Betul Today News: (बैतूल)। रेलवे स्टेशन परिसर में लंबे समय से सार्वजनिक टॉयलेट की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। स्टेशन परिसर में इसी के चलते डब्ल्यूसीएल नागपुर द्वारा पब्लिक टॉयलेट का निर्माण किया गया। महीनों पहले बनकर तैयार इस पब्लिक टॉयलेट का ताला एक सप्ताह पहले ही खोला गया। 2 मार्च को इस पे एंड यूज टॉयलेट का सांसद डीडी उईके ने फीता काटकर लोकार्पण किया। अब परिसर में रहने वाले, मुसाफिर एवं आसपास के लोगों को पब्लिक टॉयलेट का अभाव नहीं खटकेगा। पब्लिक टॉयलेट के अभाव में लोग स्टेशन के पाॢकंग एरिया एवं गोदाम के पास गंदगी फैलाते थे।पब्लिक टॉयलेट की सुविधा के साथ-साथ स्टेशन से आवगमन करने वाले यात्रियों के लिए प्रतिष्ठित व्यवसायी अभिषेक खण्डेवाल एवं उनके परिवार द्वारा वाटर कुलर भी भेंंट किया गया।
इस वाटर कुलर की सुविधा भी आज से यात्रियों के लिए उपलब्ध हो गई है। गर्मी के शुरुआती दौर में यह वाटर कुलर लोगों को राहत देगा। इस अवसर पर नगर पालिका बैतूल की अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, उद्योगपति पीयूष तिवारी, दीपू सलूजा, सागर शेषकर, सीआई रेलवे पंकज, धीरेन्द्र वर्मा, अशोक कटारे, एचसी बहरा सहित अन्य लोग मौजूद थे। पब्लिक टॉयलेट का शुभारंभ आज से कर दिया है, लेकिन पे एंड यूज टॉयलेट के उपयोग के लिए फिलहाल कोई शुल्क तय नहीं किया है। इसके लिए रेलवे द्वारा टेंडर प्रक्रिया की जाएगी और ठेकेदार द्वारा कीमत तक की जाएगी। जब तक रेलवे इसके लिए टेंडर नहीं कर लेता तब तक यह आमजनों के लिए नि:शुल्क है।