Betul Today Samachar: (बैतूल)।15 जनवरी मुलताई से शुरू माता परिक्रमा यात्रा 34 दिन का अपना सफर पूरा करके माता पीके संगम स्थल डुम्मस पहुंची। इस यात्रा में परिक्रमा वासियों ने लगभग 950 किलोमीटर का सफर पूरा किया है पूरे रास्ते भर पद यात्रियों ने ग्राम वासियों को मां ताप्ती के महत्व और उनके यशोगान के बारे में बताया। परिक्रमा यात्रा का जगह जगह अभूतपूर्व स्वागत हुआ सभी परिक्रमा वासी एवं समिति के सदस्य इस स्वागत और सत्कार को पाकर अभिभूत होते रहे हैं आज रविवार सुबह 9 बजे पूरे विधि विधान से डुम्मस में यात्रा का अर्ध समापन होगा।
इस समापन यात्रा में शामिल होने के लिए समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कपूर, उपाध्यक्ष ब्रश पांडे, संरक्षक उषा द्विवेदी, सदस्य महेंद्र दीक्षित श्री नर्मदा सहित लगभग 20 सदस्य डुम्मस पहुंचे। इस परिक्रमा यात्रा की अगले दौर की यात्रा का कार्यक्रम समिति शीघ्र जारी करेगी। समिति ने मुलताई से प्रारंभ एवं डुमस में समापन तक परिक्रमा यात्रा को सहयोग करने वालों का आभार प्रकट किया है।