प्रभारी खनिज निरीक्षक बोले- मेरे पास और भी काम, जरूरी नहीं यही करूं

Betul Sanjhveer News: बैतूल। जिले की रेत का मामला अदालत में लंबित होने का फायदा जितना माफियाओं ने उठाया, उतना ही प्रभारी खनिज अधिकारी भी उठा रहे हैं। उनकी लापरवाही के दो उम्दा उदाहरण देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे किस तरह से माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं। दो दिन पहले ही कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम शाहपुर ने प्रभारी खनिज अधिकारी को जाम में फंसे रेत के डंपरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन वे दो बार काल करने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचे। इसके अलावा शाहपुर ब्लॉक के गुरगुंदा के लोगों ने उन्हें सूचना दी थी कि तवा नदी पर खुलेआम रेत खनन हो रही है, लेकिन यहां भी वे तीन दिनों में खुद गए न स्टाफ को भेज पाए। यही दोनों उदाहरण उनकी गंभीर लापरवाही और चूक की ओर इशारा कर रहे हैं।
जिले में जब रात के समय दर्जनों की संख्या में डंपरों और ट्रैक्टरों से शाहपुर-घोड़ाडोंगरी ब्लाक की नदियों से रेत की तस्करी हो रही है, तब खनिज महकमे के अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं। खनिज विभाग की लापरवाही का ही नतीजा है कि राजस्व विभाग के जिम्मेदार और पुलिस विभाग के अधिकारी भी अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसी वजह पिछले डेढ़ माह से अवैध रेत का कारोबार लगातार जारी है।
Read Also: Betul Ki khabar: त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते कुएं में कूदी नाबालिग, हालत गंंभीर; ग्रामीणों ने युवकों की पिटाई कर कार में की तोड़फोड़, 2 को पुलिस ने पकड़ा
बैतूल का रवि आर तो अपने डंपरों से खुलेआम शाहपुर ब्लाक से यहां रेत डंप कर रहा है, लेकिन उसका बाल भी बाका नहीं हो पाया है। कुछ अन्य माफिया भी डंपर लेकर शाम को भेज रहे हैं और रात में बड़े पैमाने पर डंप कर ली है। इस पर भी कार्रवाई के बजाए खनिज विभाग ने फ्री हैंड दे दिया है। इसी वजह लोगों को अभी भी 1500 का ट्रैक्टर 6000 में और 12 हजार का 28 से 35 हजार रुपए में मिल रहा है।
आदेशों की अवहेलना पर कार्रवाई नहीं
चौकाने वाली बात यह है कि प्रभारी भगवंत नागवंशी को कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस के निर्देश पर शाहपुर एसडीएम अनिल सोनी ने सोमवार को टीएल की बैठक से ही बरेठा घाट में हुई दुर्घटना से जाम में कई अवैध रेत के डंपरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। चौकाने वाली बात यह है कि एसडीएम के निर्देश पर नागवंशी न तो खुद बरेठा घाट पहुंचे और न ही अपने स्टाफ को पहुंचने के निर्देश दिए। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे माफियाओं को छूट दे रहे हैं या फिर आंखों के सामने रेत का अवैध खनन करवा रहे हैं।
Read Also: VIDEO: दावा ! बैतूल में अधिकारियों की मिलीभगत से चल रहा रेत का खेल, बरेठा घाट में दिखा नजारा, जाम लगा तो कई रेत से भरे डंपर घंटों खड़े रहे, किसी ने नहीं की कार्रवाई
दूसरे मामले में शाहपुर ब्लाक के गुरगुंदा के लोगों ने भी उन्हें रविवार को तवा नदी से डंपरों के रेत से खनन होने की सूचना दी थी, लेकिन तीन दिनों में भी ग्रामीणों की कई बार सूचना के बाद मौके पर नहीं पहुंचे। कहा जा रहा है कि यहां एक पूर्व विधायक के परिजन द्वारा खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने खुलेाआम आरोप लगाया था कि खनिज विभाग के अधिकारी सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंच रहे हैं। पूरा काम मिलीभगत से चल रहा है।
दबंगई: बोले- एक ही काम नहीं मेरे जिम्मे
इस प्रतिनिधि ने जब उन्हें बताया कि एसडीएम के निर्देश के बावजूद वे मौके पर नहीं पहुंचे और पूरे जिले में अवैध रेत उत्खनन हो रहा है। इस पर प्रभारी खनिज अधिकारी नागवंशी तिलमिला गए और कहने लगे कि मेरे पर केवल रेत के डंपरों को पकडऩे का ही काम नहीं है, दो लोगों का स्टाफ है, कार्यालय में ही उलझे रहते हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि वे जब निरीक्षण को जाते हैं तब डंपर नहीं दिखते। इस प्रतिनिधि ने उदाहरण देकर फोटो और वीडियो भी उपलब्ध कराने की बात कही तो वे बोल उठे कहीं अवैध उत्खनन नहीं हो रहा है। वर्जन के लिए उनसे चर्चा की तो तपाक से बोल पड़े कि जो छापना है छाप दो। इस बात से उनकी दबंगई का अंदाजा लगाया जा सकता है।
Read Also: Betul ki Khabar: कलेक्टर बोले – तीन दिन में सुलझ जाएगा रेत का मामला, इधर शाहपुर के नए एसडीएम कार्यालय का भी निर्माण माफियाओं की रेत से, कटघरे में अधिकारी
इनका कहना..
मैं व्यवस्तता के कारण आपके द्वारा प्रभारी खनिज अधिकारी की शिकायत सुन नहीं पाया। इस मामले में मैं उनसे चर्चा करूंगा। रेत के मामले में निर्णय की जानकारी लेकर आपको बता रहा हूं।
अमनबीर सिंह बैंस, कलेक्टर बैतूल।
मेरे आदेश की अवहेलना की जानकारी मिली है। मैं इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करूंगा।
अनिल सोनी, एसडीएम शाहपुर।
ताजा खबरें…
- Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहना योजना को लेकर आमने-सामने कांग्रेस और भाजपा, अंतिम तैयारी में लगा प्रशासन, नारी सम्मान के लिए कांग्रेस लगा रही दम, दावे आपत्तियों के बाद आज फाइलन हो सकती है सूची
- Today Betul Mandi Bhav: बैतूल कृषि उपज मंडी के भाव 31 मई 2023
- Betul College News: पेपर लीक कांड से जेएच कॉलेज की छवि धूमिल, सांझवीर की खबर का भोपाल से लेकर छिंदवाड़ा तक हड़कम्प, जिले के अधिकारियों से फीडबैक लिया, शाम को एसपी ने भेजी टीम
- Betul News : किस मैडम का विवाद स चोली- दामन का साथ? महंगी शराब के शौकीन उपयंत्री को आखिर हुआ पिलेरिया, इन साहब का ऑफिस आने का समय बनाएगा वर्ल्ड रिकार्ड…… पढ़िए हमारे चर्चित कॉलम प्रशासनिक कोना में….
- वीडियो: दलाल और छात्र नेता कर रहे समय के पहले पेपर आउट, सांझवीर के लाईव स्टिंग में कैद हुआ पूरा मामला, कटघरे में कॉलेज प्रबंधन, 4 वीडियो में देखें पूरी असलियत……