श्रीमती डोंगरे सहित अनुसूचित वर्ग की विधा सम्पन्न महिलाये हुई सम्मानित
Betul Samachar : (बैतूल)। सोमवार 10 अप्रैल को भाजपा महिला मोर्चा द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह एवं सहभागिता कार्यक्रम अंतर्गत अनुसूचित वर्ग की विधा सम्पन्न महिलाओं सेवानिवृत वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती नर्मदा डोंगरे, आशा खादीकर, प्रमिला मसोदकर, सुमन गुर्जर, मालती नागले, रीता खातरकर, शारदा पाटिल, किरण सातनकर, रेखा गुजरे, ज्योति डेहरिया, सरिता, उमा पण्डागरे सहित अन्य बहनों का स्वागत कर उनके साथ सहभोज सहभागिता की गई।
सम्मानित श्रीमती डोंगरे ने अनुसूचित जाति वर्ग से सम्मानित बहनों की ओर से कुशाभाऊ ठाकरे न्यास म.प्र. के अध्यक्ष व पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, बैतूल हरदा हरसूद के लोकप्रिय सांसद डीडी उइके, पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेमलता कुंभारे, भाजपा जिला महामंत्री सुधाकर पवार, नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रश्मि साहू, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ममता मालवीय, बैतूल विधान सभा विस्तारक केशव उर्मिल, सामाजिक समरसता कार्यक्रम प्रभारी वर्षा खाडे का आत्मीय आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा जैसा सुना था भाजपा एक परिवार है वैसा ही पाया। भाजपा की टीम एक परिवार जैसी संयोजित टीम है। भाजपा परिवार द्वारा हम बहनों को दिया गया सम्मान हमारे लिए हमेशा यादगार स्मरण रहेंगा।