को इन स्कूलों में मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। सुविधाओं के अभाव में विद्यार्थी परेशान है। ऐसी स्थिति में सवाल यही है कि सीएम राईज स्कूल (CM Rise School) निजी स्कूलों को कैसे टक्कर दे पाएंगे। जिले में तीन सीएम राईज स्कूल (CM Rise School) खुले है। विद्यार्थियों को स्कूल लाने और घर छोडऩे के लिए आज तक बसों की सुविधा शुरू नहीं हो पाई है।
पहली बार बसों के लिए टेंडर किए, लेकिन किसी ने भी आवेदन नहीं किए। टेंडर नहीं करने का कारण यह है कि नियम और शर्ते कठिन है जिन्हें आसानी से पूरा नहीं किया जा सकता। सीएम राईज स्कूलों (CM Rise School) में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्कूल लाने और घर छोडऩे बसों की सुविधा मुहैया कराया जाना है, लेकिन सीएम राईज स्कूल शुरू हुए कई महीने बीत गए अभी तक कोई सुविधा नहीं है। अभिभावक अपने बच्चों को निजी वाहनों से स्कूल छोडऩे को मजबूर है।
Read Also: pandit pradeep mishra katha Betul: गुरु संसार छुड़ाकर माला में लगा देता है, परमात्मा माल देकर माला छुड़ा देता है: पं. मिश्रा
बसों के संचालन के लिए यह है नियम
सीएम राईज स्कूलों में बस सेवा शुरू करने के लिए टेंडर निकले थे, लेकिन पहली बार में किसी भी फर्म ने आवेदन नहीं किया है। अब दोबारा टेंडर निकाले जाएंगे। सीएम राईज स्कूलों में बस सेवा प्रारंभ करने को लेकर कड़े नियम लागू किए है, जिसमें जो भी फर्म बोली लगाए उसे कम से कम पांच वाहनों का पंजीकृत होना जरूरी होगा। पीयूसी, परमिट, बीमा, वाहन के फिटनेस प्रमाण पत्र होना जरूरी है। एजेंसी को दैनिक, मासिक आधार पर सरकारी अद्र्धसरकारी निजी संस्थाओं को पहले परिवहन सेवा देने वाला होना चाहिए। उसे एक वर्ष से बस संचालन का अनुभव होना आवश्यक है।
कुल बोली का 2 प्रतिशत राशि जमा करना होगा। सीएम राईज स्कूल में संचालित होने वाली बसों की स्टील बॉडी होनी चाहिए। बस के पीछे बड़े अक्षरों में स्कूल बस लिखना अनिवार्य होगा। बस के बाहर स्कूल का नाम, चालक का नाम, पता, लाईसेंस, मोबाईल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा होना चाहिए। आपातकाल खिड़की अति आवश्यक है। स्पीड गर्वनर, फायर डिटेक्शन अलार्म सिस्टम, सीपीएस और सीसीटीवी कैमरे भी लगे होना चाहिए, इन सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
इनका कहना
सीएम राईज स्कूलों (CM Rise School) में बसों की सुविधा शुरू किए जाने को लेकर पहली बार टेंडर किए थे, लेकिन किसी भी फर्म ने आवेदन नहीं किया। जिसके कारण स्कूलों में बस सेवा शुरू नहीं हो पाई। अब दोबारा टेंडर किए जाएंगे।
अनिल कुशवाह, जिला शिक्षा अधिकारी, बैतूल
Latest News
- Balaji Engineering College: बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में हुआ वार्षिक उत्सव का आयोजन
- Betul Samachar: रामनवमी पर निकली एतिहासिक भव्य शोभायात्रा, जनप्रतिनिधि भजनों पर जम कर थिरके, झांकिया रहीं आकर्षण का केन्द्र
- Betul News: घर घर राम, घर घर सीता, कौशल्या हर माता, दशरथ हर पिता, नन्हे-मुन्ने बने राम और सीता
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 31 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
- Betul Today Samachar: शासकीय सेवारत पुत्र को न्याय दिलाने वृद्ध माता-पिता ने घर त्यागा, 10 दिनों से भटक रहे सड़कों पर, शुक्रवार का दिन जिला पंचायत के हनुमान मंदिर पर बीता