Beutl Today News: (बैतूल)। मंगलवार को स्वास्थ्यकर्मी काली पट्टी बांध कर शासन के विरूद्ध विरोध जताते हुए काली पट्टी बांधकर कर पर रहे। इससे पूर्व न्यू बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा कलेक्टर और सीएमएचओ को वेतन विसंगति सहित 12 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा। इस संबंध में जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ने बताया कि शासन हमारी जायज मांगों को गंभीरता से नहीं ले रहा है जिसके कारण मजबूर होकर संगठन चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य है।
प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश माकोड़े और प्रांतीय महामंत्री रामेन्द्र मालवीय ने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन के तहत आज मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे, 23 अप्रैल को संभागीय स्तर पर धरना प्रदर्शन, 1 मई को एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन, 8 मई से जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी। इस अवसर पर प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश माकोड़े, प्रांतीय महामंत्री रामेन्द्र मालवीय, जिला संगठन मंत्री मनीष श्रीवास, संजीव लोखंडे, चन्द्रगीता पद्माकर, श्रवीण परते, संजय सोनी, मालती यादव, किरण अहिरवार, विजय गीते, महेन्द्र चौरसिया, प्रवीण नागर, असलम खान, जितेन्द्र सिकरवार सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।