Betul Today News: (बैतूल)। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में एक से 10 लाख तक वाली जनसंख्या वाले शहरों में बैतूल नगरपालिका ने देश में 41 वीं रैंक हासिल की थी। बैतूल नगरपालिका को कुल 7500 हजार में से 5107 अंक प्राप्त हुए। यह उपलब्धि नगरपालिका की ऊर्जावान सीएमओ अक्षत बुंदेला के कुशल नेतृत्व की वजह से बैतूल नगरपालिका को प्राप्त हुई। उन्होंने बैतूल कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के मार्गदर्शन में बैतूल नगरपालिका को मुकाम तक पहुंचाया। गुरूवार को भोपाल में नगरीय निकाय एवं आवास विभाग द्वारा स्वच्छता रैकिंग 2022 में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाली निकायों का सम्मान समारोह आयोजित किए गए।
बैतूल नगरपालिका के सीएमओ बुंदेला को 3 अलग-अलग श्रेणियों में स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत पुरूस्कृत किया गया। श्री बुंदेला के नेतृत्व में स्वच्छता निरीक्षक संतोष धनेलिया द्वारा पिछले वर्ष रैकिंग में अव्वल स्थान के लिए काफी प्रयास किए गए थे। इस दौरान भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों ने मंच से बताया कि बैतूल नगरपालिका को शहर के लोगों ने अच्छा योगदान दिया। बैतूल नगरपालिका स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में पहली मर्तबा में कचरा मुक्त शहरों में भी वन-स्टार प्राप्त किया। पुरूस्कार ग्रहण करने के बाद बताया कि वर्ष 2023 में स्वच्छता सर्वेक्षण में बैतूल को शहर लोगों की मदद से कचरा मुक्त शहरों में 3-स्टार एवं स्वच्छता सर्वेक्षण में पूरे देश में टॉप-20 में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने शहर के सभी लोगों से स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को नगरपालिका को अव्वल लाने के लिए सहयोग का आग्रह किया है।