समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित
Betul Tapti News:(बैतूल)। श्री हैहृय क्षत्रिय कलचुरी कलार समाज की जिला स्तरीय बैठक रविवार को कनक फनसिटी खेड़ी सांवलीगढ़ में संपन्न हुई। बैठक में जिले के सभी 17 सेक्टर से आए सामाजिक बंधुओं की उपस्थिति में कलार समाज के चुनाव करवाने 9 वरिष्ठ सामाजिक बंधुओं का निर्वाचन मंडल बनाया गया। वहीं समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु धाम महेश्वर तक ताप्ती उद्गम स्थल मुलताई से ताप्ती जल लेकर विशाल यात्रा निकाले जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जिला मुख्यालय पर समाज का भवन बनाने को लेकर भी चर्चा की गई।
श्री हैहृय कलचुरी कलार समाज की बैठक रविवार दोपहर लगभग एक बजे कनक फनसिटी समाज की बैठक रविवार दोपहर लगभग एक बजे कनक फनसिटी खेड़ी सांवलीगढ़ के हाल में भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा और आरती के साथ शुरू हुई। बैठक में आए सभी सामाजिक बंधुओं ने अपना परिचय देकर भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा की। समाज के संरक्षक प्रेमशंकर मालवीय, वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र जायसवाल, संतोष मालवीय, धर्मेंद्र पटेल, दीनदयाल मालवीय, अजीत पटेल, सुभाष मालवीय मंचासीन थे। समाज के जिलाध्यक्ष मनोज आर्य ने बैठक के 6 सूत्रीय एजेंडे की जानकारी देते हुए बताया कि समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु की कर्मस्थली महेश्वर में भगवान सहस्त्रबाहु मंदिर ताप्ती जल से भगवान सहस्त्रबाहु का अभिषेक किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र ही माँ ताप्ती उद्गम स्थल मुलताई से सैकड़ों सामाजिक बंधु ताप्ती जल लेकर यात्रा निकालेंगे। दो दिवसीय यात्रा में लगभग एक सैकड़ा चौपहिया वाहन से सामाजिक बंधु ताप्ती जल लेकर महेश्वर तक जाएंगे।
- Also Read: Betul New Road : आहते बंद तो सड़क किनारे बैठकर पीने लगे शराब, पुलिस का नहीं है डर, कोई कार्रवाई नहीं
चुनाव के लिए 9 सदस्यीय निर्वाचन मंडल का गठन (Betul Tapti News)
कलार समाज के जिला स्तरीय चुनाव संपन्न करवाने 9 सदस्यीय निर्वाचन मंडल का गठन किया गया जिसमें समाज के वरिष्ठ नागरिक डॉ. धर्मेंद्र पटेल, डॉ. लक्ष्मीनारायण मालवीय, आरएस मालवीय, केके मालवीय, प्रो. पुष्पारानी आर्य, सेवानिवृत्त प्रो. यशपाल मालवीय, राजकुमार रायपुरे, महेशचंद्र आर्य एवं रिटायर्ड डिस्ट्रीक कमांडेंट उमेश आर्य को शामिल किया गया। निर्वाचन मंडल द्वारा 17 सेकटरों में निर्वाचन करवाकर जिला स्तरीय चुनाव करवाएंगे। इसके साथ ही जिले भर में समाज का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी जित्तू पटेल चिचोली को बनाया गया है।
जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान
जिला स्तरीय बैठक में कलार समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र एवं श्रीफल से सम्मानित किया जिसमें चिचोली नगर परिषद अध्यक्ष वर्षा रितेश मालवीय, उपाध्यक्ष वर्षा संजय आवलेकर, पार्षद नेहा रूपेश आर्य, सुलोचना मालवीय, बाली मालवीय, उमेश पेठे, सुरेश आर्य, अनिता बटनू पटेल, रोहित आर्य, सतीष सूर्यवंशी चिचोली, अंजू राकेश मालवीय घोड़ाडोंगरी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष राजकुमार आर्य, उपसरपंच राजेंद्र पटेल चुरनी, सिमरन मोहित आर्य चिरापाटला, सचिन सूर्यवंशी बोरदेही, अरूणा मालवीय कढ़ाई, अंजली शिवहरे मुलताई को सम्मानित किया गया।
अरविंद्र प्रचार मंत्री निर्देश सचिव नियुक्त
कलार समाज जिला अध्यक्ष मनोज आर्य द्वारा अरविंद मालवीय को प्रचार मंत्री, निर्देश मदरेले को जिला सचिव, संतोष आर्य देवगांव को बैतूल ग्रामीण का अध्यक्ष और सतीष आर्य सत्तू को युवा कलार समाज बैतूल का अध्यक्ष मनोनीत किया। सभी अतिथियों द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
इन्होंने किया संबोधित
समाज के जिला स्तरीय सम्मेलन को समाज के वरिष्ठ नागरिक धुर्मेंद्र पटेल, जित्तू पटेल, वर्षा रितेश मालवीय, दीनदयाल मालवीय, अजीत आर्य, सतीष आर्य, संतोष मालवीय, नवनीत मालवीय, मनोज आर्य, राजेंद्र जायसवाल एवं संरक्षक प्रेमशंकर मालवीय ने संबोधित कर समाज को एकता के सूत्र में पिराने का आव्हान किया।