Betul Road News: (बैतूल)। मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत शहर की चार सडक़ों की खस्ताहाली जल्द दूर होने वाली है। दरअसल नगरपालिका चुनाव के पहले कायाकल्प योजना के तहत इन चारों सडक़ों के लिए सांसद, पूर्व सांसद और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भूमिपूजन किया था। करीब दस माह बाद इन चारों सडक़ों का कायाकल्प योजना के तहत दोबारा निर्माण का काम शुरू हो गया है। मंगलवार को सडक़ों का काम शुरू होने से लोगों को खस्ताहाल सडक़ों से राहत मिलेगी।
नगरपालिका ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत राज्य शासन से पूर्व में चार सडक़ें स्वीकृत कराई थी। पांच साल की गारंटी वाली इन सडक़ों की बखियां समय के पहले ही उखड़ गई। जिस तरह लापरवाही पूर्वक काम किया गया, इससे क्षेत्र के लोग भी नाराज हुए। अधोसंरचना के तहत नगरपालिका ने मुल्ला पेट्रोल पंप से तांगा स्टैंड गंज, मुल्ला पेट्रोल पंप से गेंदा चौक, नेहरू पार्क से मैकनिक चौक तक की सडक़ में नगरपालिका ने दोनों ओर फुटपाथ भी बनाए थे। टूलेन सडक़ से लोगों को काफी सुविधाएं भी मिल रही थी , लेकिन बनाए गए फुटपाथों पर अतिक्रमण की प्रेत छाया अभी तक मंडरा रही है। देखरेख के अभाव में फुटपाथ के साथ सडक़ों की भी बखियां उधडऩे के कारण जन प्रतिनिधियों और नपा के अधिकारी आम लोगों के निशाने पर आ गए थे, लेकिन शासन की कायाकल्प योजना के तहत खस्ताहाल सडक़ों की मरम्मत का रास्ता खुल गया।
तीन करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प (Betul Road News)
नगरपालिका की माने तो शहर की चार प्रमुख डिवाइडर युक्त सडक़ों की कायाकल्प के लिए लगभग तीन करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। जवाहर वार्ड में सडक़े लिए करीब दस माह पहले भूमिपूजन किया जा चुका है। तीन करोड़ की लागत से शहर के प्रमुख चार मार्गों में एक लेयर डामर डाला जाएगा। हालांकि एक लेयर डामर से सडक़ कितनी मजबूत होगी, यह नगरपालिका के तकनीकी जानकार ही जाने, लेकिन सडक़ बनने से लोगों को फौरी तौर पर राहत मिल जाएगी। यह सडक़ घोड़ाडोंगरी की बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा निर्मित की जा रही हे।
जानलेवा गड्ढों और हिचकोले से मिलेगी राहत (Betul Road News)
मुख्यमंत्री अधोसंरचना की सडक़ों के बुरे हाल और निकल आए गड्ढों से खुद नपा परेशान हो चुकी है। दरअसल गारंटी खत्म होने के बाद नपा कई मर्तबा मरम्मत का काम चुकी थी, लेकिन गड्ढें फिर उभर जाते थे। खासकर मुल्ला पेट्रोल पंप से तांगा स्टैंड, कारगिल चौक से गेंदा चौक के बीच गड्ढों की भरमार से राहगीर और वाहन चालक खुद परेशान हो गए। कायाकल्प योजना के तहत मंगलवार से सडक़ों का काम शुरू होने के बाद वाहन चालकों की मुसीबत कम हो जाएगी। एक माह में अधोसंरचना की सभी सडक़ों की स्थिति पूर्व की तरह होने की संभवना है।
इनका कहना..
मुख्यमंत्री अधोसंरचना शहर की चार प्रमुख सडक़ों का कायाकल्प योजना के तहत डामरीकरण शुरू हो गया है। तीन करोड़ की लागत से बनने वाली सडक़ों का डामरीकरण एक माह में पूरा हो जाएगा।
– अक्षत बुंदेला, सीएमओ बैतूल