Betul Samachar: (बैतूल)। नवरात्रि में ऑटो मोबाईल सेक्टर में उछाल आता है, लेकिन इस बार जिले में मंदी देखने मिल रही है। इसके पीछे किसानों की फसल अब तक मंडी में न पहुंचना और बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण नुकसान को बड़ा कारण बताया जा रहा है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद गेंहू कटाई में देरी होने की वजह से उपज लेकर किसान खरीदी केन्द्र एवं मंडी नहीं पहुंचे है। हालांकि कोरोना काल के बाद ऑटो मोबाईल सेक्टर में इस वर्ष थोड़ा सुधार जरुर हुआ है, लेकिन कुछ शोरुम संचालकों को कंपनी से स्टॉक प्राप्त न होने की वजह से भी नवरात्रि में मंदी का सामना करना पड़ रहा है। इधर भूमि संबंधी मामलों की रजिस्ट्री में भी पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कमी है। अधिकारियों की माने तो रजिस्ट्री की स्थिति नवरात्रि में भी सामान्य दिनों की तरह ही है।
हीरो की 550 बाईक बिकने की संभावना
आज सप्तमी है और शहर एवं जिले के शोरुम में दो पहिया वाहन खरीदने ग्राहक पहुंच भी रहे है। जिलेवासियों में ई-बाईक खरीदने भी लोगों की रुचि है। हीरो शोरुम के संचालक मुकेश खण्डेलवाल ने बताया कि नवरात्रि में हीरो की करीब 350 बाईक-स्कूटी बिक चुकी है, उम्मीद है कि रामनवमी तक यह आकड़ा 550 तक पहुंच जाएगा। श्री खण्डेलवाल का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में बाजार में कुछ सुधार है, लेकिन कोरोना काल के दो वर्ष जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के हिसाब से बाजार काफी मंदा है।
होण्डा के पास नहीं है स्टॉक
आदित्य होण्डा शोरुम के संचालक राजेश आहूजा का कहना है कि कंपनी ने करीब डेढ़ महीने से स्टॉक ही नहीं भिजवाया है, जिसकी वजह से होण्डा की गाडिय़ां लेने आ रहे ग्राहकों को लौटना पड़ रहा है। पुराने स्टॉक से कुछ गाडिय़ा जरुर सेल हुई है।
ई बाईक भी बिक्री पिछले वर्ष की तुलना में आधी
हीरो ई बाईक शोरुम के संचालक करण कपूर का कहना है कि जिले में ई बाईक का के्रज बढ़ रहा है, लेकिन नवरात्रि में इस बार पिछले वर्ष की तुलना में ई बाईक खरीदने वालों की संख्या आधी रह गई है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष नवरात्रि में 15 वाहनों की बिक्री हुई थी, जबकि इस बार 8 ही वाहन अब तक बिके है। किसानों की उपज बिकने के बाद ही बाजार में उठाव की संभावना जताई जा रही है।
- Also Read: Betul News Ramotsav program: राम राज्य आज की आवश्यकता, विहिप का रामोत्सव कार्यक्रम संपन्न
रजिस्ट्री को लेकर भी स्थिति सामान्य
नवरात्रि के साथ-साथ वित्तीय वर्ष भी अंत की ओर है, बावजूद इसके भूमि -मकान की रजिस्ट्री में कोई उछाल नहीं आया है। बारिश की वजह से फसल कटाई में होने वाली देरी से यह स्थिति निर्मित होना बताया जा रहा है। नवरात्रि में रजिस्ट्री कराने से चूकने पर उम्मीद की जा रही है कि अगले माह अक्षय तृतीया पर बाजार में बूम भी आएगा और रजिस्ट्री भी अधिक होगी। जिला पंजीयक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यालय में रजिस्ट्री को लेकर स्थिति सामान्य दिनों की तरह ही है।
इनका कहना…
रजिस्ट्री कराने लोग सामान्य दिनों की तरह ही पहुंच रहे है। किसानों की फसल समय पर न कटने से इस बार नवरात्रि में रजिस्ट्री की स्थिति सामान्य है।
दिनेश कौशले,जिला पंजीयक, बैतूल