Betul Vidhansabha Elections: (भोपाल/बैतूल)। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लगभग 6-7 माह पहले भाजपा रिक्त पड़े निगम मंडल अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों पर अंतिम बार नियुक्ति करने वाली है। इन नियुक्तियों में मंत्रिमंडल विहीन जिलों को महत्व दिए जा सकते हैं। बैतूल में पिछले कई वर्षों से किसी विधायक को मंत्री नहीं बनाया गया है और न ही भाजपा ने निगम मंडल में किसी की नियुक्तियां की हैं। सही मायने में इस मर्तबा बैतूल का नंबर लगना तय माना जा रहा है। राजनैतिक सूत्रों की खबर पर यकीन करें तो निगम मंडल में उपाध्यक्ष का पद बैतूल के किसी ऐसे नेता को देने की तैयारी की जा रही है, जो सप्ताह और संगठन का करीबी हो। हालांकि यह नियुक्ति भी भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल से सलाह लेकर किए जाने की बात सामने आ रही है। ऐसे में लॉटरी उसी नेता की लगेगी जो सत्ता-संगठन के अलावा जिले की भाजपाई राजनीति के थिंक टैंक हेमंत खंडेलवाल की पसंद का हो।
भोपाल में चल रही चर्चा पर यकीन करें तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लाड़ली बहना के मास्टर स्ट्रोक की कुछ जिलों में ताबड़तोड़ सभाओं के बाद अगले सप्ताह तक संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक होने वाली है। इस बैठक में निगम मंडलों में मंत्रिमंडल विहीन जिलों के जिम्मेदार नेताओं को एडजेस्ट किए जाने पर चर्चा होनी है। राजनैतिक सूत्रों ने बताया कि हर जिलों से कुछ नेताओं के नाम संगठन तक पहुंचे हैं। इन पर रायशुमारी जारी है। चूंकि चुनावी वर्ष है, इसलिए भाजपा पांचवीं बार सत्ता में आने के लिए किसी को भी नाराज नहीं करना चाहती है। यही वजह है कि हर जिलों को उपकृत कर सभी की नाराजगी दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि पार्टी की सत्ता छह माह बाद होने वाले चुनावों में बरकरार रहे।