
Betul Samachar: (बैतूल)। बैतूल में रेत को लेकर एक बार फिर रार के हालात है। ग्रामीणों द्वारा कल सड़क खराब होने से नाराज होकर डंपरों की हवा निकालने का मुद्दा अभी सुर्खियों में ही था कि जिला मुख्यालय पर एक बड़े रेत कारोबारी रवि द्वारा ओवरलोड डंपर लाकर शहर में सस्ते दामों पर रेत बेचने से छोटे डंपर संचालकों को तगड़ा नुकसान हो रहा है। इसको लेकर शनिवार सुबह रवि की गढ़ाघाट स्थित साइड पर स्थानीय डंपर संचालकों से जमकर विवाद हो गया। डंपर संचालक रवि के ड्राइवर से मारपीट तक करने पर उतारू हो गए। मामला जैसे तैसे शांत कराया गया। ओवरलोड डंपरों की शिकायत बाद में छोटे संचालकों ने प्रभारी खनिज अधिकारी से भी की है।
सूत्रों ने बताया कि बैतूल के गढाघाट में रवि नाम के बड़े कारोबारी की साइड है। जब रेत का ठेका नहीं हुआ था, तब भी बड़े पैमाने पर खनिज विभाग के अधिकारियों सो साठगाठ कर इनके द्वारा बड़ी मात्रा में रेत ठिकाने लगा दी गई। चूंकि अब ठेका हो चुका है, लेकिन खनिज विभाग के अधिकारियों से साठगाठ होने के कारण अभी भी चूना लगाने में कसर नहीं छोड़ी जा रही है। ताजा मामला शनिवार को देखने को मिला। जब शहर के आधा दर्जन से अधिक डंपर संचालकों ने रवि द्वारा की जा रही ओवरलोडिंग और सस्ते दाम में डंपरों से रेत बेचने के मामले में नाराजगी जताई। इसके बाद विवाद की स्थिति बन गई। हालांकि बाद में मामला सुलझाने की खबर है।
डंपर संचालक एकत्रित होकर पहुंच साइड
शनिवार सुबह गढ़ाघाट स्थित रवि की साइड पर आधा दर्जन से अधिक डंपर संचालक आपत्ति जताने के लिए पहुंचे। उनका आरोप था कि रवि द्वारा 12 पहिए वाले हाइवा से रेत परिवहन की जाती है। इसमें मिलीभगत कर ओवरलोड हो रहा है। यह सिलसिला पिछले कई माह से चला आ रहा है। डंपर संचालकों का कहना था कि रवि द्वारा बड़े हाइवा में रेत लाने के बाद ओवरलोडिंग की जाती है। इसी वजह साइड पर डंप की गई रेत डंपरों से बीस हजार के बजाए पंद्रह हजार में बेच दी जा रही है। डंपर संचालकों ने मौके पर पहुंचकर रवि द्वारा किए जा रहे इस काम पर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि पंद्रह हजार प्रति डंपर रेत बेचने से अन्य डंपर संचालकों का खर्च भी नहीं निकल पा रहा है।
मारपीट की नौबत, खनिज अधिकारी को भी शिकायत की
पूरे मामले को लेकर सुबह रवि की गढ़ाघाट साइड पर जमकर विवाद होने की खबर है। डंपर संचालकों ने बताया कि वे अपनी आपत्ति जताने के लिए पहुंचे थे। रवि द्वारा हाइवा में ओवरलोड रेत लाई जाकर सस्ते दामों में बेच दी जा रही है। कई दिनों से उनसे रेत सस्ते दामों में न बेचने का आग्रह किया, लेकिन अपने फायदे के लिए वह दूसरों के पेट पर लात मार रहे हैं। डंपर संचालको के मुताबिक रवि द्वारा किए जा रहे काम पर आपत्ति ली गई। इस दौरान ड्राइवर से मारपीट की स्थिति निर्मित हो गई थी। बाद में सभी डंपर संचालक प्रभारी खनिज अधिकारी से मिलने पहुंचे और अपनी आपत्ति जताई। उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिलाया।