
Betul Samachar: (बैतूल)। तीन दिन पहले जब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब पुलिस ग्राउंड में लाड़ली बहना एवं अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को संबोधित कर रहे थे, ठीक उसी समय सदर स्थित बैलबाजार में एक नगर सैनिक व्यापारियों से अवैध वसूली में लगा हुआ था। उसके द्वारा अवैध वसूली किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आसानी से दिखाई दे रहा है कि नगर सैनिक अपनी बाईक से सदर बैल बाजार पहुंचा था और व्यापारियों की मिन्नतों के बावजूद पैसा छीनते हुआ दिखाई दे रहा है। इस मामले में अब तक नगर सैनिक पर कार्रवाई नहीं हुई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक होमगार्ड में पदस्थ सैनिक विजय पाल सोमवार दोपहर बाद सदर में लगने वाले बैल बाजार पहुंच गए। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें सैनिक मवेशी बेचने आए व्यापारियों से रूपये की डिमांड कर रहा है। नगर सैनिक के खौफ के आगे 3-4 गरीब मवेशी बेचने आए व्यापारी नगर सैनिक को रूपये दे रहा है, लेकिन वह संतुष्ट नहीं हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो पर यकीन करें तो डिमांड पूरी न होने पर मवेशी बेचने आए व्यापारियों के हाथ से रूपए भी छीनते नजर आ रहा है। तीन व्यापारियों से रूपये लेने के बाद नगर सैनिक अपने दोपहिया वाहन से वापस जाते हुए दिखाई दे रहा है।
यहॉं देेखेे वीडियो…
किसी ने नगर सैनिक द्वारा मवेशी बेचने आए व्यापारियों से रूपये की उगाही करते सैनिक का वीडियो बना लिया। भीम सेना के प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर ने भी सोशल मीडिया अकाउंट का नगर सैनिक विजय पाल की उगाही को लेकर पोस्ट डाली है। पोस्ट में उन्होंने एक जगह शिवराज मामा की वर्दी जैसे शब्द का भी उल्लेख किया है। हालांकि अब तक इस मामले में होमगार्ड कमाडेंट को जानकारी नहीं मिली है।
इनका कहना…
विजय पाल 196 नंबर का सैनिक है। मुझे उसके द्वारा व्यापारियों से वसूली किए जाने की कोई जानकारी नहीं है, यदि कोई शिकायत या साक्ष्य मिलते है तो कार्रवाई की जाएगी।
एसआर आजमी, होमगार्ड कमाडेंट, बैतूल