Bulb chori Viral Video : (कालीदास चौरासे) सारनी। दुकानों के सामने उजाले के लिए व्यापारियों द्वारा लगाए बिजली के बल्व चोरी करने दो मोटर साइकिलों पर सवार होकर 5 चोर आए। जो चोरी की घटना को अंजाम देते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। चोरी की यह घटना शहर के कोल नगरी पाथाखेड़ा के शोभापुर कालोनी की है। यहां कालीमाई में स्थित एम एन्ड एम मोटर्स के संचालक मनोज लिल्हारे की दुकान के सामने रात 1.47 मिनट पर दो मोटर साइकिल रुकी। एक पर तीन चोर सवार थे। जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर 2 चोर सवार थे।
टीवीएस कंपनी की मोटरसाइकिल पर सवार पहले एक युवक नीचे उतरा और चालू लाइट निकालने की कोशिश करने लगा। सफलता नहीं मिली तो दूसरा युवक आया। जो पहले युवक के कंधे पर बैठा और ऊंचाई का सहारा लेकर लाइट निकालकर उसी स्थिति यानी कि कंधे के बल ही बाइक पर बैठकर निकल लिए। इसी बीच दूसरी बाइक से एक चोर उतरा और आसपास देखा फिर वह भी बाइक पर बैठकर फरार हो गया।
यहां देखें वीडियो..
औद्योगिक नगरी में लाइट चोरी की इस वारदात का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले की शिकायत व्यापारी मनोज द्वारा पुलिस में कई है। साथ ही पूरे वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराए हैं। अब देखना यह है कि लाइट चोर कब तक पुलिस के हत्थे चढ़ते हैं और इन चोरों का उद्देश्य सिर्फ बल्व चोरी करना है या और कोई वारदात को अंजाम देना है।