Betul Swimming Pool: (बैतूल)। विवेकानंद वार्ड स्थित स्वीमिंग पुल का सोमवार को विधिवत शुभारंभ हो गया है। सांसद दुर्गादास उईके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर और पार्षदों की मौजूदगी में तरणताल का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मिनी स्वीमिंग पुल और कैंटिंग की भी व्यवस्था करने के लिए तैराकों ने सांसद, नगर पालिका अध्यक्ष से मांग की। नपाध्यक्ष पार्वती बाई ने कहा है कि दोनों की प्रस्ताव को परिषद की बैठक में रखेंगे। इसके बाद स्वीकृति मिल जाएगी। इस मौके पर हरियाणा स्वीमिंग के लिए जाने वाले दो युवाओं का सांसद उईके और पूर्व सांसद खंडेलवाल ने 5-5 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि देकर हौसला अफजाई किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद अंजू रानी शर्मा समेत नितेश परिहार, ममता मालवीय समेत अन्य पार्षद एवं नपा के अधिकारी मौजूद थे।
- Also Read: Betul Today Samachar: शहर के किसी एक मार्ग का नाम अन्नाभाऊ साठे के नाम से घोषित किया जाए, अन्ना भाऊ साठे सामाजिक ट्रस्ट ने सांसद को ज्ञापन सौंपकर की मांग
- Also Read: Betul Police News: शराब के नशे में पीट गए चार पुलिसकर्मी, चार दिन बाद भी मारपीट करने वालों पर कार्रवाई नहीं, एसपी बोले- जांच होगी