Betul Today News: (बैतूल)। गंज स्थित नवनिर्मित दुकानों का आवंटन लॉटरी सिस्टम से करने की मांग को लेकर सोमवार को गंज के व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्टर से मिला। व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर को बताया कि कॉम्पलेक्स में जो दुकाने है उसको नगरपालिका के नोटिस पत्र के अनुसार लॉटरी सिस्टम द्वारा आवंटन किया जाना हैं, लेकिन कुछ गल्ला व्यापारियों द्वारा नगरपालिका पर दबाव डालकर लॉटरी सिस्टम ना करने के लिए कहा जा रहा है। व्यापारियों ने बताया कि नगरपालिका के दिसंबर 2017 के पत्र में भी लॉटरी सिस्टम किया जाना तय था।
पत्र के कंडिका 03 में भी दुकानो का आवंटन लॉटरी सिस्टम द्वारा किया जाना तय है। संबंधित व्यक्तियों को पत्र के माध्यम से नगरपालिका ने सूचित भी किया था। जिसमें सभी व्यापारी सहमत थे। लेकिन वर्तमान में गल्ला व्यापारी द्वारा लॉटरी सिस्टम निरस्त किए जाने दबाव बनाया जा रहा है जो कि नगरपालिका नोटिस पत्र का उल्लंघन है। वर्तमान में भी नगरपालिका द्वारा पत्र के माध्यम से लॉटरी सिस्टम के द्वारा दुकान आवंटन किया जाना सूचित किया है। व्यापारियों ने बताया कि कांप्लेक्स में 44 दुकाने निर्मित है, 57 व्यापारियों का नगर पालिका में पैसा जमा है। ऐसी स्थिति में लॉटरी सिस्टम से दुकानों का आवंटन किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में महेश साहू, ईश्वर इंचुलकर, अशोक, संतोष सोलंकी, शिव सहित अन्य व्यापारीगण शामिल थे।