
Betul Weather News: (बैतूल)। गर्मी के दिनों में भी इस बार बारिश के दिनों जैसे हालात नजर आ रहे है। रविवार को जिले के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बारिश हुई सोमवार को मौसम खुल गया। पूरे दिन धूप खिली रही और आसमान में बादल छाए रहे। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक दो दिन बाद फिर से मौसम में बदलाव आने वाला है। इस दौरान बारिश भी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि फिर से नया सिस्टम एक्टिव होने वाला है, जिसका असर 12 अप्रैल से देखने को मिलेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे। जिले के कुछ क्षेत्रों में तेज हवा और बारिश होने की संभावना बनी है। दो-तीन दिन तक मौसम का मिजाज बदला सा रहेगा। इस बार गर्मी के दिनों में बारिश पीछा नहीं छोड़ रही है। बेमौसम हो रही बारिश के कारण फसलों को अधिक नुकसान पहुंचा है। अभी और कुछ दिन तक किसानों को बारिश से राहत मिलने की संभावना कम नजर आ रही है। सोमवार को मौसम विभाग भोपाल ने जारी की गई एडवायजरी में बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान जिले में हल्के बादल छाए रहेंगे। कुछ क्षेत्रों में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है।