Betul Today News: (बैतूल)। नि:शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम कके तहत 6 से 14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य प्रवेश और प्रारंभिक शिक्षा को पूरा करने के लिए स्कूल में अधिक से अधिक नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षक तेज गर्मी में बसाहट के घरों में जाकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोडऩे के लिए अभिभावकों को आमंत्रण दे रहें हैं। सभी बच्चों के नामांकन के लिए पालकों को शासन की ओर से दी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए प्रेरित कर रहें हैं। गणवेश, साईकिल, प्रधानमंत्री पोषण आहार, छात्रवृत्ति, पुस्तके सहित अनेक योजनाओं की जानकारी देकर पालकों को सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलाने के लिए जागरूक कर रहें हैं।
संस्था के शिक्षक मदनलाल डढोरे ने बताया कि शासन की योजना के अनुसार कोई भी बच्चा शिक्षा की मुख्य धारा से वंचित ना रहे इसलिए लगातार प्रयास किए जा रहें हैं। शिक्षक मोनिका वर्मा, श्वेता निरापुरे, तनवीर खान, जयश्री मेश्राम, मंगला साबले, मदनलाल डढोरे के द्वारा घर-घर जाकर नामांकन के माध्यम से स्कूलों में दर्ज संख्या बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।