Betul Road College: (बैतूल)। मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत कॉलेज से मस्जिद चौक तक करीब दो करोड़ की लागत से बनने वाली टू लेन सड़क के लिए लंबी जद्दोजहद के बाद आखिर काम शुरू हो गया है। ठेकेदार को नगरपालिका ने ब्लैक लिस्टेड करने की चेतावनी दी थी, इसके बाद काम को गति मिली है। चार दिन पहले से कॉलेज मार्ग से ठेकेदार ने सड़क निर्माण शुरू किया। हालांकि अभी पेड़ों की कटाई और केबल हटाने का काम शुरू है। कुल 15 मीटर बनने वाली सड़क में दोनों ओर फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा, इसलिए दाहिनी तरफ कालेज के सामने लगने वाले अतिक्रमण को भी हटाने के बाद यह काम शुरू होगा। इससे यहा अतिक्रमण दुकान लगाने वालों को राहत मिलने के आसार नहीं है।
करीब दो वर्ष पहले नगरपालिका ने मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत कॉलेज से मस्जिद चौक और दादाजी की कुटी से हमलापुर तक सड़क बनाने का प्लान बनाया था। कछुआ रफ्तार से दोनों सड़कों की फाइलें आगे बढ़ी तो ठेकेदार ने कई कारण बताकर दोनों सड़कों का काम शुरू नहीं किया। इसके बाद खंजनपुर मार्ग पर पोल शिफ्टिंग और लोगों के अतिक्रमण एवं कॉलेज मार्ग पर बड़े पेड़ों के अलावा पोल- ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग से काम में लंबे समय खींच गया। इसी वजह टेंडर होने के दो वर्ष बाद इन कामों को रफ्तार नहीं मिल सकी। पिछले दिनों सीएमओ ने दोनों काम का जिम्मा संभालने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड की चेतावनी दी थी, इसलिए पहले दादाजी कुटी वाले मार्ग का निर्माण पूरा कर दिया गया है। यह काम पूरा होते ही चार दिन पहले ठेकेदार ने जेएच कॉलेज से सड़क बनाने का काम शुरू किया।
पेड़ों के ठूंठ, केबल हटाना बड़ी चुनौती (Betul Road College)
ठेकेदार ने कॉलेज चौराह से खुदाई करने के बाद मुरम डालकर इसे समतल करना शुरू किया, लेकिन कॉलेज से आगे तक कुछ पेड़ो की कटाई नहीं की गई थी। विशालकाय नीलगिरी के पेड़ों को काटा जा रहा है। पूर्व में काटे गए पेड़ों के ठूंठ को भी डिवाइडर युक्त सड़क बनाने के लिए समतल किया जा रहा है। इसके लिए मशीनों का सहारा ठेकेदार द्वारा लिया जा रहा है। एलआईसी आफिस से लेकर आगे तक इस मार्ग पर विभिन्न कंपनियों के अंडरग्राउंड केबल भी डले हुए हैं। कंपनियों को नगरपालिका ने सूचना दी है। इसके बाद वे धीरे-धीरे केबल को स्थानांतरित कर रही है। यदि भविष्य में केबल कटे तो बीच सड़क को खोदने की नौबत न आए। इसकी वजह सारा काम विधिवत किया जा रहा है ताकि भविष्य में किसी तरह की आर्थिक परेशानी से नगरपालिका को जूझना न पड़े।
ऐसे रहेगी सड़क की स्थिति
नगरपालिका के अधिकारियों की माने तो कॉलेज से मस्जिद चौक तक बनने वाली सड़क लगभग 15-19 मीटर चौड़ी बनाई जाएगी। सड़क के बीच में डिवाडर लगाए जाकर 7.5 मीटर का हिस्सा दोनों ओर निर्मित किया जाएगा। डिवाइडर में सेंट्रल पोल लगाने के बाद शाम ढहलते ही दूधिया रोशनी से नहाने लगेगी। अन्य सड़कों की अपेक्षा नगरपालिका इस सड़क को सर्वे सुविधायुक्त बनाने का प्रयास कर रही है। नगरपालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर खुद अधिकारियों से सड़क की मानीटरिंग करा रही है, ताकि काम गुणवत्ता पूर्वक हो सके।
दाहिनी तरफ भी बनेंगे फुटपाथ, समेटना होगा दुकानें
कॉलेज से मस्जिद चौक तक बनने वाली कुल 19 मीटर की सड़क के लिए नगरपालिका मार्किंग करेगी। वैसे कॉलेज गेट की ओर से जाने वाले मार्ग पर नगरपालिका ने काम शुरू किया। इससे सामने की ओर अतिक्रमण कर गुमठियां लगाने वालों में चर्चा है कि उन्हें राहत मिल गई, लेकिन नगरपालिका की प्लानिंग के अनुसार दो मीटर का फुटपाथ बनाने के पहले पूरे अतिक्रमण को सड़क के किनारे से हटाया जाएगा, ताकि दुर्घटना और वाहनों की पार्किंग फुटपाथ पर न रहे। कुल मिलाकर दोनों ओर के अतिक्रमण हटाने के बाद ही नगरपालिका काम करेगी।
इनका कहना….
कॉलेज से मस्जिद चौक तक की सड़क के लिए मार्किंग की जा रही है। फुटपाथ बनाए जाने के बाद भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। भविष्य में दुर्घटना और वाहनों चालकों को परेशानी न हो, इस बात का ध्यान रखा जाएगा।
अक्षत बुंदेला, सीएमओ नपा बैतूल।