Betul Samachar: (घोड़ाडोंगरी)। घोड़ाडोंगरी तहसील के सारनी के पास जंगल में पेड़ पर बुधवार दोपहर करीब 1 बजे एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जंगल में महुआ बिन रहे बुजुर्ग की नजर युवक पर पड़ी। बुजुर्ग ने आसपास के लोगों को एकत्रित किया और युवक को फांसी के फंदे से उतारा। जिसके बाद परिजनों ने 108 एंबुलेंस की मदद से युवक को गंभीर हालत में घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
घोड़ाडोंगरी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार सारणी के वार्ड क्रमांक 1 निवासी दिलीप विश्वकर्मा ने सारणी के पास जंगल में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। परिजनों ने उसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर इलाज चल रहा है। फिलहाल युवक ने किन कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है।