Betul SP News: (बैतूल)। जिले की कमान संभालने के बाद एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने पहली बार थाना प्रभारियों की क्राईम मीटिंग ली। एसपी ने थाना प्रभारियों को शिकायतों के निराकरण जल्द करने की निर्देश दिए। एसपी श्री चौधरी ने थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपराधों पर गंभीरता से ध्यान दे। शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस की रात्रिकालीन गश्त बढ़ाई जाए। सीएम हेल्पलाईन में पुलिस की जो शिकायतें आ रही है उन शिकायतों का निराकरण जल्द करें। निराकरण के लिए अधिक समय न लगाए। महिला अपराधों को प्राथमिकता से सुलझाए। एसपी ने कहा कि संबंधित शिकायतें है उसमें लापरवाही न बरते।
आम जन के साथ पुलिस अच्छे से व्यवहार करें। जो भी अपराधिक प्रवृत्ति के लोग है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। क्राईम मीटिंग में जिले के पांचों अनुविभाग के अधिकारी और सभी थाने के थाना प्रभारी मौजूद थे। एसपी (Betul SP News)ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि थानों में जो पुराने पेडिंग केस है उनका निराकरण जल्द करने का प्रयास करें। थानों के वारंटी लंबे समय से फरार चल रहे है उन्हें भी पकड़कर न्यायालय पेश करें सहित अन्य अपराधों में कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।