
Betul Tiger Ka shikar: सारनी। (कालीदास चौरासे) बैतूल जिले में बाघ (टाइगर) के शिकार की घटना साल दर साल बढ़ रही है। इससे वन विभाग की कार्यशैली भी सवालों के घेरे में है। बैतूल जिले के जंगलों में बीते कुछ सालों में हुई बाघ के शिकार की घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त करने वाले मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बाघों के संरक्षण को लेकर वन विभाग गंभीर है या नहीं। कुछ साल पहले राठीपुर के जंगल में घायल बाघ मिला था। पोस्टमार्टम में गोली लगना पाया गया था। इसके बाद ट्रेन की चपेट में आने से एक बाघ की मौत हो गई। इसके बाद रानीपुर के जंगल में एक मृत शावक मिला और अब सारनी रेंज के असीरगढ़ बीट में बाघ का शिकार हुआ है। जिसके प्रमाण एसटीएफ और एसटीआर ने जुटा भी लिए हैं। साथ ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की प्रक्रिया चल रही है। इसमें बड़ा खुलासा होने से इनकार नहीं किया जा सकता। दरअसल पकड़े गए आरोपी में से एक के पास से सोने का बिस्किट जब्त होने की बात सामने आ रही है। हालांकि इसकी पुष्टि वन विभाग द्वारा ठीक उसी तरह नहीं कि जा रही। जैसे कि बाघ के शिकारियों को पकड़ने पर भी नहीं कि जा रही थी। बताया जा रहा है कि बरामद बिस्किट के दोनों और सील लगी है। बिस्किट का वजन इतना ज्यादा है कि उसकी कीमत लाखों रुपए में हैं। जांच का विषय यही है कि सोने का इतना महंगा बिस्किट शिकारी के पास आया कहां से हैं। इस मामले की तह तक जाने पर शिकारी और तस्कर के तार विदेश से जुड़े होने से इनकार नहीं किया जा सकता।
ताजा खबरें …
- Georgette kurti design 2023 : जॉर्जेट कुर्ती के फैब्रिक से नहीं महसूस होगी उलझन, किसी भी इवेंट के लिए है बेस्ट ड्रेस का ऑप्शन
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 25 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
- Chaitra Navratri 2023 : नवरात्र का पांचवा दिन, ऐसे करें मां स्कंदमाता की पूजा, थाली में याद से रख लें…
- Sabudana Aloo Paratha Recipe : नवरात्रि व्रत में बनाएं साबूदाना के पराठे, सेहत और स्वाद दोनों का ख्याल रखेगा
- Funny Jokes in Hindi : जिधर भी जाओ किस्से बीवी के हैं, कोई ला कर रो रहा है तो कोई लाने के लिए रो रहा है…पढ़े मजेदार जोक्स