Betul Today Samachar: (बैतूल)। “मां ताप्ती” को प्रदूषण मुक्त तथा तटों को साफ सुथरा रखने के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु निकली मां ताप्ती संपूर्ण परिक्रमा पदयात्रा लगभग दो हजार किलोमीटर की यात्रा पूर्ण कर वापस नगर में पहुंची। इस दौरान ग्राम कोलगांव में पदयात्रियों का जोरशोर से स्वागत किया गया। नगर में प्रवेश कर पदयात्री कोलगाव स्थित दादाजी धूनीवाले मंदिर पहुंचे। इस अवसर पर डॉ.अयोध्या प्रसाद दुबे, लड्डू वर्मा, चयन पट्टया, गयाजी वामनकर, बाला पट्टया, शंकर तिजारे, संतोष दुबे, दयाल पटेल, रमेश गायकवाड़, सेवाराम नरवरे, विट्ठल गायकवाड, नीरज तिवारी, दिनेश सूर्यवंशी, एवं समस्त ग्राम वासियों ने पदयात्रियों को तिलक लगाकर सम्मान किया गया।
इसके बाद दादाजी धूनीवाले मंदिर में यात्रियों के भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई। मां ताप्ती परिक्रमा यात्रा में संतोष आर्य, बालकृष्ण मालवीय, दिलीप साहू, भगवानदास, जुगरु बाबा, दलाजी महाराज एवं 45 सह पदयात्री शामिल थे। पदयात्रा 2 जनवरी से शुरू हुई थी। ताप्ती परिक्रमा पदयात्री सूरत डूमस, हजीरा, उत्तर तट, गणेश मंदिर, सेवापुरी होते हुए लगभग 1500 किलोमीटर की यात्रा कर वापस पहुंचे हैं।