
Betul Samachar: (बैतूल)। संयुक्त मोर्चा आईसीडीएस परियोजना अधिकारी संघ, पर्यवेक्षक कल्याण संघ एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिकाओं की यूनियनों के द्वारा 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। हड़ताल के 17वे दिन धरना रत कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर कलेक्टर और डीपीओ को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से बताया जायज मांगों को लेकर अनेकों बार ज्ञापन सौंपा, लेकिन सरकार के द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं परियोजना अधिकारी व सुपरवाईजरो की मांगो को पूर्ण नहीं किया है। कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को मजबूर हो गई है। हड़ताल आगे भी जारी रखने का संयुक्त मोर्चा के द्वारा फैसला लिया गया है। कार्यकर्ताओं की हड़ताल पर जाने से शासन के सभी कार्य प्रभावित हो गए हैं। वर्तमान में सरकार के द्वारा लाड़ली बहना योजना की समीक्षा के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति ठीक नहीं आने पर महिला एवं बाल विकास विभाग सहयोग नहीं मिलने के चलते नाराजगी दिखाते हुए आंदोलन रत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका पर्यवेक्षकों, परियोजना अधिकारी के खिलाफ दमनकारी नीति अपनाते हुए सेवा समाप्ती-निलम्बन की कार्यवाही प्रारंभ की गई, जिससे आहत होकर संयुक्त मोर्चा के द्वारा आयुक्त महिला एवं बाल विकास के नाम कलेक्टर बैतूल को ज्ञापन सौंपा गया।
