Betul SP Siddharth Chowdhary: (बैतूल)। बैतूल के नए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया है। सुबह सडक़ मार्ग से भोपाल से बैतूल पहुंचे चौधरी ने एएसपी नीरज सोनी से पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान एसपी शुक्रवार ही जबलपुर के लिए रिलीव हो गई थी, उन्होंने एएसपी को अपना प्रभार सौंपा था। नए एसपी चौधरी ने पदभार ग्रहण करने के बाद चुनिंदा पत्रकारों से चर्चा में कहा है कि पुरानी क्राईम पेंडिसी और संपत्ति संबंधित मामलों का निपटारा करना उनकी प्राथमिकताओं में से एक है। अधिकारियों से चर्चा करने के बाद वे शेष प्राथमिकताएं पत्रकारों से सांझा करेंगे।
भारतीय पुलिस सेवा के १९९५ बैच के अधिकारी नए एसपी चौधरी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले अपने कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। शनिवार अवकाश रहने के बावजूद सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। इसके बाद चुनिंदा मीडिया से चर्चा करते हुए नए एसपी ने कहा कि पुरानी क्राईम पेंडिसी और संपत्ति संबंधित मामलों का निपटारा प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि ऑनलाईन फ्राड के मामले में जागरूकता लाई जाकर लोगों को लगातार समझाईश दी जाएगी। उन्होंने पत्रकारों से भी ऑनलाईन फर्जीवाड़े में मामले में मदद का आग्रह किया, ताकि शिक्षित और अशिक्षित लोग फर्जीवाड़े का शिकार न हो। नए एसपी ने बैतूल में यातायात व्यवस्था को भी सुचारू करने की बात कही।
भिंड में दो डकैतो का एनकाउंटर कर आए थे चर्चा में
भिंड पदस्थापना के दौरान २०२० में आईपीएस अवार्ड लेने वाले तेज तर्रार अधिकारी सिद्धार्थ चौधरी काफी चर्चा में रहे। दरअसल नवागत एसपी ने भिंड पदस्थापना के समय दो इनामी डकैतों का एनकाउंटर किया था। यह मामला पूरे प्रदेश में सूर्खियां बटौर चुका है। डकैतों के एनकाउंटर पर उन्हें सरकार की ओर से वीरता पुरस्कार भी दिया जा चुका है। खरगोन पदस्थापना के दौरान एक मामले के विवाद में नवागत एसपी चौधरी भिड़ द्वारा चलाई गई गोली का भी शिकार हो गए थे।
- Also Read: Betul Kisan Congress: अर्जुन वामनकर को मिली म.प्र. किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी
इन स्थानों पर दे चुके है सेवाएं (Betul SP Siddharth Chowdhary)
१४ नवंबर १९७१ को जन्मे सिद्धार्थ चौधरी भारतीय पुलिस सेवा के १९९५ बैच के अधिकारी हैं। जिन्हें ५ फरवरी २०२० में आईपीएस अवार्ड हुआ। आईपीएस अवार्ड होने के बाद वे मंदसौर जिले के पुलिस अधीक्षक बने। १६ महीने पुलिस अधीक्षक रहने के बाद चौधरी कुछ समय सेनानी २४वीं वाहिनी विसबल, जावरा रतलाम के पद पर कार्यरत रह चुके हैं। चौधरी को २६ सितंबर २०२१ को खरगोन जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया। वे मूलरूप से छत्तीसगढ़ राज्य के जसपुर के रहने वाले हैं।