Betul Today News: (बैतूल)। विश्व हिंदू परिषद मध्य भारत प्रांत जिला बैतूल द्वारा श्रीराम जन्मोत्सव की तैयारियां पूरे जिले में की जा रही हैं। जिसके तहत संगठन द्वारा गांव-गांव में हनुमान चालीसा का पाठ, श्रीराम की आरती और पूजन किया जा रहा है साथ ही गांव में बड़ी संख्या में भगवा ध्वज लगाए जा रहें हैं। इस संबंध में सामाजिक समरसता जिला संयोजक मधु देव्हारे द्वारा बताया गया है की विहिप के द्वारा ग्रामीण प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र जामठी, भारत भारती, सोनाघाटी,कुप्पा, पाढर, झाडखुण्ड, चिखली, जाखली, आमागोहान में 500 भगवा ध्वज जगह जगह पर लगाए गए साथ ही भगवा ध्वज ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किए गए। श्री देव्हारे ने बताया कि संगठन द्वारा सामाजिक समरसता के क्षेत्र में लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि सभी हिन्दू हम सब एक हैं। धर्म प्रसार जिला संयोजक कमलेश प्रजापति ने बताया कि आदर्श राष्ट्र की परिकल्पना भगवान श्रीराम के बिना अधूरी है। उन्होने बताया कि संगठन धर्मान्तरण के प्रति पूरे जिले में जागरूकता अभियान भी चला रहा है। जो निरंतर जारी रहेगा। संगठन द्वारा आज रामनवमी पर पूरे जिले में महाआरती और प्रसादी वितरण का कार्यक्रम आयेाजित करेगी। इस अवसर पर सामाजिक समरसता बैतूल ग्रामीण प्रखंड संयोजक गौरव गाडग़े, प्रखंड सदस्य समरसता देवेश पंडाग्रे, राहुल यादव आदि मौजूद थे।