
Central Railway Camp: (बैतूल)। सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के बैनर तले आज 31 मार्च को संघ कार्यालय में समस्या संकलन एवं उम्मीद कार्ड शिविर का आयोजन किया जाएगा। सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के अध्यक्ष अनिल पवार, सचिव धीरेंद्र वर्मा ने बताया सुबह 10 से शाम 6 बजे तक आयोजित शिविर में सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारी अपनी समस्याओं को लिखित रूप से बताएंगे। वहीं रेल कर्मियों का उम्मीद मेडिकल कार्ड बनाया जाएगा। कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार ठाकुर ने बताया सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मेडिकल कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, पुराना मेडिकल कार्ड, स्कैन सिग्नेचर, ओटीपी हेतु मोबाइल नंबर, लेटेस्ट पेंशन स्लिप बैंक द्वारा जारी की गई और पीपीओ बुक लाना अनिवार्य है।
इसी तरह वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों को मेडिकल कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट फोटो, मेडिकल कार्ड या परिवार घोषणा पत्र, स्कैन सिग्नेचर, ओटीपी हेतु मोबाइल नंबर लाना अनिवार्य है। उन्होंने रेलवे के समस्त कर्मचारियों से शिविर में उपस्थित होने का आग्रह किया है।