Betul Today News: (बैतूल)। राष्ट्र नायक शिवाजी राजे भोसले महाराज की जयंती पर बैतूल शहर में क्षत्रिय मराठा समाज द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें प्रात: शिवाजी चौक पर शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर सर्वप्रथम माल्यार्पण कर शोभा यात्रा का आरंभ किया। शोभायात्रा में अश्व और बग्गी पर शिवाजी महाराज की झांकी आकर्षण का केंद्र रही साथ ही पारंपरिक परिवेश में सजी समाज की महिलाओं के हाथों में केसरी ध्वज की पताकाएं शोभा यात्रा को सुशोभित कर रही थी शोभा यात्रा शिवाजी चौक होते हुए दिल बहार चौक गंज और वहां से कारगिल चौक होते हुए आनन्द मैरिज लान लिंक रोड पहुंचकर संपन्न हुई।
विश्व हिंदू परिषद मध्यभारत प्रांत जिला सामाजिक समरसता कार्य विभाग द्वारा शिवाजी जयंती की भव्य शोभा यात्रा का सभी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प, व माला द्वारा स्वागत किया गया है। इस अवसर पर विहिप सामाजिक समरसता जिला संयोजक मधु देव्हारे ने कहा कि राष्ट्र नायक शिवाजी हमारे गौरव पुरूष हैं और युवाओं की प्रेरणा है। उन्होने कहा कि बच्चों को पाठ्यक्रम में शिवाजी के चरित्र को प्रमुखता से पढाए जाने की आवश्कता है।
इस अवसर पर विहिप धर्म प्रसार जिला संयोजक कमलेश प्रजापति, बजरंग दल जिला संयोजक चंचल राजपुत, बजरंगदल जिला सह संयोजक दुर्गेश भारती, विहिप नगर अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, विहिप नगर मंत्री देवाशीष साहू, विहिप धर्म प्रसार जिला सह संयोजक सोनू लोखंडे आदि मौजूद थे।