
Betul Samachar: बैतूल जिले में आगामी 15 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव मनाने की तैयारियां की जा रही है। आनंदम् विभाग द्वारा नो कॉस्ट, लो कास्ट थीम पर जिले भर में यह आयोजन कराएं जाएंगे। आनंद उत्सव का उद्देश्य ही लोगों को खुश रखना है, इसलिए खासतौर से ऐसी गतिविधियां कराई जाएगी जिससे लोग उत्साहित हो। आनंद उत्सव के लिए नोडल अधिकारी इंदिरा महतो द्वारा राज्य से प्राप्त दिशा निर्देर्शों के आधार पर जिले में प्रत्येक क्लस्टर को निर्धारित गतिविधियों करने निर्देशित किया है। आनंदम गतिविधियों के लिए पूरे जिले को क्लस्टर में विभाजित किया गया है। आनंदम उत्सव के लिए तैयारियां की जा रही है।
कार्यक्रम के बाद जारी होगी राशि
प्राप्त जानकारी के अनुसार आनंदम उत्सव के लिए जिले की तीन पंचायतों का एक क्लस्टर बनाया गया है। इस तरह जिले में कुल 184 क्लस्टर बनाए गए है। प्रत्येक क्लस्टर में ग्राम पंचायत एवं स्कूलों में गतिविधियों का आयोजन 14 जनवरी से 28 जनवरी तक विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं एवं आयोजन होंगे। आयोजन के बाद पोर्टल पर फोटो अपलोड की जाएगी। जिसके बाद उस क्लस्टर को 15 हजार रुपए दिए जाएंगे।
नो कास्ट-लो कास्ट आधारित गतिविधियां
15 दिवसीय आनंदम उत्सव के दौरान 184 क्लस्टर में नो कास्ट-लो कास्ट आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएगी। जो आयोजन किए जाएंगे उसमें किसी तरह का बजट खर्च न खर्च किया जाए या बहुत ही सीमित बजट में कार्यक्रम किया जाना है। हालांकि यह क्लस्टर के लिए बड़ा टास्क है, लेकिन शासन के निर्देशों पर अमल भी करना है। जिसके चलते आनंदम उत्सव के लिए हर स्कूल में क्लस्टर के हिसाब से कार्यक्रम एवं गतिविधियां कराने की तैयारी है।
Read Also : Viral Video: इस शख्स की हेवी ड्रायविंग देख नही होगा आंखों पर विश्वास, देखें कैसे खेल रहा था मौत का दांव
इनका कहना…
जिले में 14 से 28 जनवरी तक आनंदम उत्सव का आयोजन किया जाना है। इसके लिए 184 क्लस्टर में नो कॉस्ट-लो कॉस्ट थीम पर आयोजन किए जाएंगे।
इंदिरा मेहतो, नोडल, आनंदम बैतूल
Latest News
- Georgette kurti design 2023 : जॉर्जेट कुर्ती के फैब्रिक से नहीं महसूस होगी उलझन, किसी भी इवेंट के लिए है बेस्ट ड्रेस का ऑप्शन
- Indore Mandi Bhav Today| आज का इंदौर मंडी भाव 25 March 2023| इंदौर का मंडी भाव|
- Chaitra Navratri 2023 : नवरात्र का पांचवा दिन, ऐसे करें मां स्कंदमाता की पूजा, थाली में याद से रख लें…
- Sabudana Aloo Paratha Recipe : नवरात्रि व्रत में बनाएं साबूदाना के पराठे, सेहत और स्वाद दोनों का ख्याल रखेगा
- Funny Jokes in Hindi : जिधर भी जाओ किस्से बीवी के हैं, कोई ला कर रो रहा है तो कोई लाने के लिए रो रहा है…पढ़े मजेदार जोक्स