
Betul Railway 3rd Line:बैतूल। इटारसी से नागपुर के बीच में बनने वाली तीसरी रेलवे लाइन का काम धीमी गति से चल रहा है, लेकिन अब इसके काम में तेजी आती दिखाई दे रही है। हालांकि यह प्रोजेक्ट 2022 तक पूरा किया जाना था, परन्तु बजट के चलते काम आरंभ नहीं हो सका था। अब एक बार फिर से थर्ड लाइन काम गति पकड़ते हुए दिखाई दे रहा है। वैतूल के रामनगर की ओर से रेलवे तीसरी लाइन (Betul Railway 3rd Line) के लिए काम करते दिखाई दे रही है, इससे संभावना है कि तीसरी लाइन बिछने का काम जल्दी हो जाएगा।
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बैतूल के रामनगर क्षेत्र की ओर तीसरी लाइन को लेकर सर्वे किया है। इटारसी से नागपुर के बीच में 280 किलोमीटर रेलवे लाइन 2,326 करोड़ की लागत से तीसरी लाइन का निर्माण कार्य होना है। इस लाइन के निर्माण के लिए सरकार की ओर से 2015 में स्वीकृति प्रदान की गई, इसके बाद से ही इसका काम आरंभ होने का इंतजार था।
Read Also: Pandit Pradeep Mishra Katha Betul: सतमार्ग और पुण्य की ओर बढ़ने के लिए सबको मौका मिलता हैं- पंडित मिश्रा, छटवें दिन की कथा में उमड़ा शिवभक्तों का रैला
पार्ट पार्ट में चल रहा है निर्माण कार्य
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि तीसरी लाइन बिछाने (Betul Railway 3rd Line) का काम रेलवे की ओर से पार्ट पार्ट में किया जा रहा है। चिचंडा से तिगांव के बीच में 13 किलोमीटर रेलवे लाइन बिछाने का काम करीब 2 वर्ष से चल रहा है, वहीं धाराखोह से मरामझिरी स्टेशन के बीच में 17 किलोमीटर तक रेल लाइन बिछाने का काम भी चल रहा है। अब मरामझिरी से बैतूल की ओर रामनगर की ओर से तीसरी लाइन बिछाई जाने को लेकर कार्य आरंभ हो रहा है।
घाट सेक्शन ने बढ़ाई मुसीबत
रेलवे सूत्र बताते है कि इटारसी- बैतूल के बीच मरामझिरी और धाराखोह स्टेशन मध्य घाट सेक्शन होने के कारण तीसरी लाइन (Betul Railway 3rd Line) के लिए बड़ी बाधा आ रही है। अप- डाउन मार्ग पर सुरंग से ट्रेन पहाड़ी से निकलती है। तीसरी लाइन के लिए भी सुरंग बनाकर पटरी बिछाई जाएगी, इसलिए काम मे विलंब हो रहा है। बैतूल में रामनगर की ओर से ही तीसरी लाइन निकाली जा सकेगी।
यहां देखें पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण में भक्तों का महाकुंभ
Latest News
- Suji Malpua Recipe : चैत्र नवरात्रि के अष्टमी के दिन बनाएं, माता का प्रिय भोग मालपुआ
- Intresting GK Question: एक हरे घर में सफेद घर और सफेद घर में लाल घर और लाल घर में है पानी और पानी में तैरते छोटे बच्चे, तो बताओ उसका नाम क्या है?
- Funny Jokes in Hindi : पप्पू – अपने दोस्त पिंकू के साथ डिनर करने के लिए बैठा, तभी अचानक से पिंकू की रोटी के ऊपर से चूहा गुजर गया…पढ़े मजेदार जोक्स
- Inspirational Quotes : जिसने साथ दिया उसका साथ दो, परंतु जिसने त्याग दिया उसे तुम भी त्याग दो…
- Ladli Behna Yojana : सर्वर ठप फिर भी लाड़ली बहना के क्रियान्वयन में टॉप-10 में बैतूल