
छत्र का निर्माण नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, पार्षदगणों के मार्गदर्शन एवं इंजीनियर नगेन्द्र वागदे के नेतृत्व में किया गया। अलौकिक छत्र निर्माण के लिए लोन्हारी कुन्बी समाज सेवा संगठन ने सभी जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वालों में लोन्हारी कुन्बी समाज सेवा संगठन, बैतूल के अध्यक्ष शिवशंकर चढ़ोकार, पूर्व अध्यक्ष दिपेन्द्र वागद्रे, सुनील घोटे, मनोज धोटे, पंकज साबले, सचिव सुरेन्द्र कनाठे, उपाध्यक्ष मुन्ना मानकर, राजेश गावण्डे, कृष्णा वागद्रे, रमेश धोटे, प्रकाश धोटे, कोषाध्यक्ष संजय माकोडे, महामंत्री शैलेन्द्र कुम्भारे, सांस्कृतिक सचिव भीम घोटे, उज्जवल पांसे, प्रवक्ता नीलम वागद्रे, वर्षा खाड़े, रोशन मगरदे, राहुल वडुकले, अनिल धोटे, रवि माकोडे, संजय लोखण्डे, नवीन वागद्रे, मनीष घोटे, अलकेश वाघमारे, गोलू उघडे, आलोक झरबडे, अजय माथनकर, मीडिया प्रभारी पंकज धोटे, संरक्षक अजाबराव झरबड़े, केशवकांत कोसे, संजू उघडे, रेखा बारस्कर सहित समाज संगठन कार्यकारिणी के सभी सदस्य शामिल है।