Betul Samachar: (बैतूल)। ग्राम दनोरा के ग्रामीण कई दिनों से बिजली की लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे है। कई बार शिकायत के बावजूद समाधान नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने गुरूवार को बिजली दफ्तर का घेराव कर दिया। ग्रामीणों के आक्रोश को देख अधिकारियों ने कार्यालय के चैनल गेट पर ताला लगाया और अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय के भीतर कैद हो गए। ग्रामीणों ने विद्युत वितरण कर्मचारी, अधिकारियों को जमकर खरीखोटी सुनाई। गांव की सरपंच अनिता चौहान समेत ग्रामीण प्रेम शंकर सरले, अलकेश वाघमारे ने बताया कि 12 फरवरी से गांव में लो वोल्टेज की समस्या बनी है। जिससे घरों की फ्रीज, टीवी सहित अन्य बिजली उपकरण खराब होने लगे है। विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों को कई बार शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हो पाया।
ग्रामीणों ने इसके बाद विद्युत वितरण कंपनी खेड़ीसांवलीगढ़ पहुंचकर लो वोल्टेज की समस्या की शिकायत की। शिकायत का समाधान नहीं होने से ग्रामीण जिला मुख्यालय पर पहुंचे और लिंक रोड स्थित महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कर्मचारियों ने दफ्तर के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया और ग्रामीणों को कार्यालय के भीतर आने से रोक दिया। इस दौरान ग्रामीणों और अधिकारियों के बीच कहासुनी हुई। अधिकारियों ने ग्रामीणों को जल्द बिजली समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।