Betul Today News: (बैतुल)।आज अपने जन्मदिन के अवसर पर भैंसदेही से जिला अस्पताल आ कर निखिल ठाकुर द्वारा जिला चिकित्सालय में भाजपा गंज मंडल अध्यक्ष विकाश मिश्रा जी के साथ उपस्थित होकर AB+ रक्त दान किया। लोगों में इस बात का काफी भ्रम है कि रक्तदान करने से उनके शरीर में कमजोरी आ जाएगी और स्वास्थ्य पर काफी खराब असर पड़ेगा पर ऐसा कुछ नहीं है जो रक्तदान हम दान करते है वह कुछ ही मिनटों में दोबारा से हमारे शरीर में बन जाता है इसीलिए अधिक से अधिक रक्तदान करें।
एनीमिया के लिए सरकार एक अभियान चला रही है उसकी वजह से रक्त की काफी कमी बनी हुई है इसी कारण सभी से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा रक्त दान करे। इस अवसर पर अंकुश सातनकर,सुशील गीद,राजा शुक्ला,निक्कू मालवीय, पवन सराटकर उपस्थित रहे।