Betul Today News: (बैतूल)। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर रविवार को शहर में क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन के तत्वाधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शिवाजी सांस्कृतिक भवन से निकाली गई शोभायात्रा गेंदा चौक, कारिगल चौक, अम्बेडकर चौक, मुल्ला पेट्रोल पंप के पास से शिवाजी चौक पहुंची जहां विधायक निलय डागा, सुखदेव पांसे, हेमंत खंडेलवाल, सांसद डीडी उईके, नपा अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, जिलाध्यक्ष दिनेश महस्की, सचिव प्रवीण ठाकरे द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उल्लेखनीय है कि क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन द्वारा सेवा कार्य के साथ शिवाजी जयंती की शुरुआत की गई थी। सेवा कार्य के तहत सुबह 8 बजे जिला अस्पताल में अंकुरित आहार का वितरण किया गया था।
शिवाजी जयंती पर लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम के पास स्थित शिवाजी ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिवाजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में कुनबी समाज के पूर्व सैनिकों का भी सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं मुलताई विधायक सुखदेव पांसे, पूर्व सांसद हेमन्त खंडेलवाल, सांसद डीडी उईके, पूर्व नपा अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र देशमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. राजा पंवार, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश फाटे, सेवा संगठन के जिलाध्यक्ष शिवशंकर चढोकार, पूर्व विधायक चन्द्रशेखर देशमुख, ग्रामीण जिलाध्यक्ष कांग्रेस हेमन्त वागद्रे, शैलेन्द्र कुंभारे, उत्तम गायकवाड़ उपस्थित रहे।
हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे कुनबी समाज के युवा
इस अवसर पर विधायक पांसे ने कहा कि आज के समय में हर माता पिता की यह इच्छा है कि वह अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिला सकें। परिजन अधिक से अधिक परिश्रम करके अपने बच्चों को उच्चतम शिक्षा दिलवा रहे हैं, जिससे समाज का हमारे देश में प्रदेश में प्रतिनिधित्व बढ़ रहा है। आज हर क्षेत्र में कुनबी समाज के युवा आगे बढ़ रहे हैं और अपने समाज का नाम रोशन कर रहे हैं। यह सब अच्छी शिक्षा के कारण मुमकिन हुआ है। कार्यक्रम को पूर्व सांसद हेमन्त खंडेलवाल, सांसद डीडी उईके सहित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।
लावणी संगीत ने मचाई धूम
शिवाजी जयंती समारोह के अंतर्गत शाम को शिवाजी ऑडिटोरियम में लावणी संगीत का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर महिलाओं ने शानदार लावणी संगीत की प्रस्तुति दी। वहीं नन्हे बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। बच्चों की प्रस्तुति देख उपस्थित श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संगठन के सचिव प्रवीण ठाकरे ने आभार व्यक्त किया।